दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा का आयोजन सीडीओ एस.एल सेमवाल ने हरी झंडी देकर किया रवाना

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी,  :  दिव्यांगजनों के विकास तथा उन्हें सुगम्य पहुंच प्रदान किए जाने हेतु जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय में आज दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया। यात्रा के पहले दिन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर सुगम यात्रा में शामिल दिव्यांगजनों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का भ्रमण भी करवाया गया।
           दिव्यांगजन सुगम्य यात्रा के शुभारंभ के मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार जोशी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार तथा आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आयोजित सुगम्य यात्रा के दूसरे दिन विकास खंड स्तर पर दिव्यांगों को विभिन्न शासकीय भवनों व सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार