मुद्दा : शासन स्तर पर फाइलों में ही दब कर रह गया भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण का मामला

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : भटवाड़ी तहसील का नव निर्मित  भवन का मामला शासन स्तर पर फाइलों में ही दब कर रह गया है। जबकि पुरानी तहसील वर्ष 2010 की आपदा के चलते भू धसव की जद में आ गई थी वर्तमान में एनटीपीसी के टीन सेड में संचालित हो रही है भटवाड़ी तहसील भटवाड़ी क्षेत्र के लोग तहसील भवन निर्माण को बाट जोह जोह कर थक गए है किन्तु आभी तक ना उम्मीद ही हाथ लगी है।
        आपको ब्तादे चीन सीमा से लगी भटवाड़ी तहसील की नीव वर्ष 1960 में रखी गई थी ताकि क्षेत्र के लोगो को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय का रुख न करना पड़े सभी सुविधाए तहसील में ही मुहैया हो सके। वर्ष 2010 की आपदा के दौरान भू धसाव की जद में आए तहसील भवन को आज 14 वर्ष बीत जाने पर भी तहसील का अपना भवन नहीं बन पाया है। लंबे समय से तहसील भवन का मामला शासन की फाइलों में धूल फांक रहा है। वर्तमान विधायक सुरेश चौहान के आलावा भाजपा के कई बड़े  नेताओ ने भटवाड़ी तहसील के नव निर्मित भवन के लिए पैसा स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया किंतु आजतक मामला लंबित है।
पुरानी तहसील भटवाड़ी फाइल फोटो
वहीं जब मामले को लेकर वर्तमान विधायक सुरेश चौहान के मोबाइल नंबर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया या तो वर्तमान विधायक राजकीय कार्यों में व्यत रहे होंगे या फिर जवाब देही से बचना चाहते है दोनों ही बातो का जवाब। वर्तमान विधायक के पास है। 
 दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के ई ई अमनदीप राणा को पूछा तो उन्होंने बताया कि विभाग ने  1करोड़ 94 लाख का स्टीमेट शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था जो कि आभी तक शासन स्तर पर ही लंबित है जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलती है विभाग भवन निर्माण की कारवाही को अमल में लाएगा। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ