सीडीओ इस एल सेमवाल को गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गड़ रैबार समाचार पत्र के संपादक, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुरेन्द्र भट्ट ने सीडीओ इस एल सेमवाल से ओपचारिक मुलाकt कर उन्हें गड़ रैबार ग्रन्थ भेंट किया।
      गड़ रैबार समाचार पत्र के कुशलता पूर्वक 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती अंज के रूप में एक ग्रन्थ के रूप में पत्रिका की रचना की जिसका विमोचन देहरादून में हुआ था जिसमे उन्होंने समूचे उत्तराखंड के रीतिरिवाज,संस्कृति,कहावते,उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोगो का वर्णन तथा अनेक लेखकों पर लेख  लिखे हे। 
      सीडीओ श्री सेमवाल का उत्तरकाशी आगमन पर उन्होंने स्वागत किया है तथा जिले  के विकास को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार