21 दिवसीय एसबीए प्रशिक्षण सम्पन्न
उत्तरकाशी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सीएमओ डॉ0 बी0एस0 रावत के दिशा-निर्देशो के अनुसार 05 मार्च से 25 मार्च 2025 तक 21 दिवसीय स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में किया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं, दाईयों और अन्य उन स्वास्थ्य पेशेवरों को दिया जाता है जो गर्भावस्था और प्रसव की देखभाल में शामिल होते हैं।
मास्टर ट्रेनर डॉ0 हिमाद्री पांगती ने बताया कि उक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के नर्सिग अधिकारी, ए0एन0एम0 एवं एल0एच0वी0 ने प्रतिभाग किया हे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण एक प्रकार का प्रशिक्षण है जो गर्भावस्था, प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कुशल होने के लिए दिया जाता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने, गर्भावस्था व प्रसव की जटिलताओं को पहचानने और उनका सही उपचार करने के लिए दिया जाता है। प्रशिक्षण के सफल संपादन के उपरांत सीएमओ डॉ0 रावत ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें