उत्तरकाशी जिले में स्थित विभिन्न शिवालयों में उमड़ा भक्तों का जन शैलाब , बम बम भोले के जयकारों से गूंजी धरती
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बुधवार को उत्तरकाशी जिले के सभी शिवालयों में भोले के दर्शनों के लिए लंबी लंबी कतारों में लोग घंटों खड़े रहे।
भटवाड़ी
भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिए गए हे।
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह मुहूर्तनसार मंदिर के पुजारी आचार्य प्रभात नौटियाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव मंदिर के कपाट खोल दिए हे । आज दिन भर भोले के दर्शनों के लिए आसपास के दर्जनों गांवों सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य कमाया दिन में भटवाड़ी के युवाओं के द्वार शिव बारात की भव्य झांकी निकाल कर शिवरात्रि पर्व को मनाया।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी
उत्तरकाशी मुख्यालय में भी विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही। दिन के समय आजाद मैदान उत्तरकाशी में अलग अलग सामाजिक संगठनों,कीर्तन मंडलियों और साधु संतों ने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिव बारात की भव्य झांकी निकाली जिसके चलते उत्तरकाशी शहर का माहौल पूरे दिनभर भक्तिमय बना रहा शहर के चारों और बमबम भोले की जय घोष की आवाज गुंजायमान सुनाई रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें