श्री ५ मन्दिर समिति में धर्मानंद सेमवाल अध्यक्ष व सुरेश सेमवाल को दुबारा सचिव पद के लिए चुना गया
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में श्री ५मंदिर समिति का चुनाव सम्पन्न जिसमे अध्यक्ष पद पर धर्मानंद सेमवाल व सचिव पद पर सुरेश सेमवाल को चुना गया। चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार भटवाड़ी की अध्यक्षता में गंगोत्री मन्दिर समिति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल उपाध्यक्ष अनुज सेमवाल कोषाध्यक्ष सुशील सेमवाल सचिव सुरेश सेमवाल और सहसचिव जय कृष्ण सेमवाल सदस्य के तौर पर चंडी प्रसाद सेमवाल,, सतीश सेमवाल, अभिषेक सेमवाल, संतोष सेमवाल, प्रेमदेव सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, सुनील सेमवाल को सर्वसम्मति से चुना गया है। इनका कार्यकाल केवल तीन वर्षो के लिए होगा। सुरेश सेमवाल विगत 15 वर्षों से मन्दिर समिति के विभिन्न पदों पर लगातार चुने गए थे इस बार भी दुबारा सचिव पद पर चुने गए है।