बैठक में उत्तराखंड फायर एप के बारे में दी जानकारी
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तराखंड के विभिन्न वन क्षेत्रों में लगातार हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर वन विभाग ने एक ऐप लॉन्च किया हे। बृहस्पतिवार को वन चेतना केंद्र कोट बागला उत्तरकाशी में उत्तरकाशी वन प्रभाग के द्वारा उत्तराखंड फायर एप के बारे में एक बैठक कर वन कर्मियों को प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी मयंक गर्ग व यशवंत सिंह चौहान वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री ने फायर एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुकेश रतूड़ी वन क्षेत्राधिकारी बाड़ाहाट रेंज, पूजा चौहान बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी डुण्डा रेंज, जगमोहन सिंह गंगाड़ी वन क्षेत्राधिकारी धरासू, गोविंद सिंह पंवार वन क्षेत्राधिकारी मुखेम एवं वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।