डीएम से मुलाकात कर महिलाओं ने हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाने का किया विरोध
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । महिला मंगल दल मुखवा की अध्यक्ष कुशला देवी के नेतृत्व में उपला टकनौर की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर हर्षल क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया हे।
शनिवार को उपला टकनौर की महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचे कर डीएम से मुलाकात कर हर्षल में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर ज्ञापन प्रेषित किया हे। महिलाओं का कहना हे कि जहां एक और हम लंबे समय से उपला टकनौर में किसी भी सार्वजनिक समारोह में शराब परोसे जाने का विरोध कर रही थी वहीं प्रशासन अब हर्षिल में शराब की दुकान खोलकर नशे को बढ़ावा देना चाहता हे उपला टकनौर के मुखवा ,धराली और हर्षल धार्मिक दृष्टि से हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र होने के साथ साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल हे ऐसे स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाना गलत व यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना हे। महिलाओ ने आवकारी अधिकारी संजय कुमार से भी मुलाकात कr उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध दर्ज किया हे।
डीएम से मुलाकात करने के पश्चात महिला नेत्री गायत्री सेमवाल ने बताया कि डीएम उत्तरकाशी के द्वारा उन्हें भरपूर आश्वाशन दिया गया हे कि हर्षल में शराब की दुकान खोले जाने का क्षेत्रीय ग्रामीणों के विरोध दर्ज किए जाने को लेकर शासन को अवगत करवाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें