यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों औरे स्वाभिमान को बचाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय दल यूकेडी का दामन थामें : पूरन कठैत
राजेश रतूड़ी
देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पहाड़ी समाज के लिए सरकार के संसदीय मंत्री द्वारा सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर रैली, धरना, प्रदर्शनों एवं पुतला जलाने के माध्यम से विरोध व्यक्त करता रहा हे। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना है, कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है यहां पर पहाड़ी मूल के लोगों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिस कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा जो कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी भविष्य में किसी के द्वारा पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, तो उत्तराखंड क्रांति दल उसे माफ नहीं करेगा आगे होने वाले पंचायत चुनाव परl जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियो की चुनाव मैदान में उतारेगा।। इसके लिए जल्द ही पूरे उत्तराखंड में वृहद सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील की कि यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों और उनके स्वाभिमान को बचाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामें। उन्होने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कहा कि पार्टी अभी से विधानसभा में दावेदारों को चुनाव मैदान में उतार रही है। पार्टी में एक समिति का गठन किया जाएगा, जिस विधानसभा में जो भी प्रत्याशी कार्य कर रहा होगा उसके कार्यों की समीक्षा करते हुए टिकट का आवंटन किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री (संगठन) कर्नल सुनील कोटनाला, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, देव चंद उत्तराखण्डी, राजेष्वरी रावत, डी0डी0 पंत, अनिल थपलियाल, राजेन्द्र बिश्ट, किरन रावत कष्यप, अषोक नेगी, राम पाल, आर0सी0 उनियाल, सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें