गंगोत्री मेल ब्यूरोउत्तरकाशी : निर्दलीय उम्मीदवार क्रांतिकारी ,जन सेवक सूरज डबराल ने अपने घोषणा पत्र जारी कर 10 संकल्पों के साथ वार्ड न0 5 के मतदाताओं के विकास के संकल्प को पत्रकारो समक्ष रखा।
समाजसेवी सूरज डबराल ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के समक्ष आनेवाले समय में वार्ड न0 05 में विकास कार्यों को करवाने के संकल्प के लेकर आश्वस्त किया उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वार्ड न0 05 में पेयजल ,विद्युत और अन्य समस्याओं का निदान करेंगे।
उत्तरकाशी नगरी को तीर्थ नगरी घोषित करवाने के लिए बोर्ड के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर अम्ल में लाएंगे। वार्ड 05 में स्थित सभी पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें पुनः प्रतिष्ठित करवाएंगे। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाएंगे। वार्ड 05 में स्टेट लाइट ,गलियों और नलियों की स्थिति को बेहतर करना। वार्ड 5 में साफ सफाई की स्थिति को सुधार कर उद्यम वार्ड बनाना । वार्ड 05 में बाल्मिकी चौक बनवाकर महर्षि बाल्मिकी जी को पूर्ण सम्मान करना। बाल्मिकी बस्ती,घराट मोहले में स्थित श्री बाल्मिकी जी के मंदिर को भव्य बनाकर पुनः प्रतिष्ठित करवाना। पौराणिक मंदिरों में माइक साउंड सिस्टम लगवाकर सुबह शाम भजन कीर्तन के माध्यम से तीर्थ ksheyt की और अधिक बढ़ाया जाएगा। भटवाड़ी रोड टैक्सी स्टैंड के ऊपर श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाना। मस्जिद मोहल्ले का नाम बदलकर श्री कंडार दावत के नाम पर श्री कंडार मोहल्ला घोषित करवाएंगे।
सूरज डबराल ने बताया कि वार्ड न0 05 की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा हे उन्होंने बताया कि वे सनातन धर्म के प्रति समर्पित हे जिसके लिए कुछ समय पूर्व उन्हें सनातन धर्म के सत्याग्रह करते हुए जेल जाना पड़ा था उन्होंने बताया कि वार्ड 05 की जनता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें