15 मार्च तक हो त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध, एवं परिपूर्ण मतदाता सूची तैयार :सीडीओ एस . एल सेमवाल
उत्तरकाशी, । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों की त्रुटिहीन, शुद्ध, एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावलियों तैयार करने के लिए आज से विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 15 मार्च 2025 तक संचालित होगा।
सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एसएल सेमवाल ने इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदाता सूची की 25 प्रतिशत तक रैंडम चेकिंग की जायेगी और निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि से मिलान किया जायेगा जिससे निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि में दर्ज किसी मतदाता का नाम न छूटे। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति यथा पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व और वर्तमान अधिकारी पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, मंत्री/मुख्यमंत्री आदि जो ग्राम पंचायत की सीमान्तर्गत सामान्यतः निवासी हों और अर्हता की शर्तें पूरी करते हों. का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से ना छूटे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें