श्रीकृष्ण जन्म के दौरान कथा वक्ता सीता शरण के भजनों पर झूमे भक्त,भागवत कथा को करने से होता है पितरों का उद्धार
राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी / उत्तरकाशी : मल्ला गांव में श्रीमद भागवत महापुरण में उत्तराखंड के प्रसिद्ध वक्ता सीता शरण शास्त्री की अमृत वाणी से श्रीकृष्ण जन्म की कथा के दौरान गाए भजन "नन्द घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल की" पर सभी भक्त झूम कर नाचने को कृष्ण भक्ति में सराबोर हुए।
मल्ला गंव में रावत परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुरण की कथा में कथा वक्ता सीता शरण शस्त्री ने भक्त प्रलाहद ,हिरण्य कशयप तथा कृष्ण जन्म की कथा को विस्तार से सुनाकर सभी को श्रीकृष्ण के द्वारा को गई विभिन्न लीलाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि भागवत महापुराण कथा सुनने अथवा आयोजन से पितरों का उद्धार होता है इसके अलावा उन्होंने भागवत कथा को मोक्ष का द्वार बताया हे उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भागवत की कथाओं का सार समझ जाता है जीवन में जन्म मरण के वनधन से मुक्त हो जाता है उन्होंने कथा के दौरान मल्ला गांव के ऊपर बिराजमान माता चंदोमति के अवतरण की भी कथा सुनाती। कृष्ण जन्म के दौरान उनके भजनों से पूरा कथा पांडाल भक्ति रस में डूब गया सभी भक्त नाचने को मजबूत हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें