महा शिवरात्रि पर्व पर खुलेंगे भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर के कपाट

राजेश रतूड़ी
भटवाड़ी/उत्तरकाशी :  बुधवार को महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे जिसको लेकर मंदिर के पुजारियों के द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हे यह जानकारी आचार्य प्रभात नौटियाल ने दी हे।
बतादे भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मंदिर के के कपाट मकर संक्रांति को बंद कर दिए जाते हे तथा महा शिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थ खोल दिए जाते हे । इसवार कपाट खुलने का मूर्त 5 से 6 बजे के बीच निकला हे। मन्दिर  के कपाट क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति में खोले जाते हे। पुजारियों के द्वारा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया हे।  महा शिवरात्रि पर्व पर मन्दिर में आसपास के गांवों से देव डेलिया ब देवताओं के निशान गंगा स्नान ब भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचते हे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार