भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय में मनाया गया सुशासन सप्ताह


राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी । उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा , सुशासन और विकास के तीन वर्ष की थीम  को लेकर विकास खंड मुख्यालय भटवाड़ी में सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सेवा शिविरों के माध्यम से आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्यों को लेकर बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
         कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान मौजूद रहे। विधायक ने  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए  कहा   राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं और उत्तरकाशी जिले के विकास के लिए कई ऐतिहासिक काम किये गए हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा  रही अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  विधायक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून से नकल माफियों की कमर टूटी है तथा इसका लाभ पूरे  उत्तराखंड सहित उत्तरकाशी के  सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं  को भी मिल रहा है। सख्त नकल कानून लागू होने के बाद से  उत्तरकाशी जनपद के छात्र छात्राओं का सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में चयन बढ़ा है। यहां के छात्र-छात्राएं वन, पुलिस, एलटी आदि ग्रुप सी तथा पीसीएस जैसे परीक्षाओं में भी बड़ी संख्या में चयनित हो रहे हैं।
उत्तरकाशी में अनेक पुलों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अनेक अभी निर्माणाधीन हैं।स्वास्थ्य के लिए उत्तरकाशी में पहले डायलिसिस की सुविधा नहीं थी।जो उनके और सरकार के प्रयासों से अब संभव हो पाई है। इसके अतरिक्त उत्तरकाशी में एक 50 बेड का क्रिटिकल केयर युनिट की स्थापना की जा रही है। साथ ही उत्तरकाशी जनपद में ही एमआरआई सुविधा दिए जाने के लिए भी विधायक स्तर पर कार्य चल रहा है। 
 अवसंरचना के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेकों कार्य किए गए है जिसके अंतर्गत अनेक सड़कों के निर्माण और कई गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य भी पूरा किया गया है। विद्यालयों की सूची बनाकर उनकी मरम्मत का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।भटवाड़ी ब्लॉक और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गांव को सोलर लाइट से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। अनेक महिला मंगल दलों के साथ सामंजस्य बैठाकर उन्हे रोजगारपरक समान वितरण कर इसके क्षेत्र में भी कार्य किए जा रहे । वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत सीमांत गांव नेलांग और जादुंग को दुबारा बसाया जा रहा है। शीतकालीन यात्रा शुरू किए जाने के बाद बारामासी पर्यटन के चलने से इस  दिशा में रोजगार के नए नए अवसर खुलेंगे तथा क्षेत्रीय लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता रावत ने मातृ शक्ति को धन्यवाद दिया था उन्हे संगठित और सशक्त बनाने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिकी की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
            कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला, पीडी अजय सिंह , बीडीओ अमित ममगाई, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, भाजपा नेता जगमोहन रावत ,भटवाड़ी मंडल अध्यक्ष मनोजेंद्र रावत, प्रधान प्रशासन प्रताप रावत, गाजणा  मंडल अध्यक्ष राजीव नौटियाल,भागीरथी मंडल अध्यक्ष राजेश राणा,धनारी मंडल अध्यक्ष प्रेमदत्त भट्ट, , प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम रावत, जितेंद्र राणा,विनोद महामंत्री,अरविंद नेगी, नवीन राणा सहित ग्राम पंचायत प्रशासक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ बढ़ने से बीडीसी हॉल लोगो से खचाखच भर जाने से कई लोग कार्यकम देखने से वंचित रहे क्षेत्रीय नेता सुदर्शन चौहान ने कहा कि इस प्रकार के बड़े कार्यक्रम रामलीला मैदान में करवाना चाहिए था ताकि सभी ग्रामीणों को कार्यक्रम का लाभ मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार