उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 8 लाख कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों वापस लौटाये

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से किसी का इस्तेमाल किया फोन खरीदते हो तो सतर्क हो जाइए । किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें, नया मोबाईल फोन खरीदने पर बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।
     आपको बताते चले कि उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/एसपीजी की टीम ने करीब 8 लाख की कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद किये है। बरामद मोबाइल फोन को शुक्रवार को एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने फोन स्वामियों को बुलवाकर उनके खोए हुए मोबाईल फोन वापस किया गया है। फोन स्वामियों ने अलग-अलग तिथियों में अपने फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिन पर कार्यवाही करते हुये उत्तरकाशी पुलिस की साईबर एवं एसओजी की टीम ने ये मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
पुलिस कप्तान ने मोबाईल बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समाज में  कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही है, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार