उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 8 लाख कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों वापस लौटाये
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से किसी का इस्तेमाल किया फोन खरीदते हो तो सतर्क हो जाइए । किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें, नया मोबाईल फोन खरीदने पर बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।
आपको बताते चले कि उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/एसपीजी की टीम ने करीब 8 लाख की कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद किये है। बरामद मोबाइल फोन को शुक्रवार को एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने फोन स्वामियों को बुलवाकर उनके खोए हुए मोबाईल फोन वापस किया गया है। फोन स्वामियों ने अलग-अलग तिथियों में अपने फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिन पर कार्यवाही करते हुये उत्तरकाशी पुलिस की साईबर एवं एसओजी की टीम ने ये मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें