हिन्दू संगठनों को मिला उत्तरकाशी जिले के अलग अलग व्यापार मंडल का समर्थन ,लाठीचार्ज की निंदा कर पूरे दिन रखे प्रतिष्ठान बन्द

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गत दिवस हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के आवहवान पर शुक्रवार को जिले के भटवाड़ी,डुंडा, जोधियाडा यमुना घाटीआदि विभिन्न व्यापार मंडल ने लाठीचार्ज की घोर निन्दा कर अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द करे अपना समर्थन दिया है।
गत दिवस हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग उत्तरकाशी शहर में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए इसको ध्वस्त करने की मांग को लेकर रैली निकाल रहे थे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सिंगल तिराह पर बेरिकेटिंग कर विश्वनाथ मन्दिर की तरफ किया  पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लगभग दो घंटे तक चले बबाल के दौरान बरुणावत पहाड़ी की तरफ से अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई जिससे अफरा तफरी मच गई पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी है जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया था जिसके चलते पुलिस को धारा 163 लागू करनी पड़ी।
क्या बोले एसपी उत्तरकाशी

गत दिवस उत्तरकाशी में सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान उनके द्वारा निर्धारित रूट का प्रयोग न करते हुए बैरिकेटिंग्स पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ द्वारा पथराव करने में 08 पुलिस कर्मी एवं कुछ प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। देर सायं को जिला प्रशासन द्वारा शहर में धारा 163 BNSS लागू कर दी गई है। स्थिति अब पूर्णतः सामान्य है, कृपया कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। 
एसपी उत्तरकाशी ने जिले के लोगो से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है तथा स्कत लहजे मेहिदायत देते हुए कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

आखिर कौन थे ये पत्थरबाज पूरे दिन गर्म रहा चर्चाओं का बाजार
गत दिवस बरुणावत पहाड़ी  से पुलिस व प्रदर्शनकारियों पर हुए पत्थराव ने उत्तरकाशी शहर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया था शुक्रवार को हर किसी के जहन में केवल एक ही सवल है कि आखिर किसने की पत्थरबाजी? हिन्दू संगठन से जुड़े अधिकतर लोगो के बयान है कि पत्थरबाजी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने की है। पुलिस पत्थरबाजी करने वालो की जांच करने में जुटी है कब तक इसका खुलासा कर पाती है ये तो आने वाला समय ही बताएग
 फिलहाल पत्थरबाजी करने वालो का रहस्य बरकरार है जिसके चलते शहर के हर चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 
उत्तरकाशी शहर , जोशियाडा में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द रहे जिसका असर पूरे दिन देखने को मिला वहीं दूसरी ओर शहर में पुलिस चप्पे चप्पे में तैनात रही जिससे शांति व्यवस्था बनी रही। वहीं दूसरी ओर आज उत्तरकाशी में नमाज भी नहीं अदा हो पाई है मस्जिद की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार