विधायक सुरेश चौहान ने बीरपुर डुंडा के ग्रामीणों संग मनाया लोसर पर्व
डुंडा/उत्तरकाशी : डुंडा प्रखंड के बीरपुर गांव में तीन दिनों तक चलने वाले खुशहाली और सौहार्द पर्व लोसर मेले का समापन हो गया हे जिसमें बतौर मुख्यतिथि गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने प्रतिभाग कर ग्रामीणों के साथ पर्व की खुशिया मनाई।
बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों में लोसर पर्व को नए साल के आगमन रूप में मनाने की परम्परा हे। जिसमें डुंडा प्रखंड के बीरपुर गांव में रहने वाले भोटिया , खम्पा ब किन्नौरी समुदाय के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हे।
पहले दिन सभी ग्रामीण अपने आने घरों को दियो से प्रकाशित कर गांव से कुछ दूरी पर लकड़ी से बने भेला जलाकर घुमाते हे और ढोल दमाऊं की थाप पर नृत्य कर अपने ईष्ट देवताओं को मनाते हे। दूसरे दिन सभी ग्रामीण एक दूसरे को हरियाली देकर नव वर्ष आगमन की बधाई देते हे। लोसर पर्व के तीसरे दिन सभी ग्रामीण अपने अपने घरों के ऊपर लगे अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीक पुराने झंडे को बदलकर नए झंडे लगाते हे। और दिन के समय आटे की होली खेलते हे।
लोसर पर्व पर रिंगाली देवी मंदिर परिसर में बीरपुर के ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर धूमधाम से लोसर पर्व मनाया इस अवसर पर बीरपुर के ग्रामीणों के साथ विधायक सुरेश चौहान ने भी शामिल होकर रासो तांडी नृत्य कर लोसर पर्व की खुशिया मनाई तथा सभी ग्रामीणों को खुशहाली और सौहार्द के प्रतीक लोसर पर्व की सभी ग्रामीणों को बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें