न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुंभ का आगाज अंडर 14 व 17 वर्षीय बालक, बालिकाएं करेंगी प्रतिभाग
राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी/उत्तरकाशी : अटल उत्कृष्ट श०बि०शा० रा०इ० का० भटवाड़ी में शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुंभ का शुभारम्भ हुआ जिसमें न्याय पंचायत बंद्राणी के अन्तर्गत पड़ने वाले 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
खेल महा कुंभ 2024-25 में अंडर 14 वर्ष व अंडर 17 वर्ष के बालक बालिक्यें प्रतिभाग करेंगे जिसमे बॉलीबॉल , खो खो , कबड्डी , एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाएगी यह महा कुंभ दो दिनों तक चलेगा।
खेल महा कुंभ के उदघाटन के दौरान प्रधानाचार्य बलबीर शाह,पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष कुशला रतूड़ी,एसएमसी अध्यक्ष सुनीता रावत,जगमोहन केंतुरा,जगर अली,महेश उनियाल,शूरवीरर लाल,संजय कुमार,मानेंद्र भंडारी,सूरत सिंह,दिनेश चौहान,राजेश रावत,शिवेंद्र,सोबनपाल ,कन्हैया सेमवाल,राजेन्द् भट्ट,विजयपाल,अजय नौटियाल के आलावा नरसिंग अधिकारी संजना रावत मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें