हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल
तय कार्यक्रम के अनुसार सभी हिन्दू संगठन के लोग हनुमान चोक में एकत्रित हुए यहां पर जन सभा कर विभिन्न लोगो ने अपने अपने विचार रखे इसके पश्चात जुलूस की सकल में मुख्य बाजार , बस अड्डे से भटवाड़ी रोड से होते हुए कलस्ट्रेट परिसर के लिए जाने लगे भटवाड़ी रोड पर पुलिस प्रशाशन ने रैली को विश्वनाथ की तरफ डाईवर्ट कर दिया जिस कारण हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस के साथ हल्की नोक झोंक हुई पुलिस के काफी मनाने पर भी नहीं माने कलस्ट्रेट परिसर जाने पर अडे रहे दो घंटे तक सड़क जाम रही। हिन्दू कार्यकर्ता डीएम और एसपी के साथ वार्ता को लेकर अड़े रहे जब काफी देर तक डीएम और एसपी नहीं पहुंचे तो हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की तथा पत्थराव किया जिसके लिए पुलिस को लाठी चार्ज कर हलका बल प्रयोग करना पड़ा ।
हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी में रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए है।
स्वामी भारती को पत्थरबाजी में ज़्यादा चोट आने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है।पत्थरबाजी भटवाड़ी रोड में घटना स्थल पर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबु किया बैरिकेटिंग तोड़ने में हिन्दू सगठन के लोग कामयाब हुए समाचार लिखे जाने तक कलस्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारबाजी कर अपने गुस्से का इजहार कर रहे है। वर्तमान समय में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें