गोरसाली गाँव के माधव नौटियाल ब महेश उनियाल को अलग अलग क्षेत्रों में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत पढ़ने वाले गोरसाली गांव के माधव प्रसाद नौटियाल व महेश उनियाल को इनके अलग अलग क्षेत्रों में काम करने को लेकर डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से इन्हें क्षेत्र के लोगों का बधाई संदेश देने वालो का तांता लगा हुआ हे।
बतादे भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त आई0 पी0 ए0 सी0 के द्वारा। माधव नौटियाल को सामाजिक देस व संस्कृति के क्षेत्र में विशेष कार्य एवं योगदान को लेकर दी हे वहीं महेश उनियाल को शिक्षण एवं काव्य लेखन के क्षेत्र में मानद उपाधि मिली हे। गोरशाली गांव के इन दोनों समाज सेवियों को मानद उपाधि मिलने पर इनके इष्ट मित्र गण इन्हें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से बधाई संदेश भेज रहे हे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें