संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी जिले को मिली 19 वी पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस सरिता डोबाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में नई पुलिस कप्तान के रूप में सरिता डोबल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। 2005 बेच की आईपीएस अधिकारी सरिता डोबाल उत्तराखंड राज्य गठन के बाद उत्तरकाशी जिले को पहली महिला आईपीएस के रूम में मिली हे।             पदभार ग्रहण करने से पहले आईपीएस सरिता डोबाल ने जिले के प्रसिद्ध विश्वनाथ व शक्ति मन्दिर के दर्शन व पूजा अर्चना की । इसके पश्चात पुलिस कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था व विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से लिए सुझाव

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में प्रस्तावित हीना-नेताला बाईपास का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया और संबंधित हितधारकों की राय भी जानी।  चारधाम सड़क परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में तेखला पुल से हीना तक प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन स्तर पर  दर्ज कराई गई आपत्तियों को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर वस्तुस्थिति की पड़ताल करने के लिए सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय आज यहां पहॅुचे थे। सचिव ने सीमा सड़क संगठन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला से होते हुए हीना तक का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तावित बाईपास एवं वर्तमान सड़क की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। सचिव ने इस क्षेत्र में सक्रिय भूस्खलन क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया और इनके...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :।  राजकीय स्नातकोत्तर महा विधालय उत्तरकाशी में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें औद्योगिक  संस्थान उत्तरकाशी के ने प्रतिभाग किया। जिसमे 100 मीटर दौड़,लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसका शुभारम्भ प्राचार्य प्रभात  कुमार ने किया।      खेल प्रभारी पंकज नेगी,खेल प्रभारी कपिल नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा        इस अवसर पर  अमरदीप ,श्रद्धा परमार,अम्बिका घलवान, बिमला शर्मा,रजनी पंवार,नवल,ज्योति, प्रियंका व्यास, रेखा,प्रीति चौहान,धीरज बहुगुणा , सुभास पाल आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी आयोजित ,गोष्ठी में जिले के किसी जिम्मेदार अधिकारी के न रहने पर पत्रकारों हुए नाराज, बताया प्रेस का अपमान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में प्रेस की बदलती प्रकृति पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संपादक गढ़ रैबार सुरेंद्र भट्ट ने की। इस वर्ष की थीम changing Nature of Press पर गोष्ठी में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। गोष्ठी में गंगोत्री मेंल के संपादक राजेश रतूड़ी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का मूल स्वरुप में परिवर्तन हो रहा है। आज पत्रकारिता का व्यवसायीकरण एक विकृत रूप ले चुका है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चार स्तंभों में महत्वपूर्ण स्तंभ है पत्रकारिता का बदलता यह स्वरूप गंभीर एवं सोचनीय विषय है।          जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष बलबीर परमार द्वारा कहा कि आज पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के कारण ही पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां पहले सड़के नहीं हुआ करती थी आज पहाड़ों के उन क्षेत्रों में सड़के पहुंची थी पत्रकारिता की मजबूती है जिससे उन क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध हुई है।  वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र...

सीडीओ इस एल सेमवाल को गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गड़ रैबार समाचार पत्र के संपादक, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुरेन्द्र भट्ट ने सीडीओ इस एल सेमवाल से ओपचारिक मुलाकt कर उन्हें गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया।       गड़ रैबार समाचार पत्र के कुशलता पूर्वक 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती अंज के रूप में एक ग्रन्थ के रूप में पत्रिका की रचना की जिसका विमोचन देहरादून में हुआ था जिसमे उन्होंने समूचे उत्तराखंड के रीतिरिवाज,संस्कृति,कहावते,उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोगो का वर्णन तथा अनेक लेखकों पर लेख  लिखे हे।        सीडीओ श्री सेमवाल का उत्तरकाशी आगमन पर उन्होंने स्वागत किया है तथा जिले  के विकास को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा की है।

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  कपिल मुनि जनकल्याण समिति के नेतृत्व में मातली गांव के एक शिश्ट मंडल ने डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट से मुलाकात कर मातली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने की मांग की है तथा रोकथाम को लेकर सुझाव भी दिए। मातली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि "राजमार्ग मातली गांव के लिए विकास के बजाय अभिशाप बनता जा रहा है। तेज गति से चल रहे वाहनों से आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसकी चपेट में  नोजवान, बच्चे ,महिलाएं एवं बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। दुर्घटनाओं के कारण कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। हाल ही में 10 नवम्बर को गांव का एक बुजुर्ग  फुटपाथ पर चल रहा था अचानक तेज रफ्तार से आई मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी पूर्व में भी इसी तरह की कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।  राजमार्ग के बनने से अब तक लगभग 2 वर्ष की अवधि में ही मातली क्षेत्र में 22 छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाए ही चुकी है जिन्हें रोकना परम आवश्यक हो गया है रोकथाम को लेकर ग्रामीणों ने कुछ सुझाव न दिए...

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  हिटाणू गांव के ग्रामीण अपने क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर का लम्बे समय से विरोध करते आ रहे है जिको लेकर  भूतत्व एवं खनिज निदेशालय सहित विभिन्न जगहों पर ग्रामीण अपनी आपती दर्ज करा चुके है बावजूद इसके कि प्रशासन ग्रामीणों को नजर अंदाज कर हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को नहीं हटा रहा है जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा बुधवार को गांव की महिला व पुरुष उत्तरकाशी के कल्कट्रेट परिसर में पहुंचे जहा पर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया है।        हीटाणू गांव के ग्रामीण  गंगा वेली विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कल्कट्रेट परिसर पहुंचे जहा पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर क्षेत्र से हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के प्लांट लगने से पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा हे क्षेत्र में कई वन्य जीव विलुप्त हो रहे है तथा क्षेत्र की उपजाऊ भूमि का न नष्ट होना,पेय जल स्रोतों का सुख जाना आदि कई स्...

20 नवम्बर से बड़ेथी चिन्यालीसौड़ में आयोजित होगा "भारतीय संविधान ज्ञान सप्ताह यज्ञ एवम् सर्वधर्म भारतीय संविधान साप्ताहिक जागरूकता सम्मेलन"

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गंगा 24 एकाप्रेस एजुकेशन एंड रिसर्च एकेडमी के तत्वावधान में आनेवाली 20 नवम्बर से बड़ेथी चिन्यालीसौड़ में "भारतीय संविधान ज्ञान सप्ताह यज्ञ एवम् सर्वधर्म भारतीय संविधान साप्ताहिक जागरूकता सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन 26 वर्षीय 64 सेमी लंबी दिव्यांग कु० प्रियंका के हाथो से किया जाएगा। ज्ञान यज्ञ v सम्मेलन समापन स्मविधान दिवस 26 नवम्बर को समाप्त होगा जानकारी संस्था के अध्यक्ष प० महेश बहुगुणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।           उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर संस्था के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है। उनके द्वारा भारतीय संविधान को लेकर इस ज्ञान यज्ञ और सम्मेलन करवाने के पीछे आम जन मानस के बीच भारतीय संविधान के सभी पहलुओं को पहुंचाना है  और साथ ही साथ में हम सभी भारतीयों को अथवा देश को चलाने को लेकर कार्य पालिका,विधायिका व न्याय पालिका को तमाम शक्तिया प्रदान है इन सभी बातों की जानकारी देना हे। उनका कहना है जिस प्रकार हमारे देश में विभिन्न धर्मो के अलग अलग ग्रन्थ हे उसी प्रकार भारती...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में किया प्रतिभाग

चित्र
- मुख्यमंत्री ने मेले में जुटे ग्रामीणों के साथ पारंपरिक लोक नृत्य में भी थिरके मुख्यमंत्री ने यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के आयोजन के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि देने सहित अनेक घोषणाएं की राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी, : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के डामटा में आयोजित यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के आयोजन के लिए पांच लाख रूपये की धनराशि देने के साथ ही मुगरसंती पट्टी के पैंसठ गांव के आराध्य रूद्रेश्वर महाराज के डांडा देवराणा मेला को राजकीय मेले के कैलेण्डर में सम्मिलित करने और टीकरा टॉप में खेल मैदान व हेलीपैड का निर्माण कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डामटा क्षेत्र में पॉलीटेक्नीक संस्थान की आवश्यकता का आकलन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।            मुख्यमंत्री श्री  धामी मग्लवार को यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग करने डामटा पहॅुंचे। सूरत स्टेडियम डामटा कांडी में आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय लोगों ने पार...

विधायक सुरेश चौहान ने किया लोक गायक कीर्ति बंसल के डीजे गीत "है बंदना" का विमोचन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के लोक गायक कीर्ति बंसल के नए डीजे सोंग का गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने विमोचन कर लोक गायक कीर्ति बंसल को शुभकामनाएं दी है। जीतु बगडवाल, छत्रधारी जै वासुकी नाग ,मेरी कमला,अन्नु छोरी,देवा विश्वनाथ, विशीला ,जै समेश्वर ,है मेरी उल्यारिया,गजु मामासेमनाग राजा जातरा पर आधारित चन्र्दी भैजी ,राजीमा है भुला विपिन शाह श्रृदाजली गीत आदि के बाद अब "है बन्दना को श्री बंसल ने डीजे सोंग के रूप में युवाओं को समर्पित किया है। जिसके लॉन्च होते ही युवाओं में यूट्यूब पर इसको देखने वालो की लगातार तादाद बड़ रही है जिसको लेकर लोक गायक कीर्ति बंसल खासे उत्साहित है उन्होंने बताया कि आगे भी अपनी रचनाओं और गायन के माध्यम से युवाओं  के बीच जिले ली संस्कृति को ले जाने का काम करेंगे। विमोचन के दौरान भटवाड़ी ब्लॉक की पहली महिला ग्राम प्रधान माहेश्वरी भट्ट,जगदम्बा सेमवाल,विजयपाल मख्लोग,प्रथम सिंह, प्रवीण नौटियाल, त्रेपन सिंह, आदि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आगाज, विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में जिले के युवा रंग कर्मियों ने प्रतिभाग कर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर जिले की दो घाटियों गंगा और यमुना घाटी की संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि गंगोत्री विधान जो सभा के विधायक सुरेश चौहान ने शिरकत किया।              युवा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान व ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव के लोकनृत्य, लोकगीत एकांकी नाटक आदि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के द्वारा जिला स्तर पर प्रतिभाग लिया जा रहा है जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।           सामूहिक लोकगीत में भटवाड़ी ने प्रथम, चिन्यालीसौड़ द्वितीय, मोरी की टीम तृतीय स्थान पर रही, वहीं एकल गीत प्रतियोगि...