मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  कपिल मुनि जनकल्याण समिति के नेतृत्व में मातली गांव के एक शिश्ट मंडल ने डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट से मुलाकात कर मातली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने की मांग की है तथा रोकथाम को लेकर सुझाव भी दिए। मातली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि "राजमार्ग मातली गांव के लिए विकास के बजाय अभिशाप बनता जा रहा है। तेज गति से चल रहे वाहनों से आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसकी चपेट में  नोजवान, बच्चे ,महिलाएं एवं बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। दुर्घटनाओं के कारण कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। हाल ही में 10 नवम्बर को गांव का एक बुजुर्ग  फुटपाथ पर चल रहा था अचानक तेज रफ्तार से आई मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी पूर्व में भी इसी तरह की कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।  राजमार्ग के बनने से अब तक लगभग 2 वर्ष की अवधि में ही मातली क्षेत्र में 22 छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाए ही चुकी है जिन्हें रोकना परम आवश्यक हो गया है रोकथाम को लेकर ग्रामीणों ने कुछ सुझाव न दिए  हैं  जिससे दुर्घटनाओं पर कुछ अंकुश लगाया जा सकता है। 
दुर्घटना घटित होने के कुछ दिनों तक वाहनों की चेकिंग नियमित होती रहे ,  वहां की चेकिंग नियमित अथवा कुछ दिनों के अंतराल पर होती रहनी चाहिए , वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर जो माननीय न्यायालय के आदेशों से राजमार्ग पर हटाए गए हैं उनके स्थान पर ज़ेबरा क्रॉसिंग भीड़भाड़ वाले स्थान पर बने जाएं , वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए राजमार्ग पर स्पीड कंट्रोल कैमरे लगाए जाएं ताकि गति की माप व गति से अधिक होने पर तुरंत चालानी की कारवाही की जय मातली बाजार जो सड़क के किनारे किनारे विकसित हुआ है आसपास के गांव के लोग नित्य अपनी आवश्यक खरीद के लिए आते हैं जिससे भीड़ होना स्वाभाविक है अतः इस क्षेत्र में रोड पर करने हेतु स्थान पर कां चिन्हीकरण करते हुए रोड पर पार्किंग किए गए वाहनों को हटाया जाए किया जाए ताकि पैदल चलने वालो का चलना दूबर न हो  वाहनों की गति नियंत्रण के लिए अंजली स्कूल पेट्रोल पंप, बड़े गांव के पास हिम क्रिश्चियन स्कूल व डेरी आदि स्थानों पर बैरियर लगाए जाएं।

        ज्ञापन देने वालों मेंप्रधान बबीता जोशी,पूर्व प्रधान चमन लाल, रामलाल नौटियाल अध्यक्ष रामकृष्ण नौटियाल सचिव भाजपा पार्टी नौटियाल संप्रेक्षक कपिल मुनि जनकल्याण समिति रणजीत सिंह सुशील नौटियाल जुगल किशोर आसाराम दयाल अनिल मैथानी भानु प्रकाश नौटियाल चमन लाल शाहपुर प्रधान मंत्री दयाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार