संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैठक में उत्तराखंड फायर एप के बारे में दी जानकारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड के विभिन्न वन क्षेत्रों में  लगातार हो  रही वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर वन विभाग ने एक ऐप लॉन्च किया हे। बृहस्पतिवार को वन चेतना केंद्र कोट बागला उत्तरकाशी में उत्तरकाशी वन प्रभाग के  द्वारा उत्तराखंड फायर एप के बारे में एक बैठक कर वन कर्मियों को प्रभागीय वनाधिकारी  डीपी बलूनी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी मयंक गर्ग व यशवंत सिंह चौहान वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री ने  फायर एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।                बैठक में मुकेश रतूड़ी वन क्षेत्राधिकारी बाड़ाहाट रेंज, पूजा चौहान बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी डुण्डा रेंज, जगमोहन सिंह गंगाड़ी वन क्षेत्राधिकारी धरासू, गोविंद सिंह पंवार वन  क्षेत्राधिकारी मुखेम एवं वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

उत्तरकाशी निकाय चुनाव में अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता ने जताया विश्वास

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   जिले के अलग अलग नगर निकायों में शंतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई  पालिका  परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह चौहान (निर्दलीय), नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर मनोज कोहली (निर्दलीय),  नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल (निर्दलीय) तथा नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद पर बिहारी लाल शाह (कांग्रेस) और नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष पर पद विजय कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे हैं। नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के लिये मतगणना राजकीय कीर्ति इन्टर कॉलेज उत्तरकाशी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मीटिंग हॉल,  नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए तहसील कार्यालय भवन परिसर भूतल बड़कोट तथा नगर पंचायत नौगांव की मतगणना तहसील कार्यालय भवन बड़कोट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में और नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए तहसील कार्यालय भवन पुरोला  में निर्धारित मतगणना  स्थल पर संपन्न कराई गई। सुषमा डंगवाल निर्दलीय          नगर पालि...

शोक सभा आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  देहरादून :  नर्सिंग संगठन की पितामह दिवंगत लक्ष्मी पुनेठा (सेवानिवृत मेट्रन एवं पूर्व अध्यक्षा उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित )  के आकस्मिक निधन की खबर से प्रदेश के सभी नर्सेज परिवार  गहरे शोक  है। प्रदेश स्तर पर शोक सभा कर उनके योगदान को याद किया गया।         शोक सभा में सभी पदाधिकारियों ने उनसे जुड़ी हुई स्मृतियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की          प्रदेश प्रभारी गिरीश उनियाल ने बताया कि उनका समर्पित जीवन नर्सिंग संवर्ग के विकास और मानवीय सेवा को समर्पित था। उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता, दया, और सेवा भावना ने न केवल नर्सिंग अधिकारीयों को एकजुट किया, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दी हे।  दिवंगत लक्ष्मी पुनेठा ने अपने जीवन में हर परिस्थिति में नर्सिंग संवर्ग को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया हे। उनकी प्रेरणादायक छवि संगठन के लिए आदर्श बनी रहेगी। उनकी विनम्रता, सादगी और सेवा भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगठन के लिए उनका निधन हो...

वार्ड 05 के विकास को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार सूरज डबराल ने जारी किया घोषणा पत्र

चित्र
  गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी  : निर्दलीय उम्मीदवार  क्रां तिकारी ,जन सेवक सूरज डबराल ने अपने घोषणा पत्र जारी कर 10 संकल्पों  के साथ वार्ड न0 5 के मतदाताओं के विकास के संकल्प को पत्रकारो समक्ष रखा।         समाजसेवी सूरज डबराल ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के समक्ष आनेवाले समय में वार्ड न0 05 में विकास कार्यों को करवाने के संकल्प के लेकर आश्वस्त किया उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वार्ड न0 05 में पेयजल ,विद्युत और अन्य समस्याओं का निदान करेंगे। उत्तरकाशी नगरी को तीर्थ नगरी घोषित करवाने के लिए बोर्ड के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर अम्ल में लाएंगे। वार्ड 05 में स्थित सभी पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें पुनः प्रतिष्ठित करवाएंगे। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाएंगे। वार्ड  05 में स्टेट लाइट ,गलियों और नलियों की स्थिति को बेहतर करना। वार्ड 5 में साफ  सफाई की स्थिति को सुधार कर उद्यम वार्ड बनाना । वार्ड 05 में बाल्मिकी चौक बनवाकर महर्षि बाल्मिकी जी को पूर्ण सम्मान करना। बाल्मिकी बस्ती,घराट मोहले में स्थित श्री बाल्...

बड़कोट पालिका के विकास को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार सुनील थपलियाल ने किया संकल्प पत्र जारी

चित्र
गंगोत्री मेल न्यूज ब्यूरो बड़कोट  :  नगरपालिका बड़कोट के निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र मिडिया के समक्ष रखा।   तथा पत्रकारों को नगरपालिका बड़कोट के विकास के विजन बताया। वरिष्ठ पत्रकार व  समाजसेवी सुनील थपलियाल ने बताया कि वह पिछले दो दशकों से बड़कोट में जन सेवा कर रहें हैं और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों के सुख दुख में शामिल होते रहे हे।  उन्होंने पत्रकारों को बताया कि  कोराना काल मे जिस तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों राहत पंहुचाई वह किसी से छुपा नहीं है,और नगर पालिका बड़कोट में की पंपिंग योजना की वितिय स्वीकृति के लिये 48 दिन तक अनिश्चितकालीन अनशन चला जिसमें उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट तक का रूख किया और सफलता भी हासिल की। उन्होंने बताया कि वे अपने घोषणा पत्र में -नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में मोहले में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनने को अपनी प्राथमिकताएं बताई। घर घर स्वच्छ जल पहुंचाएंगे। नशे के बढते कारोबार को लेकर उठाये जांयेगे प्रभावी कदम। नगरपालिका के...

संकल्प पत्र जारी ,उत्तरकाशी शहर को धर्म नगरी घोषित करेंगे : किशोर भट्ट

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   नगर पालिका बाड़ाहाट के लिए अध्यक्ष पद के दावेदार भाजपा के किशोर भट्ट ने पत्रकारों के समक्ष अपना संकल्प पत्र रख कर आने वाले समय में उत्तरकाशी शहर में किए जाने वाले  विकास कार्यों को करने का आश्वासन दिया।          गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर भाजपा के उम्मीदवार किशोर भट्ट ने  जीतने पर आनेवाले समय में विकास कार्यों की लंबी लिस्ट जरी कर उत्तरकाशी की जनता को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा शहर का चौमुखी विकास किया जाएगा।उन्होंने शहर में कूड़े  की विकराल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर आश्वस्त किया उन्होंने कहा कि शहर में सीवर लाइनों की समस्या का भी निदान किया जाएगा। उत्तरकाशी शहर के आजाद मैदान के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाकर मिनी स्टेडियम का दर्जा दिलाकर युवा खेल प्रेमियों को सौगात देंगे ,उत्तरकाशी शहर को धर्म नगरी घोषित कर  यहां पर आस्था के केंद्रों के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने शहर वासियों से गंगा नदी के किनारे आस्था पथ बनाने की भी बात कही...

प्रेसवार्ता : विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी की जनता सेे किशोर भट्ट के पक्ष में वोट करने की अपील की

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी  की जनता से नगरपालिका बाड़ाहाट के चुनाव मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में जनता से अपील कर वोट करने को कहा।  उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तरकाशी की जनता को भरोसा दिलाया कि यदि उत्तरकाशी की जनता भाजपा सरकार के साथ तीसरा इंजन जोड़ देगी तो निश्चित ही उत्तरकाशी शहर का विकास होगा उन्होंने खा कि भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट का मुख्यमंत्री के साथ रहने का लम्बा अनुभव हे निश्चित ही उत्तरकाशी की जनता को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने खा भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर उर्स भरोसा हे। उन्होंने खा कि उत्तरकाशी शहर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हे यहां की स्थिति वर्तमान में लचर हे । यदि जनता भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर भेजती हे तो शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या, जोशियाड़ा में जल भराव की समस्या था साइबर सीबर लाइन की समस्या हो इनके निस्तारण के लिए मिलकर काम करेंगे। भूपी चौहान के सवाल पर चुप्पी साध गए विधायक पत्रकारों ने जब भाजपा से बा...

गोरसाली गाँव के माधव नौटियाल ब महेश उनियाल को अलग अलग क्षेत्रों में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो  उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत पढ़ने वाले गोरसाली गांव के माधव प्रसाद नौटियाल व महेश उनियाल को इनके अलग अलग क्षेत्रों में काम करने को लेकर डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से इन्हें क्षेत्र के लोगों का बधाई संदेश देने वालो का तांता लगा हुआ हे। बतादे भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त आई0 पी0 ए0 सी0 के द्वारा। माधव नौटियाल को सामाजिक देस व संस्कृति  के क्षेत्र में विशेष कार्य एवं योगदान को लेकर दी हे वहीं महेश उनियाल को शिक्षण एवं काव्य लेखन के क्षेत्र में मानद उपाधि मिली हे। गोरशाली गांव के इन दोनों समाज सेवियों को मानद उपाधि मिलने पर इनके इष्ट मित्र गण इन्हें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से बधाई संदेश भेज रहे हे।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी गठित

चित्र
उत्तरकाशी प्रेस क्लब के राजेश अध्यक्ष और अजय कुमार बने महासचिव  गंगोत्री मेल byuro उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी। उत्तरकाशी प्रेस क्लब का कार्यकाल पूरा होने पर पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए मंगलवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिला सभागार में आयोजित प्रेस क्लब की आम बैठक में सर्वसहमति से राजेश रतूड़ी को अध्यक्ष तथा अजय कुमार को महासचिव चुना गया। जबकि चंद्र प्रकाश बहुगुणा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंवर साब सिंह कलूड़ा की माता के निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया। मंगलवार को आयोजित प्रेस क्लब की आम बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के दौरान गंभीरपाल परमार, विपिन नेगी, चैन सिंह असवाल, मुकेश जगमोहन को उपाध्यक्ष बनाया गया। लेखा व्यवस्थापक आशीष मिश्रा, सह सचिव शंकर सिंह गुसांई, सूर्य प्रकाश नौटियाल, मीडिया प्रभारी पृथ्वीदत्त नैथानी, प्रचार सचिव कृष्णा राणा को चुना गया, जबकि सदस्य के रूप में विनीत कंसवाल, महावीर राणा, दीपक नौटियाल, सुभाष रावत, विनोद रतूड़ी, नरेश रावत आदि सदस्य बनाए गए। संरक्षक मंडल में सुरेंद्र ...

संतोषी राणा का टॉर्च करेगा वार्ड n0 06 में उजाला

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 06 से  संतोषी राणा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है। हर वर्ग और मोहल्ले से मिल रहे भरपूर समर्थन के कारण उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने सभाषद पद हेतु टॉर्च चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक वोट  देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने वार्ड मे रहने वाले मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक साधारण महिला के साहस और सेवा भावना को  पहचानते हुए मुझे अपना समर्थन दें, ताकि मैं आपके विश्वास को सार्थक बना सके अपने वार्ड का विकास कर खरी उतर सकूं। आपका एक वोट बदलाव की दिशा में एक कदम है।

उडरी के चूली खेत में श्री जाख देवता टूर्नामेंट सीजन- 5 का आयोजन शुरू

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के गाजणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत उडरी के चूली खेत में श्री जाख देवता टूर्नामेंट सीजन -5 का आयोजन ब किया किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा पत्रकार सुभाष रावत,  लाल घाटी युवा नेता नरेश रावत, वर संतोष कैंतुरा ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया   मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए  कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से आपसी भाईचारेे को बढ़ावा मिलता है। साथ ही सुदूरवर्ती इलाके के युवा प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। गांव के युवाओं में काफी प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से निखारने का मौका मिलता है।खेल मे। जरूरत है  आपको बता दें पहला मैच गरवांण गांव बनाम सोन्दी टीम के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर गरवांण गांव की टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया। इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए गरवांण गांव की टीम ने 8 ओवर में 75 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके जवाबी सोन्दी टीम अपनी पारी खेलने उतरी सोन्दी टीम ने महज 76 रन बनाकर जीत हासिल कि...