उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर पीएम को लिखा पत्र,प्रेसवार्ता कर देवी सिंह पंवार ने नशा मुक्ति अभियान में जनता से जुड़ने को लेकर की अपील
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार के द्वारा देव भूमि उत्तराखंड नशा मुक्त जन मोर्चा के बैनर तले समूचे उत्तराखंड में नशा मुक्ति को लेकर अभियान की शुरुआत कर दी हे। जिसको लेकर उन्होंने उत्तरकाशी में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेज कर उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मांग की हे।
उत्तरकाशी स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर नशामुक्ति अभियान को लेकर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी । उन्होंने बताया कि उत्तराखंड वासियों ने संघर्ष करके अलग राज्य को लड़ाई को लड़ा हे क्यों कि यहां की परम्परा और रीति रिवाज अपने आप में अलग पहचान रखते हे उत्तराखंड की भूमि ऋषि मुनियों की तप की भूमि हे किन्तु सत्ताधारियों ने इसे राजस्व वसूली को लेकर शराब की भूमि बना दिया हे। राज्य बनने से पहले टिहरी जिले में केवल एक शराब की दुकान हुआ करती थी किन्तु आज हर कस्बे में शराब की खुली बिक्री चल रही हे। जिसके चलते हमारी नई पीढ़ी नशे के
गिरफ्त में आ चुकी हे। नशे की प्रवृति और बढ़ते चलन को लेकर प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल से शुरुआत हो चुकी हे प्रताप नगर के 25 गांवों में नशा मुखी अभियान को क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं और पुरुष वर्ग से समर्थन मिल चुका हे और अब इस अभियान को पूरे उत्तराखंड में फैलाने को लेकर लोगो का समर्थन जुटाया जा रहा हे। उन्होंने बताया कि उनके अभियान में शराब वंदी के अलावा भाग को खेती करने पर रोक लगाने तथा स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना भी शामिल हे।
देवी सिंह पंवार ने बताया कि पीएम के मुखवा हर्षल डोरे से क्षेत्र में विकास की आस जगी हे पत्र लिखकर समूचे उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने को मांग की हे।
प्रेसवार्ता में उनके साथ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला,रेखा असवाल,विजयपाल मखालोगा ,मुरारी लाल भट्ट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें