संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भटवाड़ी : सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ले गए शिव की अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :     भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर से शिवरात्रि के दूसरे दिन अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर घरों को ले जाने को परम्परा अनूठी होने के साथ साथ सदियों से चली आ रही हे जिसका निर्वाहन भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण आज भी कर रहे हे।           शुक्रवार को सुबह से ही भास्करेश्वर मंदिर में अखंड ज्योत से ज्योत जलाकर ले जाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों की मान्यता हे कि भगवान भोले की अखंड ज्योत से ज्योत ले जाने  से घर में सुख , समृद्धि ,खुशहाली  और धन वैभव की प्राप्ति होती हे। भटवाड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इस परम्परा अपने पितरों का आशीर्वाद मानकर आज भी निर्वाहन कर रहे हे। भटवाड़ी के शिव मंदिर में स्वयं भू लिंग हे  जो कि आदिकाल से विद्यमान हे। यहां मंदिर से जुड़ी कई किसे और कहानियां आज भी विख्यात हे।

उत्तरकाशी जिले में स्थित विभिन्न शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जन शैलाब , बम बम भोले के जयकारों से गूंजी धरती

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बुधवार को उत्तरकाशी जिले के सभी शिवालयों में भोले के दर्शनों के लिए लंबी लंबी कतारों में लोग घंटों खड़े रहे।  भटवाड़ी   भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हे।       तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह मुहूर्तनसार मंदिर के पुजारी आचार्य प्रभात नौटियाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव मंदिर के कपाट खोल दिए हे । आज दिन भर भोले के दर्शनों के लिए आसपास  के दर्जनों गांवों सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य कमाया दिन में  भटवाड़ी के युवाओं के द्वार शिव बारात की भव्य झांकी निकाल कर शिवरात्रि पर्व को मनाया। फोटो जिला मुख्यालय उत्तरकाशी  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी उत्तरकाशी मुख्यालय में भी विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही। दिन के समय आजाद मैदान उत्तरकाशी में अलग अलग सामाजिक संगठनों,क...

महा शिवरात्रि पर्व पर खुलेंगे भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर के कपाट

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी :   बुधवार को महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे जिसको लेकर मंदिर के पुजारियों के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हे यह जानकारी आचार्य प्रभात नौटियाल ने दी हे। बतादे भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मंदिर के के कपाट मकर संक्रांति को बंद कर दिए जाते हे तथा महा शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थ खोल दिए जाते हे । इसवार कपाट खुलने का मूर्त 5 से 6 बजे के बीच निकला हे। मन्दिर  के कपाट क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति में खोले जाते हे। पुजारियों के द्वारा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया हे।  महा शिवरात्रि पर्व पर मन्दिर में आसपास के गांवों से देव डेलिया ब देवताओं के निशान गंगा स्नान ब भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचते हे।

सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ हर्षिल ,मुखवा में पीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
  * मुख्यमंत्री ने हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का  भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित  *-प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार* *-मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।*को राजेश रतूड़ी  *उत्तरकाशी, : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव, आरके सुधांशु, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का  भ्रमण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी नेे कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को काफी बढावा मिलेगा और यह दौरा राज्य की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के साथ ही समूचा उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार ...

उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर पीएम को लिखा पत्र,प्रेसवार्ता कर देवी सिंह पंवार ने नशा मुक्ति अभियान में जनता से जुड़ने को लेकर की अपील

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार के द्वारा देव भूमि उत्तराखंड नशा मुक्त जन मोर्चा के बैनर तले समूचे उत्तराखंड में नशा मुक्ति को लेकर अभियान की शुरुआत कर दी हे। जिसको लेकर उन्होंने उत्तरकाशी में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मांग की हे।          उत्तरकाशी स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर नशामुक्ति अभियान को लेकर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी । उन्होंने बताया कि उत्तराखंड वासियों ने संघर्ष करके अलग राज्य को लड़ाई को लड़ा हे  क्यों कि यहां की परम्परा  और रीति रिवाज अपने आप में अलग पहचान रखते हे उत्तराखंड की भूमि ऋषि मुनियों की तप की भूमि हे किन्तु सत्ताधारियों ने इसे राजस्व वसूली को लेकर शराब की भूमि बना दिया हे। राज्य बनने से पहले टिहरी जिले में केवल एक शराब की दुकान हुआ करती थी किन्तु आज हर कस्बे में शराब की खुली बिक्री चल रही हे। जिसके चलते हमारी नई पीढ़ी नशे के  ...

डॉ माधव नौटियाल को मातृ शोक

चित्र
उत्तरकाशी :  डॉ माधव प्रसाद नौटियाल की माता दिवंगत पूर्णा देवी ग्राम  गोरसाली उम्र 87 वर्ष का आकस्मिक निधन होने से इनके ईष्ट मित्रो में शोक की लहर व्याप्त हे। दिवंगत पूर्णा देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी बृहस्पतिवार को इन्होंने अपने लक्षेश्वर उत्तरकाशी स्थित हाल निवास में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को इन्हें विधिविधान के साथ इनके दो पुत्र रमेश नौटियाल व डॉ माधव नौटियाल केदार घाट पर मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार करेंगे। दो पुत्रों के अलावा इनकी दो पुत्रियां कुशला देवी ,जगदम्बा देवी भी शोक में सम्मिलित हे।

फॉरेस्ट फायर एप मददगार होगा वनाग्नि की घटनाएं रोकने में वनाग्नि रोकने को लेकर तैयारियां पूरी :: डीएफओ डीपी बलूनी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   डीडीओ डीपी बलूनी ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों कर  फॉरेस्ट  फायर एप्प  वनाग्नि की  घटनाओं में कैसे मददगार साबित होगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथ्य बताया कि वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हे।           उन्होंने बताया कि आनेवाले समय में जिले में होनेवाली वनाग्नि की घटनाओं के मध्य नजर वन विभाग के द्वारा वनाग्नि को रोकने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हे । वनाग्नि की घटनाओं पर नजर रखने के लिए वन विभाग के द्वारा फोरेस्ट गाय एप लाँच किया गया हे जो विभिन्न जगहों पर वनाग्नि की घटनाओं की सूचना देता रहेगा ताकि वन विभाग के कर्मचारी वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द से जल्द खाबू पा सके उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा 141 कुरू स्टेशन बनाए गए हे जिसमें 300 से भी अधिक कर्मचारी तैनात किए हुए हे। उन्होंने बताया वन विभाग की और से लगातार ग्रामीण स्तर पर भी वनाग्नि जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हे जिसमें वन स्टेशनों और समाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही हे।  

बाड़ाहाट नगरपालिका के 11 वार्डों के पार्षदों व अध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र चौहान ने ली शपथ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका के लिए अध्यक्ष सहित  नगर के 11 वार्ड सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसमें बतौर मुख्यतिथि विधायक सुरेश चौहान मौजूद रहे।  रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़ा हाट पालिका के लिये  एसडीएम मुकेश रमोला ने अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र चौहान ने शपथ ली. 11 वार्ड़ के लिये सभासदों ने भी ली शपथ.आपको बता दे इस पालिका में निर्दलीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान सहित 9 निर्दलीय सभासद चुने गए है।       वहीं   नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में अध्यक्ष पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने अपने सात पार्षदों  के साथ शपथ ली. शपथ ग्रहण में बतौर मुख्य अतिथि बॉबी पवार व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण ने भाग लिया. शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई.

दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा का आयोजन सीडीओ एस.एल सेमवाल ने हरी झंडी देकर किया रवाना

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी,  :   दिव्यांगजनों के विकास तथा उन्हें सुगम्य पहुंच प्रदान किए जाने हेतु जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय में आज दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया। यात्रा के पहले दिन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सुगम यात्रा में शामिल दिव्यांगजनों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का भ्रमण भी करवाया गया।            दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा के शुभारंभ के मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार जोशी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार तथा आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आयोजित सुगम्य यात्रा के दूसरे दिन विकास खंड स्तर पर दिव्यांगों को विभिन्न शासकीय भवनों व सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

डीएम ने एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम क कियाा शुभारंभ , जिलेभर में 3 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक चलेगा यह अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :   एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिलेभर में  3 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक पल्स एनीमिया महा अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इस महाभियान का शुभारंभ करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों से प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया।   जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पल्स एनीमिया महाअभियान का विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने  गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि एनीमिया को रोकने के लिए भोजन की अच्छी आदतों को अपनाएं। आयरन और विटामिन बी से भरपूर खाद्य पदार्थ यथा हरी पत्तेदार सब्जियां, अंडे, दालें, साबुत अनाज का सेवन करें  और जंक फूड से परहेज करना चाहिए।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि पल्स एनीमिया महा अभियान को गंभीरता से संचालित किया जाए तथा सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियों के साथ हीमोग्लोबिन मीटर पर्याप्त...

गिरीश उनियाल डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित , नर्सेज स्टाफ में खुशी की लहर

चित्र
राजेश रतूड़ी  देहरादून :   उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में नर्सिंग अधिकारी के रूप में तैनात व विभिन्न संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गिरीश उनियाल को चिकित्सा सेवा और मानवता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "वेल एजुकेशन एंड पीस काउन्सिलिंग, न्यू दिल्ली" द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। गिरीश उनियाल उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महासंघ के महासचिव और पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाओं के साथ-साथ नर्सिंग समुदाय और समाज की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना ने उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों में लोकप्रिय बनाया है। वेल एजुकेशन एंड पीस काउन्सिलिंग, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा और शैक्षिक योगदान के लिए व्यक्तियों को सम्मानित करती है, ने गिरीश उनियाल की मानवीय सेवाओं को देखते हुए उन्हें यह उपाधि प्रदान की। यह सम्मान चिकित्सा सेवा, नर्सिंग क्षेत्र औ...