संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निकाय चुनाव को लेकर जिले में नामांकन के अंतिम दिन पत्यशियो ने दाखिल किए नामांकन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी जिले में निकाय चुनाव के लिए सोमवार को  नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जिले की निकाय सीटों पर आखिरी दिन सबसे ज्यादा नामांकन हुए। भाजपा कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने प्रचे दाखिल किए।।  उत्तरकाशी जिले  की बाड़ाहाट पालिका  में अध्यक्ष पद पर बीजेपी से किशोर भट्ट, कांग्रेस से दिनेश गौड़ तथा बसपा से रमेश लाल राज ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र भरा। जबकि निर्दलीय भूपेंद्र चौहान ने अध्यक्ष पद के लिए रविवार को अपना नामांकन दाखिल करा चुके हैं।  पुरोला में अध्यक्ष पद पर कुल सात नामांकन  पुरोला निकाय में नामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्यारे लाल हिमानी, कांग्रेस से बिहारी लाल, भाजपा से बागी निर्दलीय अम्मी चंद शाह, निर्दलीय हरिमोहन जुवांठा, निर्दलीय प्रकाश कुमार, निर्दलीय कमल दास और रजनी शाह ने नामांकन दाखिल किया। बड़कोट नगर पालिका परिषद में सोमवार को नामांकन में चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन हुए, जबकि सभासद पद के 15 प्रत्याशियो...

पत्रकार सम्मेलन में दिव्यांगों के लिए समर्पित नौगांव की विजय लक्ष्मी सेवा रत्न से सम्मानित

चित्र
  - चामी बर्नीगाड में जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी व एसयूडब्ल्यूजे का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न  राजेश रतूड़ी बड़कोट /उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत चामी, बर्नीगाड़ में आयोजित उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ और स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, अधिवेशन में तुनलका में दिव्यांग आवासीय विद्यालय का संचालन कर रही विजय लक्ष्मी जोशी को सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मालचन्द और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने जिला पत्रकार संघ की ओर से उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र रावत को भी सम्मानित किया गया। जिला पत्रकार संघ की ओर से चामी में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में गंगा घाटी और यमुना घाटी से विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से जुड़े पत्रकार शामिल हुए।  अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मालचंद ने कहा कि पत्रकारिता वो दर्पण है, जो समाज को दिशा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दल दल में फंसती जा रही,...

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से खनन जोरो पर

राजेश रतूड़ी उत्रकाशी  :  स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की मिली भगत से भटवाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से गंगा नदी व उसकी सहायक नदियों पर लगातार बेरोकटोक से खनन जारी है। जो कि पर्यावरण व जलवायु के लिए खतरे का सबब बन सकता है।         ताजा मामला तहसील मुख्यालय में देखा गया है तहसील कार्यालय से महज ही कुछ दूरी पर बिना स्वीकृति के बीआरओ के ट्रक पर जेसीबी मशीन से  गंगा नदी की सहायक नदी पापड़ गाड पर सड़क पर डंपिंग करने को लेकर अवैध खनन किया जा रहा है l पापड़ गाड़ पर अवैध खनन से क्यारक गांव को खतरा हो सकता है।  गत बरसात के दौरान पापड़ गाड़ में उफान आने से राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से  धसाव हुआ था।      आपको बताते चले कि वर्ष 2010 से लगातार वर्तमान तक क्यार्क की और से लगे पापड़  गाड पर भूस्खलन व भू धसाव जारी है बावजूद इसके स्थानीय खनन माफिया व  बीआरओ के लोग लगातार खनन कर रहे है जिससे गांव के लिए खतरे का सबब बन सकता है।         जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात ...