हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  :  हिटाणू गांव के ग्रामीण अपने क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर का लम्बे समय से विरोध करते आ रहे है जिको लेकर  भूतत्व एवं खनिज निदेशालय सहित विभिन्न जगहों पर ग्रामीण अपनी आपती दर्ज करा चुके है बावजूद इसके कि प्रशासन ग्रामीणों को नजर अंदाज कर हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को नहीं हटा रहा है जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा बुधवार को गांव की महिला व पुरुष उत्तरकाशी के कल्कट्रेट परिसर में पहुंचे जहा पर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया है।
       हीटाणू गांव के ग्रामीण  गंगा वेली विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कल्कट्रेट परिसर पहुंचे जहा पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर क्षेत्र से हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के प्लांट लगने से पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा हे क्षेत्र में कई वन्य जीव विलुप्त हो रहे है तथा क्षेत्र की उपजाऊ भूमि का न नष्ट होना,पेय जल स्रोतों का सुख जाना आदि कई स्थितियां उत्पन्न हो रही है जिस कारण सभी ग्रामीणों को लामवध होना पड़ा है ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन इस प्लांट को बन्द नहीं करवाया है तो ग्रामीण अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
डीएम से वार्ता विफल
     ग्रामीणों ने डीएम केंप कार्यालय में डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट से मुलाकात की और उन्हें सभी दस्तावेज दिखाकर प्लांट को बन्द करवाने को कहा डीएम ने मामले को लेकर जांच करने को कहा है जिस पर ग्रामीण नाखुश है जल्द ही बैठक कर आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार