मोरी पुलिस ने 5.05 ग्राम स्मैक के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में नशे के कारोबार की जड़े अब छोटे छोटे कस्बों तक फैल चुकी है जो युवा पीढ़ी को अपने चपेट ने रही है। 
        ताज़ा मामला मोरी तहसील का प्रकाश में आया है। जहां पर मोरी पुलिस ने थानाध्यक्ष मोरी रणबीर चौहान के नेतृत्व में बिट्टू सिंह पुत्र रामलाल निवासी भीतरी थाना मोरी के  एक युवक को 5.05 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 2 लाख रु)  के साथ गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ  एनडीपीसी एकट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दीया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार