क्यार्क : श्रीकृष्ण लीला के दूसरे दिन नट नटी दृश्य व देवकी वसुदेव विवाह के दृश्यों का दर्शकों ने आंनद उठाया

राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी/उत्तरकाशी :  क्यार्क गांव में विगत दिवस रविवार को श्रीकृष्ण लीला का शुभारम्भ हो गया है। गांव में युवाओं के द्वारा विगत कहीं वर्षों से श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है।
लीला के दूसरे दिन नट नटी दृश्य व देवकी वसुदेव विवाह के दृश्यों का सभी ने आंनद उठाया जिनको देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे है। श्रीकृष्ण लीला समिति में दीपक रावत , उपाध्यक्ष कपिल राणा, सचिव सुमित राणा, निर्देशक अंकित पंवार, डारेक्टर संजय राणा व सुनील चौहान व मंच संचालन रवि रावत कर रहे है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार