मातली गांव की 25 महिलाओं को ऑर्गेनिक ब्यूटी सोप मेकिंग का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड महिला स्मेकित योजना के अन्तर्गत  इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी  के द्वारा डुंडा प्रखंड के मातली गांव की 25 महिलाओं को  ऑर्गेनिक ब्यूटी सोप मेकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
प्रशिक्षण के आठवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान व डीपीओ बाल विकास यशोदा बिष्ट ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को अपने अपने विभागों से सम्बन्धित विकास योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता किया।
कार्यक्रम में दौरान  संस्था के प्रबंध आनंद बुटोला ,ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर- पवित्रा राणा , प्रशिक्षणार्थी मीनू भट्ट, पुष्पा बुटोला,रीना,सुषमी,मनीषा, सरस्वती आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार