राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी। शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सीएमओ डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान दिनांक 08 अप्रैल 2025 एवं मॉप अप दिवस 16 अप्रैल 2025 को मनाये जाने के उद्देश्य एवं तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई सीएमओ ने सभी को बताया कि दिनांक 08 अप्रैल को जनपद के समस्त स्कूलों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों पर 01 से 19 वर्ष के जनपद के अनुमानित कुल 1 लाख 7 हजार बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उनके द्वारा बताया गया कि हमारा इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य है कि शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके जिससे बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ सके और बच्चे कृमि मुक्त हो सके इसके लिए अभियान में सभी संबंधित विभागों की भागीदारी महत्वपूर्ण है । बैठक में एसीएमओ डॉ0 बी0एस0 पांगती ने बैठक में उपस्थित सभी से अपील करते हुए क...