संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री ५ मन्दिर समिति में धर्मानंद सेमवाल अध्यक्ष व सुरेश सेमवाल को दुबारा सचिव पद के लिए चुना गया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में श्री ५मंदिर समिति  का चुनाव सम्पन्न जिसमे  अध्यक्ष पद पर धर्मानंद सेमवाल व सचिव पद पर सुरेश सेमवाल को चुना गया।  चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार भटवाड़ी की अध्यक्षता में गंगोत्री मन्दिर समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल उपाध्यक्ष अनुज सेमवाल कोषाध्यक्ष सुशील सेमवाल सचिव सुरेश सेमवाल और सहसचिव जय कृष्ण सेमवाल सदस्य के तौर पर चंडी प्रसाद सेमवाल,, सतीश सेमवाल, अभिषेक सेमवाल, संतोष सेमवाल, प्रेमदेव सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, सुनील सेमवाल को सर्वसम्मति से चुना गया है। इनका कार्यकाल केवल तीन वर्षो के लिए होगा। सुरेश सेमवाल विगत 15 वर्षों से मन्दिर समिति के विभिन्न पदों पर लगातार चुने गए थे इस बार भी दुबारा सचिव पद पर चुने गए है। 

मोरी पुलिस ने 5.05 ग्राम स्मैक के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में नशे के कारोबार की जड़े अब छोटे छोटे कस्बों तक फैल चुकी है जो युवा पीढ़ी को अपने चपेट ने रही है।          ताज़ा मामला मोरी तहसील का प्रकाश में आया है। जहां पर मोरी पुलिस ने थानाध्यक्ष मोरी रणबीर चौहान के नेतृत्व में बिट्टू सिंह पुत्र रामलाल निवासी भीतरी थाना मोरी के  एक युवक को 5.05 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 2 लाख रु)  के साथ गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ  एनडीपीसी एकट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दीया है। 

जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की मद से बहुरेंगे जिले के विद्यालयों के दिन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :   खनिज न्यास की मद से स्वीकृत तैंतीस लाख बीस हजार रूपये की धनराशि से जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के संपर्क मार्ग एवं आंतरिक सड़कों की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है। विद्यालयों को सुदृढ बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने के द्वारा आज फिर से जिले के 117 विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था तथा राजीव गॉंधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में पढने वाले छात्रों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था हेतु न्यास की मद से बासठ लाख अड़तीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए जिले के सरकारी विद्यालयों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने न्यास की मद से कुछ समय पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी-पुरोला को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग एवं विद्यालय परिसर की आंतरिक सड़कों को सुधारने एवं संवारने के लिए तैंतीस लाख बीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की थी। इस धनराशि से...

हिन्दू संगठनों को मिला उत्तरकाशी जिले के अलग अलग व्यापार मंडल का समर्थन ,लाठीचार्ज की निंदा कर पूरे दिन रखे प्रतिष्ठान बन्द

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गत दिवस हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के आवहवान पर शुक्रवार को जिले के भटवाड़ी,डुंडा, जोधियाडा यमुना घाटीआदि विभिन्न व्यापार मंडल ने लाठीचार्ज की घोर निन्दा कर अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द करे अपना समर्थन दिया है। गत दिवस हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग उत्तरकाशी शहर में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए इसको ध्वस्त करने की मांग को लेकर रैली निकाल रहे थे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सिंगल तिराह पर बेरिकेटिंग कर विश्वनाथ मन्दिर की तरफ किया  पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लगभग दो घंटे तक चले बबाल के दौरान बरुणावत पहाड़ी की तरफ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई जिससे अफरा तफरी मच गई पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी है जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था जिसके चलते पुलिस को धारा 163 लागू करनी पड़ी। क्या बोले एसपी   उत्तरकाशी गत दिवस उत्तरकाशी में सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान उनके द्वारा ...

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी में हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने शहर में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन से इसे धवस्थ करने की मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली रैली में सैकड़ों की संख्या में सनातनियों ने प्रतिभाग किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी हिन्दू संगठन के लोग हनुमान चोक में एकत्रित हुए यहां पर जन सभा कर विभिन्न लोगो ने अपने अपने विचार रखे इसके पश्चात जुलूस की सकल  में मुख्य बाजार , बस अड्डे से भटवाड़ी रोड से होते हुए कलस्ट्रेट परिसर के लिए जाने लगे भटवाड़ी रोड पर  पुलिस प्रशाशन ने रैली को विश्वनाथ की तरफ डाईवर्ट कर दिया जिस कारण हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस के साथ हल्की नोक झोंक हुई पुलिस के काफी मनाने पर भी नहीं माने कलस्ट्रेट परिसर जाने पर अडे रहे दो घंटे तक सड़क जाम रही।  हिन्दू कार्यकर्ता डीएम और एसपी के साथ वार्ता को लेकर अड़े रहे जब काफी देर तक डीएम और एसपी नहीं पहुंचे तो हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की तथा पत्थराव किया जिसके लिए पुलिस को लाठी चार्ज कर हलक...

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आईजीआरए (IGRA) परीक्षण का शुभारम्भ ,वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत IGRA परीक्षण का शुभारम्भ हुआ। सीएमओ डॉ बीएस रावत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेकर जॉच शुरू करेगा।         आपको वतादे भारत सरकार द्वारा टी बी रोग को देश से पूर्णतः समाप्त करने के लिए वर्ष 2025 तक लक्ष्य रखा गया है।        क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत  जनपद में बलगम धनात्मक क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का IGRA परीक्षण किया जाएगा। जिससे टी बी रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की टी बी की जांच की जाएगी। यदि कोई भी टी बी रोगी के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति उक्त जांच में टी बी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका टी बी प्रिवेंटिव इलाज शुरू कर दिया जाएगा जिससे क्षय रोग को प्रसार माध्यम से कम किया जा सकेगा।  द सीएमओ ने  बताया  कि जिले के सभी ब्लॉक में टी बी रोगियों के स...

गंगोत्री धाम में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन

चित्र
संजय सेमवाल गंगोत्री धाम :   विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में मंगलवार को गंगोत्री धाम में व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने सर्व सम्मति से नई व्यापार मंडल कार्यकारिणी का गठन किया।  जिसमे अध्यक्ष पद पर इंद्रदेव सेमवाल,सचिव अनुज सेमवाल, शह सचिव विकास सेमवाल ,उपाध्यक्ष गणेश,कोषाध्यक्ष धनेश सेमवाल,महामंत्री राजेश सेमवाल,मीडिया प्रभारी डॉ सत्येन्द्र सेमवाल, आजय सेमवाल,सलाहकार नरेश सेमवाल,मज़ा सचिव सुशील रतूड़ी,स्योजल पद पर विजय राणा व विजय रमोला को मनोनित किया गया। 

सरकार के द्वारा मदरसों में वैकल्पिक विषय संस्कृत पड़ाए जाने को लेकर धर्माचार्य डॉ कुलानन्द रतूड़ी ने किया विरोध

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक अन्तर्गत रैथल गांव के सेवा निवृत शिक्षक व धर्माचार्य डॉ  कुलानन्द रतूड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के नाम सन्देश दिया है। उन्होंने कहा है  कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मदरसों में वैकल्पिक शिक्षा के रूप में संस्कृत पढ़ाने के निर्णय से मैं व्यक्तिगत रूप से असहमत हूं। मेरा मानना है कि सरकार का मुख्य कार्य व्यवस्थाएं चलाना है, न कि किसी धर्म या आस्था पर अपनी नीतियां थोपना। किसी भी बड़े निर्णय से पहले समाज के बुद्धिजीवियों और आम जनता की राय लेना आवश्यक है।       सरकारों का काम धर्म या जाति आधारित व्यवस्थाओं में अनावश्यक हस्तक्षेप करना नहीं है। यदि किसी धर्म या संप्रदाय की कोई प्रथा जनहित में नहीं है, तो उसे बदलने की प्रक्रिया भी न्यायपूर्ण और विचार-विमर्श के आधार पर होनी चाहिए। अन्यथा, ऐसे फैसलों का विरोध स्वाभाविक है। हाल ही में सरकार द्वारा मदरसा एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव आया है, जिसका मदरसों से जुड़े लोग एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी निर्णय का विरोध ...