फॉरेस्ट फायर एप मददगार होगा वनाग्नि की घटनाएं रोकने में वनाग्नि रोकने को लेकर तैयारियां पूरी :: डीएफओ डीपी बलूनी

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी :  डीडीओ डीपी बलूनी ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों कर  फॉरेस्ट  फायर एप्प  वनाग्नि की  घटनाओं में कैसे मददगार साबित होगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथ्य बताया कि वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हे।

          उन्होंने बताया कि आनेवाले समय में जिले में होनेवाली वनाग्नि की घटनाओं के मध्य नजर वन विभाग के द्वारा वनाग्नि को रोकने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हे । वनाग्नि की घटनाओं पर नजर रखने के लिए वन विभाग के द्वारा फोरेस्ट गाय एप लाँच किया गया हे जो विभिन्न जगहों पर वनाग्नि की घटनाओं की सूचना देता रहेगा ताकि वन विभाग के कर्मचारी वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द से जल्द खाबू पा सके उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा 141 कुरू स्टेशन बनाए गए हे जिसमें 300 से भी अधिक कर्मचारी तैनात किए हुए हे। उन्होंने बताया वन विभाग की और से लगातार ग्रामीण स्तर पर भी वनाग्नि जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हे जिसमें वन स्टेशनों और समाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही हे।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार