पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के इतिहास विभाग के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण जाना उत्तराखंड के पौराणिक रहन सहन के बारे में

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी । रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत प्रताप सिंह बिष्ट 'संघर्ष' के संग्रहालय 'तिबार' का सर्वेक्षण किया। 
       संग्रहालय में उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति को संजोकर रखा गया है जहाँ छात्र-छात्राएं भूकंपरोधी पटाल वाले मकानों, विभिन्न धातुओं के पौराणिक सिक्को, पारंपरिक वस्त्र-आभूषणो, माप तौल के बर्तन जैसे पाथा आदि से परिचित हुए जिससे छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की सीख मिली.. इस भ्रमण के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।और कहा कि इस प्रकार के भ्रमण उत्तराखंड के इतिहास एवं संस्कृति के प्रति छात्र छात्राओं में अभिरूचि
पैदा करेगा।
. तिबार संग्रहालय के संरक्षक प्रताप सिंह बिष्ट 'संघर्ष' ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया व अपने जीवन में संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी..
         शैक्षिक भ्रमण के दौरान इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ अंजना रावत और डॉ शिवम् राज चौहान मौजूद रहे।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार