उत्तरकाशी : फार्मेसी अधिकारी एसोसिएशन की बैठक संपन्न
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी । सीएमओ कार्यालय सभागार में फार्मस्ती अधिकारी एसोसिएशन जनपद उत्तरकाशी की जनपदीय अध्यक्ष अजय जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन जनपदीय सचिव ओपी मटवान ने किया।
बैठक में संघठन के द्वारा पदोन्नत फार्मेसी अधिकारियो का सम्मान किया गया, वर्ष 2025-26 यात्रा काल ड्यूटी, मे फार्मसी आधिकरिकी की ड्यूटी रोष्टर एवं समस्याओं के निदान, पर चर्चा की गई, तथा विगत वर्ष की भांति ड्यूटी के दौरान यात्रा भत्ता भुगतान की भी चर्चा हुई। जई चिकित्सक विहीन चिकित्सालय में तैनात फार्मसी अधिकारियों को नियमित की प्रभार भत्ता अनुमन्य करने तथा मानक के यात्रा मार्ग हेतू फार्मली आधिकारिको के के 63 सृजित पदो की क्रिनाशील करने जी सीएमओ से, मांग की गई।
बैठक मे संघठन उपाध्यक्ष गंगा वैली नविन्द्र मेहरा, कोषाध्यका, मुकेश नाथ, प्रान्तीय कार्यकारिणी के अनुशासन समिति के अध्यक्ष रतनभणी नौटियाल , संगठन के पूर्व मण्डलीय अध्यत बी०एस० पंवार , गोपाल राणा , दिनेश नौटियाल , कुशलाशाह , गोतम राणा विजय भारत पुरी , प्रकाश मणी नोगियाल , अजय चौहान , दिनेश भट्ट वित्र प्रेश पदरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें