संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के एनएसएस , एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर के छात्र-छात्राओं ने पंचकोसी यात्राा के दौरान चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।   रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति ने एन एस एस, रोवर्स रेंजर्स, एन सी सी और एंटी ड्रग समिति के सहयोग से उत्तरकाशी जिले की ऐतिहासिक "वारुणी (पंचकोशी) यात्रा "में "गंगा स्वच्छता पदयात्रा" निकाली गई।     एन एस एस ,एन सी सी एवं रोवर्स रेंजर के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस पद यात्रा में भाग लिया गया।  नशा मुक्ति, गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन जैसे गंभीर मुद्दों पर जन सामान्य को नारों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।        पद यात्रा महाविद्यालय परिसर से सुबह 7:30 पर शुरू हुई और शाम 5:30 महाविद्यालय परिसर में ही आकर समाप्त हुई। इस पद यात्रा में नमामि गंगे समिति ,रोवर्स रेंजर्स ,एन सी सी ,एन एस एस एवं नशा उन्मूलन समिति ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गाँवों साल्ड़,ग्याणजा,संग्राली , पाटा के मंदिरों में दूर-दूर से आए यात्रियों को गंगा स्वच्छता शपथ, नशा उन्मूलन शपथ दिलवाई तथा रास...

पंचकोसी यात्रा हुई सम्पन्न ,सैकड़ों लोग हुए शामिल

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । हर वर्ष   चैत्र के महीने में त्रयोदशी को पंचकोसी (वारुणी) यात्रा के तहत वरुणावत पर्वत की पैदल परिक्रमा की जाती है.    अन्य वर्षों के मुकाबले इस  वर्ष पंचकोसी यात्रा में श्रद्धालुओं की कमी देखने को मिली पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी कम श्रद्धालु ही पंचकोसी यात्रा करने को निकले हे।.  करीब 15 किमी लंबी इस पदयात्रा के मार्ग पर बड़ेथी संगम स्थित वरुणेश्वर, बसूंगा में अखंडेश्वर, साल्ड में जगरनाथ और अष्टभुजा दुर्गा, ज्ञाणजा में ज्ञानेश्वर और व्यास कुंड, वरुणावत शीर्ष पर शिखरेश्वर तथा विमलेश्वर महादेव, संग्राली में कंडार देवता, पाटा में नर्वदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला शाम तक चलता रहा. वरुणावत पर्वत से उतरकर श्रद्धालुओं ने गंगोरी में असी गंगा और गंगा के संगम पर स्नान के बाद उत्तरकाशी शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न मानी जाती हे.  पंचकोसी (वारुणी) यात्रा का हिंदू धर्म में अत्यंत धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस...

21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सीएमओ  डॉ0 बी0एस0 रावत के दिशा-निर्देशो के  अनुसार 05 मार्च से 25 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं, दाईयों और अन्य उन स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाता है जो गर्भावस्था और प्रसव की देखभाल में शामिल होते हैं।  मास्टर ट्रेनर डॉ0 हिमाद्री पांगती ने बताया  कि उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के नर्सिग अधिकारी, ए0एन0एम0 एवं एल0एच0वी0 ने प्रतिभाग किया हे। उन्होंने  बताया कि यह प्रशिक्षण एक प्रकार का प्रशिक्षण है जो गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कुशल होने के लिए दिया जाता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था व प्रसव की जटिलताओं को पहचानने और उनका सही उपचार करने के लिए दिया जाता है। प्रशिक्षण के सफल संपादन के उपरांत सीएमओ  डॉ0...

गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत काव्य पाठ, एकल गीत ,समूह गान एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।           छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर गंगा व  उसकी सहायक नदियों से संबंधित स्वरचित कविताएं, एकल गीत ,समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं नेअलग अलग मनमोहक प्रस्तुतियां देकर इस कार्यक्रम में समा बांधा।  प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्र छात्राओं व  प्राध्यापकों  शुभकामनाएं प्रेषित की।             कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे समिति से डॉ मधु बहुगुणा डॉ ममता ध्यानी, अंजलि नौटियाल , अंजना रावत एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रवीण भट्ट, लोकेश सेमवाल , नीतू राज, डॉ नेहा तिवारी ,डॉ नेहा गोस्वामी , सोनम भट्ट प्रदीप बिष्ट, शुभम राजपूत ब  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने एक से एक मनमो...

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड डुंडा में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  विकासखंड डुंडा के सभागार में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड डुंडा में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन हुआ । जिसमें विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजना राशि के चेक ओर आवश्यक सामग्री वितरित की गई।           कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। क्षेत् पंचायत प्रशासक डुंडा शैलेंद्र कोहली तथा भटवाड़ी क्षेत् पंचायत प्रशासक विनीता रावत  ने उत्तराखंड सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम तथा सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में सीडीओ एसएल सेमवाल, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा, पीढी अजय सिंह , बीडीओ दिनेश चंद जोशी,प्रताप राणा,जगमोहन रावत, लोकेन्द्र बिष्ट, गंगोत्री मंदिर समिति के रावल हरीश सेमवाल सहित अनेक ग्राम पंचायत प्रशासक आदि मौजूद रहे।

भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय में मनाया गया सुशासन सप्ताह

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा , सुशासन और विकास के तीन वर्ष की थीम  को लेकर विकास खंड मुख्यालय भटवाड़ी में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सेवा शिविरों के माध्यम से आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्यों को लेकर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।          कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान मौजूद रहे। विधायक ने  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  कहा   राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं और उत्तरकाशी जिले के विकास के लिए कई ऐतिहासिक काम किये गए हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा  रही अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  विधायक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून से नकल माफियों की कमर टूटी है तथा इसका ला...

उत्तरकाशी : फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी ।  सीएमओ कार्यालय सभागार में फार्मस्ती अधिकारी एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी की  जनपदीय अध्यक्ष अजय जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन जनपदीय सचिव ओपी मटवान ने किया।        बैठक में संघठन के द्वारा पदोन्नत फार्मेसी अधिकारियो का सम्मान  किया गया, वर्ष 2025-26 यात्रा काल ड्यूटी, मे फार्मसी आधिकरिकी की ड्यूटी रोष्टर एवं समस्याओं के निदान, पर चर्चा की गई, तथा विगत वर्ष की भांति ड्यूटी के दौरान यात्रा भत्ता भुगतान की भी चर्चा हुई। जई चिकित्सक विहीन चिकित्सालय में तैनात फार्मसी अधिकारियों को नियमित की प्रभार भत्ता अनुमन्य करने तथा मानक के यात्रा मार्ग हेतू फार्मली आधिकारिको के के 63 सृजित  पदो की क्रिनाशील करने जी सीएमओ से, मांग की गई।              बैठक मे संघठन उपाध्यक्ष गंगा  वैली  नविन्द्र मेहरा, कोषाध्यका, मुकेश नाथ, प्रान्तीय कार्यकारिणी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष रतनभणी नौटियाल , संगठन के पूर्व मण्डलीय अध्यत  बी०एस० पंवार , गोपाल राणा ,...

राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर जिले की तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित पूर्व सीएम "निशंक" रहे मौजूद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर उत्तरकाशी जिले की  तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों आयोजित हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया।   समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ  रमेश पोखरियाल ने राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई।  उत्तरकाशी में आयोजित जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में उल्ले...

डीएम से मुलाकात कर महिलाओं ने हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाने का किया विरोध

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । महिला मंगल दल मुखवा की अध्यक्ष कुशला देवी के नेतृत्व में उपला टकनौर की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर हर्षल क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया हे।          शनिवार को उपला टकनौर की महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचे कर डीएम से मुलाकात कर हर्षल में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर ज्ञापन प्रेषित किया हे। महिलाओं का कहना हे कि जहां एक और हम लंबे समय से उपला टकनौर में किसी भी सार्वजनिक समारोह में शराब परोसे जाने का विरोध कर रही थी वहीं प्रशासन अब हर्षिल में शराब की दुकान खोलकर नशे को बढ़ावा देना चाहता हे उपला टकनौर के मुखवा ,धराली और हर्षल धार्मिक दृष्टि से हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र होने के साथ साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल हे ऐसे स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाना गलत व यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना हे। महिलाओ ने आवकारी अधिकारी संजय कुमार से भी मुलाकात कr उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध दर्ज किया हे।     ...

यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों औरे स्वाभिमान को बचाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय दल यूकेडी का दामन थामें : पूरन कठैत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून ।  उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पहाड़ी समाज के लिए सरकार के संसदीय मंत्री द्वारा सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर रैली, धरना, प्रदर्शनों एवं पुतला जलाने के माध्यम से विरोध व्यक्त करता रहा  हे। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना है, कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है यहां पर पहाड़ी मूल के लोगों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिस कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद  से इस्तीफा देना पड़ा जो कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी भविष्य में किसी के द्वारा पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, तो उत्तराखंड क्रांति दल उसे माफ नहीं करेगा आगे होने वाले पंचायत चुनाव परl जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत...

यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों और स्वाभिमान को ाे हैं तो अपने क्षेत्रीय दल यूकेडी का दामन थामें : पूरन कठैत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून ।  उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पहाड़ी समाज के लिए सरकार के संसदीय मंत्री द्वारा सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर रैली, धरना, प्रदर्शनों एवं पुतला जलाने के माध्यम से विरोध व्यक्त करता रहा  हे। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना है, कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है यहां पर पहाड़ी मूल के लोगों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिस कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद  से इस्तीफा देना पड़ा जो कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी भविष्य में किसी के द्वारा पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, तो उत्तराखंड क्रांति दल उसे माफ नहीं करेगा आगे होने वाले पंचायत चुनाव परl जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत...

वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का उत्तरकाशी दौरा, लंका मेा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का किया निरीक्षण

चित्र
  राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  उत्तराखंड सरकार में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबरा उनियाल अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान सपरिवार हर्षिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भैरव घाटी के निकट लंका में वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का निरीक्षण कर इसकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। इसके पश्चात मंत्री श्री उनियाल ने माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखवा में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, डीएफओ डी०पी० बलूनी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विश्व ग्लेशियर दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में विचार गोष्ठी आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  गंगा धरोहर मंच के तत्वावधान में संस्कृत महा विद्यालय उत्तरकाशी में विश्व ग्लेशियर दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें ग्लेशियर  बचाने को लेकर गहन चिंतन मंथन कर विभिन्न विचारकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।      विश्व  ग्लेशियर दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में ग्लेशियर बचाने को लेकर विचार गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विचारकों ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी में ब्रम्हचारी जी ने ग्लेशियर बचाने को लेकर विस्तार पूर्वक अपने विचान रखे तथा सभी को एक वृक्ष लगाने की नसीहत दी।  डॉ किशोर चौहान ने बताया कि पूरे विश्व में 950075 ग्लेशियर हे  तथा सबसे  बड़ा ग्लेशियर गंगोत्री ग्लेशियर हे ।ग्लेशियरों का लगातार पिघलना चिंता का विषय हे हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे वर्ना आनेवाले समय में मनुष्यों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरना पड़ेगा। गोष्ठी में रावल अशोक सेमवाल , राधेश्याम खंडूड़ी , पवन नौटियाल आदि ने भी ग्लेशियर ब...

राजीव नौटियाल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर धौंतरी बाजार में हुआ स्वागत , ढोल नगाड़ों सहित स्वागत करने पहुंचे ग्रामीण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  भारतीय जनता पार्टी के गाजणा क्षेत्र के  नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राजीव नयन नौटियाल का क्षेत्र में पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ धौंतरी बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। धौंतरी बाजार में गाजणा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उनके स्वागत के लिए ग्रामीण  पहुंचे ग्रामीणों ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को कंधों पर उठाकर धौंतरी बाजार में घुमाया।  रैली के पश्चात इनके सम्मान का जुलूस एक सभा में तब्दील हुआ जहा पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने राजीव नयन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आभार जताया तथा मंडल अध्यक्ष श्री नौटियाल ने भी उनके स्वागत के लिए  धौंतरी बाजार में आए हुए सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया तथा भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समय जनता के साथ खड़े रहेंगे।  स्वागत में धौंतरी बाजार में मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट , पूर्व जिला अध्यक्ष सते सिंह राणा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व  जिला पंचायत सदस्य सुमनी राणा , पूर्व निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष विनोद पोखरिया...

भाजपा गाजणा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के पुतले को बारूद से जलाए जाने का किया विरोध

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी ।  डुंडा प्रखंड के गाजणा मंडल के अध्यक्ष राजीव नयन नौटियाल ने बताया कि भाजपाइयों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट  के बयान के  विरोध में जिन अराजक तत्वों ने बारूद से पुतला दहन किया  उस अलोकतांत्रिक कृत्य का  हम पुरजोर विरोध करते हैं। बुधवार को धोन्त्री बाजार में सभी कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया हे।          विरोध करने वालों में  वेदप्रकाश बहुगुणा,संतोष नौटियाल, जयवीर बिष्ट , सरपंच सुनील बिष्ट , व्यापार मंडल अध्यक्ष,लखपत सिंह , मालचंद सिंह , प्रताप सिंह  पंवार, , जुगल किशोर नौटियाल , लीला सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत,मुकेश रावत , फूल सिंह रावत आदि भाजपाई शामिल रहे।

उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपाई खुशी से लहरे, इससे पहले लगातार तीन बार यमुनाघाटी से चुने गए भाजपा जिलाध्यक्ष-

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी। प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने उत्तरकाशी  जिले के नए  जिलाध्यक्ष की घोषणा की दी।  इस बार भाजपा ने   नागेंद्र चौहान के नाम पर  मुहर लगाकर जिलाध्यक्ष की घोषणा की हे।  नागेंद्र के गंगाघाटी से अध्यक्ष बनने पर भाजपाईयों में खुशी का लहर है। इससे पहले लंबे समय से यमुनाघाटी से लगातार तीन बार जिलाध्यक्ष रहे चुके हे। उत्तरकाशी की राजनीति हमेशा से ही यमुनाघाटी और गंगाघाटी में विभाजित रही है। ऐसे में गंगाघाटी से इस बार जिलाध्यक्ष बनने का सूखा खत्म हुआ है।  सोमवार को ज्ञानसू स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत ने नागेन्द्र चौहान के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी हे। भाजपा के नागेंद्र चौहान के नाम पर जिलाध्यक्ष की घोषणा किए जाने को लेकर भाजपाइयों ने खुशी व्यक्त की है।  पार्टी कार्यालय में भाजपाइयों ने उनको मिठाई खिलाकर बधाइयां दी हे। पार्टी कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज, विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, सीएम धामी ...

शोक समाचार : जिला पत्रकार संघ के महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल को पितृशोक

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी। जिला पत्रकार संघ के महामंत्री व दैनिक हिंदुस्तान समाचार पर के जिला प्रभारी पत्रकार सुरेंद्र नौटियाल के पिता दिवंगत विशालमणि नौटियाल का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया हे। उनके दीवान पिता  लंबे समय से बीमार चल रहे जिनका देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। । उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ सहित जिले के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने उनके पिता के निधन पर गहरा शोक जताया है।   उनका अंतिम संस्कार संस्कार आज डुंडा स्थित देवीधार पैतृक घाट पर किया जाएगा। विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, बाड़ाहाट पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी, महा सचिव अजय कुमार , वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भट्ट, डॉ रामचंद्र उनियाल,कुंवर साहब सिंह क्लुडा,गिरीश गैरोला संतोष शाह, सीपी बहुगुणा, ,चेन सिंह असवाल, ,बलबीर परमार,प्रकाश रागड़ आशीष मिश्रा,,दीपक नौटियाल,विनीत कंसवाल,पृथ्वी नैथानी ,शंकर ग...

विधायक सुरेश चौहान ने बीरपुर डुंडा के ग्रामीणों संग मनाया लोसर पर्व

चित्र
राजेश रतूड़ी  डुंडा/उत्तरकाशी :  डुंडा प्रखंड के बीरपुर गांव में तीन दिनों तक चलने वाले खुशहाली और सौहार्द पर्व लोसर मेले का समापन हो गया हे जिसमें बतौर मुख्यतिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने प्रतिभाग कर ग्रामीणों के साथ पर्व की खुशिया मनाई।      बौद्ध  धर्म को मानने  वाले लोगों में लोसर  पर्व को नए साल के आगमन रूप  में मनाने की परम्परा हे। जिसमें डुंडा प्रखंड के बीरपुर गांव में रहने वाले भोटिया , खम्पा ब किन्नौरी समुदाय के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हे।      पहले दिन सभी ग्रामीण अपने आने घरों को दियो से प्रकाशित कर गांव से कुछ दूरी पर लकड़ी से बने भेला जलाकर घुमाते हे और ढोल दमाऊं की थाप पर नृत्य कर अपने ईष्ट देवताओं को मनाते हे। दूसरे दिन  सभी ग्रामीण एक दूसरे को हरियाली देकर नव वर्ष आगमन की बधाई देते हे। लोसर पर्व के तीसरे दिन  सभी ग्रामीण अपने अपने घरों के ऊपर लगे अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीक पुराने झंडे को बदलकर नए झंडे लगाते हे। और दिन के समय आटे की होली खेलत...

15 मार्च तक हो त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध, एवं परिपूर्ण मतदाता सूची तैयार :सीडीओ एस . एल सेमवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी, ।  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध, एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावलियों तैयार करने के लिए आज से विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 15 मार्च 2025 तक संचालित होगा। सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एसएल सेमवाल ने इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदाता सूची की 25 प्रतिशत तक रैंडम चेकिंग की जायेगी और निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि से मिलान किया जायेगा जिससे निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि में दर्ज किसी मतदाता का नाम न छूटे। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति यथा पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व और वर्तमान अधिकारी पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, मंत्री/मुख्यमंत्री आदि जो ग्राम पंचायत की सीमान्तर्गत सामान्यतः निवासी हों और अर्हता की शर्तें पूरी करते हों. का नाम निर्वाचक नामावली में ...