शोक समाचार : जिला पत्रकार संघ के महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल को पितृशोक

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी। जिला पत्रकार संघ के महामंत्री व दैनिक हिंदुस्तान समाचार पर के जिला प्रभारी पत्रकार सुरेंद्र नौटियाल के पिता दिवंगत विशालमणि नौटियाल का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया हे। उनके दीवान पिता  लंबे समय से बीमार चल रहे जिनका देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
। उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ सहित जिले के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने उनके पिता के निधन पर गहरा शोक जताया है। 
 उनका अंतिम संस्कार संस्कार आज डुंडा स्थित देवीधार पैतृक घाट पर किया जाएगा। विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, बाड़ाहाट पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रतूड़ी, महा सचिव अजय कुमार , वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र भट्ट, डॉ रामचंद्र उनियाल,कुंवर साहब सिंह क्लुडा,गिरीश गैरोला संतोष शाह, सीपी बहुगुणा, ,चेन सिंह असवाल, ,बलबीर परमार,प्रकाश रागड़ आशीष मिश्रा,,दीपक नौटियाल,विनीत कंसवाल,पृथ्वी नैथानी ,शंकर गुस्साई आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हे। दुख की इस विकट घड़ी में जिला पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के सभी सदस्य शोकाकुल हे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार