राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आईजीआरए (IGRA) परीक्षण का शुभारम्भ ,वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत IGRA परीक्षण का शुभारम्भ हुआ। सीएमओ डॉ बीएस रावत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के सैंपल लेकर जॉच शुरू करेगा।
आपको वतादे भारत सरकार द्वारा टी बी रोग को देश से पूर्णतः समाप्त करने के लिए वर्ष 2025 तक लक्ष्य रखा गया है।
क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में बलगम धनात्मक क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का IGRA परीक्षण किया जाएगा। जिससे टी बी रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की टी बी की जांच की जाएगी। यदि कोई भी टी बी रोगी के संपर्क में रहने वाला व्यक्ति उक्त जांच में टी बी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका टी बी प्रिवेंटिव इलाज शुरू कर दिया जाएगा जिससे क्षय रोग को प्रसार माध्यम से कम किया जा सकेगा। द सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में टी बी रोगियों के संपर्क में रहने वाले सभी व्यक्तियों का IGRA परीक्षण किया जाएगा।
कार्यक्रम के मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0एस0पांगती, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 कुलबीर राणा, अजय बिष्ट, रघुबीर कण्डारी, कमल भण्डारी, नवीन नौटियाल, अनिल बिष्ट, दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें