संदेश

उत्तरकाशी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाहन खड्ड में गिरा ,11 लोग सवार

चित्र
उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताया जा रहे हैं। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट एस0डी0आर0एफ0 तथा नैनबाग ,नौगांव से 108 सेवा मौके के माध्यम से 4 घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नौगांव में पहुचाया जा गया हैं।

चारधाम आलबेदर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित,बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने के लिए प्रस्ताव पारित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आलवेदर चारधाम सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले काफी दिनों से आलबेेेेेदरदरदरर रोड यथावत रखने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। जिसको लेकर बैठक का आयोजन हुआ । जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बड़ेथी से हीना तक के चौड़ीकरण का कार्य यथावत रखने को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण को यथावत रखने को लेकर्क गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में समिति के सदस्य मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जन हित में राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने के लिए निवेदन करेंगे। इसके अलावा होली के बाद समिति हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष न्यायालय में भी रीट दायर कर अपना पक्ष रखेंगे।

चौकी प्रभारी डुंडा युवक युवतियों को सीखा रहे हैं पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के गुर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अगर किसी के अंदर अपने काम से कुछ अलग करने का जज्बा हो तो मंजिल भी झुक जाती है। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के डुंडा चौकी प्रभारी संजय शर्मा भी। वे आजकल युवाओं को पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने के लिए तैयार कर रहे हैं। जिसको लेकर डुंडा क्षेत्र के युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आपको बता डुंडा चौकी प्रभारी विगत 1 महीने से डुंडा क्षेत्र के युवक और युवतियों को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा युवक युवतियों को पुलिस भर्ती में फील्ड कैसे निकाला जाता है इसको लेकर तैयारी कैसे करनी है इन सभी बातों से रूबरू करवा रहे हैं। डुंडा के  संदीप गुसाईं ने बताया की चौकी प्रभारी के द्वारा हमे शाम और सुबह दोनों समय पुलिस भर्ती को लेकर तैयारी करवाई जा रही  हैं। जिसमें फील्ड और लिखित प्रश्न पत्रों के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं। पुलिस भर्ती में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं और उनका किस तरह जवाब देना आदि सभी बातों को विस्तार से बता रहे हैं।  भर्ती प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों मे...

*पौराणिक माघ मेले का इसबार होगा भव्य आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर शुरू होगा मेला*

चित्र
रामलीला मैदान में ही आयोजित होगा मेला,जिला पंचायत पालिका को देगा 29 लाख रुपये उत्तरकाशी। जनपद के लोगो के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, पौराणिक माघ मेले के आयोजन को लेकर बना संशय हट गया है। माघ मेला रामलीला मैदान में जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि माघ मेला उत्तरकाशी की पहचान है। माघ मेले के भव्य आयोजन के लिए कोई धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि माघ मेले की रूपरेखा हमेशा कंड़ार देवता व हरि महाराज का ढोल करता है। जिला पंचायत सभागार में माघ मेले के आयोजन को लेकर हुई बैठक में मेले के भव्य आयोजन पर सहमति बनी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि कोरोना के चलते दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार मेला 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। बैठक में पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। नगर पालिका ने मांगे 29 लाख माघ मेला हर वर्ष रामलीला मैदान में आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मेला स्थल को लेकर संशय बना हुआ था। पालिका की ओर से रामलीला मैदान में लाखों की लागत...

*पुलिस ने नशा, ड्रग्स के दुष्परिणाम और साइबर अपराध प्रति किया जागरूक*

चित्र
उत्तरकाशी। चौकी भटवाड़ी में पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं जनप्रति‌निधियों के साथ  गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर  नशे, ड्रग्स के दुष्परिणामों और साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पीके राय ने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही नशा, ड्रग्स के दुष्परिणाम, साइबर अपराध, महिला अपराध, यातायात नियमों आदि के प्रति आमजनमानस में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर मंगलवार को कोतवाली मनेरी पुलिस ने राइका गंगोरी में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन, नशा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गईं। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, महिला अपराध, एटीएम/बैंक फ्रॉड के संबंध में भी जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप एवं ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। भटवाड़ी चौकी में स्थानीय लोगों के साथ बैठक करती पुलिस।

*हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता, 88 योजनाओं को मिली हरी झंडी*

चित्र
उत्तरकाशी। डीएम मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन समिति की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण के कार्यों को लेकर कुल 88 योजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की। डीएम दीक्षित ने कहा कि हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मंगलवार को समिति की बैठक में 39 योजनाओं के स्टीमेट पास किए गए। जिसमें जल संस्थान उत्तरकाशी के 13, पुरोला के 9 एवं जल निगम की 17 डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं पेयजल निर्माण कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी है। उनके निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्थाएं शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके। बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जल संस्थान बलदेव सिंहडोगरा सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। जल जीवन मिशन जुड़े अधिकारियों की बैठक देते डीएम मधुरी दिक्षित।

*शहर की आंतरिक सड़कों पर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, वैधानिक कार्यवाही की दी चेतावनी*

चित्र
– अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सजा देते हैं सड़कों पर,बनती है जाम की समस्या उत्तरकाशी। शहर की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। सोमवार को पुलिस ने भैरव चौक क्षेत्र अभियान चला कर दुकान के बाहर सड़क पर रखे सामान को हटवाया। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर वैधानिक कार्यवाही चेतावनी दी है। जनपद मुख्यालय में शहर क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जिसका कारण सड़कों पर अतिक्रमण है। अधिकांश व्यापारी दुकान का सामान सड़कों पर सजा देते हैं। जिससे सड़कों पर जाम की ‌स्थिति बन जाती है। लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही क‌रती है। जिससे शहर में अव्यवस्थाएं हावी हो रही हैंं। सोमवार को नव नियुक्त एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शहर के व्यस्ततम बाजार भैरव चौक में अभियान चलाया। जिसके तहत सड़क पर रखे गए सामान को हटवाया गया। पुलिस ने व्यापारियों को सख्त ‌हिदायत दी कि दुकान का सामान सड़क पर न रखे। ऐसा करने पर चालान की कार्यवाही के साथ ही सामान भी जब्त किया जाएगा। इसके साथ हनुमान चौक, माल रोड और मुख्य बाजार...

*सैंज गांव के प्रताप सिंह को भालू ने किया गम्भीर घायल, चिकित्सको हायर सेंटर किया रेफर*

चित्र
उत्तरकाशी।। भटवाड़ी के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया है। सैंज गांव निवासी प्रताप सिंह उम्र (64) सोमवार को अपने आंगन के आस पास घूम रहा था,तभी अचानक घात लगाए भालू ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भालू को भगा दिया। भालू के हमले में प्रताप सिंह के चेहरे पर गम्भीर छोटे आई हैं। गम्भीर रूप से प्रताप चिकित्सको ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। वन विभाग ने फौरी तौर पर उपचार के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है। भालू के हमले में गंभीर घायल हुआ सैंज गाँव प्रताप सिंह।

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एंव गौरव सैनानियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

चित्र
उत्तरकाशी : 16 दिसम्बर 1971 को ढाका मेे भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तान की सेना ने घुटने टेक दिये थे । जिसमें 255 रण बांकुरे उत्तराखंड राज्य से थे l युद्व में अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पण करने वाले मॉ भारती के वीर सपूत जनपद उत्तरकाशी से शहीद गॉड्स मैन सुंदर सिंह के चित्र पर विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एंव गौरव सैनानियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक हमारी शान हैं। उत्तराखण्ड सैनिकों की वीरभूमि है, इनकी शहादत हमेशा स्मरणीय रहेगी। इस मौके पर कर्नल जे० पी० काला, मेजर आर०एस० जमनाल, सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, सोबन सिंह पंवार, बलवीर कैन्तुरा, कल्याण गुसाईं, एनसीसी कैडेट सहित अन्य उपस्थित थे l

गंगोत्री विधान सभा : बिना लड़े पूर्व विधायक विजयपाल सजवान की टक्कर मे कैसे आए लोकेन्द्र बिष्ट ?

चित्र
प त्रकारिता से राजनीति मे कदम रखने वाले लोकेन्द्र बिष्ट अँग्रेजी साहित्य और बणिज्य प्रबंधन मे पीजी डिग्री धारक है । वर्ष 1980 -81 मे पीजी कोलेज उत्तरकाशी मे छात्र संघ अध्यक्ष रहे | वर्ष 1996 से 2001 तक निर्विरोध बीडीसी रहे, इस दौरान ब्लौक प्रमुख का चुनाव भी लड़ा पर सफलता नहीं मिली | वर्ष 2013 से 2015 तक उत्तरकाशी बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी ली और 2016 से 2019 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे | वर्ष 2017 से 2021 तक जीएमवीएन के निदेशक पद कि शोभा बढ़ायी | इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल मे पत्रकारिता की और अभी भी स्वतंत्र लेखन का काम जारी है | लोकेन्द्र बिष्ट को हमेसा इस बात से नाराजी रही कि ग्राम प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक सभी नेता खड़ंजा बिछाने तक ही सीमित हो कर रह गए है | खासकर विधायक और सांसद भी जब बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य की तरह पगडंडी निर्माण और खड़ंजा निर्माण को ही विकास की परिभासा समझेंगे तो आम मतदाता पंचायत प्रतिनिधि और विधायक सांसद मे भेद कैसे और किस आधार पर करे ? राजधानी देहरादून से सुवाखोली सड़क मार्ग की बात हो अथवा हर्सिल को इननर लाइन ...

उत्तरकाशी: उच्च हिमालयी क्षेत्र में वन्यजीव गणना एवं जैव विविधता आंकलन पर प्रशिक्षण – सिक्योर हिमालय परियोजना

चित्र
उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना अंन्तर्गत उच्च हिमालयी क्षेत्र में वन्यजीव गणना एवं जैव विविधता आंकलन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मनेरी में किया गया। प्रशिक्षण में गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क तथा वन प्रभाग टकनौर एवं गंगोत्री वन रेंज से 50 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारभं रगंनाथ पाण्डे़, उपनिदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में संरक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा विकसित हिम तेंदुआ एवं अन्य जीवों के गणना से संबंधित प्रोटोकाॅल विस्तार से बताया गया l जिसमें गणना के दौरान उपयोग किये जाने वाले उपकरण, गणना हेतु वन्यजीवों के पैरों के निशान एवं मलमूत्र तथा अन्य अप्रत्यक्ष संकेतों के द्वारा वन्यजीवों की पहचान करना एवं गणना का अनुमान लगाना बताया गया। विशेषज्ञों के द्वारा यह भी बताया गया की उक्त विधि से शत-प्रतिशत सही अनुमान लगा पाना उचित नहीं होगा इसलिए गणना करने हेतु अन्य विधियों को भी साथ में लागू किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी...

उत्तरकाशी:

चित्र
उत्तरकाशी :जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन के लिए रिजर्व सहित कुल 16 जोनल मजिस्ट्रेट व 137 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। 13 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जबकि 3 जोनल व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।      नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा जनपद में नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदेय स्थलों में स्थापित सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे- विद्युत, शौचालय, पेयजल, रैम्प, प्रवेश एवं निकासी द्वार तथा दूरसंचार कनेक्टिविटी, वरनेवल व क्रिटिकल बूथ से सम्बन्धित सभी विन्दुओं की सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बंधित आरओ को उपलब्ध कराने की बारीकी से जानकारी प्रदान की गई...

उत्तरकाशी ; भालू ने बुरी तरह से नोच लिया – हायर सेंटर रैफर

चित्र
बढ़ती ठंड के साथ जंगली जानवरो का भी खौफ बढ़ता जा रहा है | जानवरो मे मीटिंग टाइम होने के कारण आजकल भालू आक्रामक हो गए है और आबादी के आसपास घूमते नजर आ रहे है,  ऐसे मे जरा सी हलचल पर इन्सानो पर हमला करने लगे है | मंगलवार को पुलिस आपदा कंट्रोल पर सूचना मिली कि सांय करीब  6:30 बजे तहसील डुण्डा के अंतर्गत ग्राम ओल्या से अपनी छानी बल्ला जाते समय अचानक भालू ने हमला कर प्रदीप भट्ट उम्र लगभग 24 वर्ष को बुरी तरह गंभीर घायल किया गया,  जिसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया जिसे चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर दून हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर किया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। घायल की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है

गंगोत्री विधान सभा 2022 मे देखो बुद्धि का खेल

चित्र
उत्तरकाशी की गंगोत्री विधान सभा मे विधायक गोपाल रावत की असमय निधन के बाद भले ही कम समय को देखते हुए विधान सभा उप चुनाव नहीं कराये गए,  किन्तु इस बीच 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से ही दर्जन भर प्रत्यासी चुनावी  मैदान डट गए  हैं   | ऐसे मे बीजेपी के बूथ मजबूत कार्यक्रम मे भले ही सभी प्रत्यासी कमल के फूल का प्रचार कर रहे है,  किन्तु मौका देखते ही अपनी टीम के लोग अपनी दावेदारी का भी दम  भरते दिखाई दे रहे हैं  | ऐसे मे सरकार बनाने का दम  भरने वाली गंगोत्री विधान सभा से  जब कॉंग्रेस और आम  आदमी पार्टी ने अपने ऊमीद्वारों  के नाम सार्वजनिक कर दिये है तब बीजेपी अभी दर्जन भर उम्मीद वारो के बीच मे ही अटकी दिखाई दे र ही है | टिकट के इन्ही दावेदारों मे से एक है बुद्धि  सिंह पँवार – जिनकी शिक्षा एमए एलएलबी है , आरटीआई के रूप मे पहिचान है और लंबे समय तक बीजेपी जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके है,  साथ ही एक बार पार्टी इन पर गंगोत्री विधान सभा से चुनाव का दांव भी खेल चुकी है | बुध्दी सिंह पँवार आरटीआई से भृस्टाचार क...

उत्तराखंड मे केजरीवाल का पांचवा चौका – बाउंड्री वाल सहित मैदान मे सिर्फ अपने ही खिलाड़ी – दर्शक दीर्घा मे ताली बजाते आप कार्यकर्ता

उत्तराखंड की राजनैतिक बिसात पर खिलाड़ियो के खड़े होने से पूर्व ही दिल्ली की केजरी सरकार ने कोमेंट्री कर चौके छक्के  लगाने का अलाउंसमेंट करना भी सुरू कर दिया है | अपने हर दौरे मे एक घोषणा करने वाले आप नेता केजरीवाल के उत्तराखंड मे पांचवे दौरे से आप कार्यकर्ताओ को फिर एक नयी घोषणा की उम्मीद बंध गई है | उत्तरकाशी मे पत्रकरवार्ता मे महिला नेत्री पुष्पा चौहान ने संभावना जताई कि इस बार महिलाओ के लिए घोषणा हो सकती है | उत्तराखंड मे बिना खाता खोले जिस तरह से आम आदमी पार्टी घोषणा पर घोषणा किए जा रही है उससे उत्तराखंड क्रांति दल जैसी लोकल पार्टी के अंदर  भी कुछ घोषनाए हिलोरे मारने लगी है | आखिर क्या बुराई है ? क्या जाता है सरकार बनी तो सोचेंगे तब तक विधान सभा चुनाव के जाल के नीचे दाना फेंकने मे क्या हर्ज है ? ऐसे मे यूकेडी भी गारंटी के साथ घोषणा की बरसात कर दे तो उत्तराखंड मे मतो की अच्छी फसल तैयार हो सकेगी | गिरीश गैरोला    आम आदमी पार्टी ने   उत्तरकाशी  में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर दिल्ली के सीएम और आप मुखिया  अरविंद केजरीवाज के 5 वीं बार उत्तराखंड दौ...

उत्तरकाशी : विष्णुपाल बने युवा काँग्रेस के डूँड़ा ब्लॉक अध्यक्ष |

उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत धनारी पट्टी के फ़ोल्ड चाक़ोन निवासी विष्णु पाल सिंह को यूथ कॉंग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है | विष्णुपाल सिंह रमोला ने  युवा कांग्रेस  डुंडा ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर शीश नेतृत्व एवं गंगोत्री के  पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण एवं यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष राणा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है | उन्होने भरोषा दिलाया कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर उस पर खरा उतरने कई भरपूर कोशिस कि जाएगी | उन्होने  वादा किया कि वे अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन  करते हुए कांग्रेस के गौरवमई इतिहास और गंगोत्री विधानसभा के विधायक श्री विजय पाल सिंह सजवान और कांग्रेस के इतिहास और प्रचार की बागडोर बखूबी निभाने का काम करेंगे  और राहुल प्रियंका गांधी सेना को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे  

उत्तरकाशी _ सिक्योर हिमालय परियोजना अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर बनी फिल्म का विमोचन

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित एवं सेवानिवृत्त महानिदेशक वन्य जीव भारत सरकार डॉ एस के खंडूरी द्वारा सिक्योर हिमालय परियोजना अंतर्गत सोमवार को जिला सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर बनी फिल्म का विमोचन किया गया। इसके अलावा परियोजना के अंतर्गत अभी तक क्रियान्वित किए गए कार्यों पर बनी पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त रेणुका देवी स्वयात बुनकर हथकरघा सहकारिता समिति के सदस्यों को GI (भौगोलिक संकेत) प्रमाण पत्र भी सौंपा। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सिक्योर हिमालय परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि परियोजना द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जनपद के सुदूरवर्ती गांवों में अच्छी पहल की है। स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ ही उत्सर्जित सॉलिड वेस्ट के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों को बारीकी से सिखाया गया है। ग्रामीणों की आय में वृद्धि के लिए भी ठोस कदम उठाने की जरूत है। ताकि काम करने के साथ -साथ उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो सकें। पर्यावरण के मजबूती के लिए कंजर्वेशन कार्य के साथ ही अन्य गांव को भी आजीविका से जोड़े जाने की आवश्यकता है। ताकि जागरूकता के साथ ग्रामीणों की आजीविका का भी संवर्द्ध...

उत्तरकाशी : बाघ और भालू का नहीं – इस गाँव मे ठेकेदार का है आतंक

सोमवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगी असी गंगा घाटी के ग्रामीणो का गुस्सा कलक्ट्रेट के सामने फुट पड़ा | वर्ष 2012 की आपदा के बाद से ध्वस्त हुई असी गंगा घाटी की सड़क आज तक नहीं बन सकी है | इस दौरान पीएमजीएसवाई ने 10 करोड़ का टेंडर निकाल कर काम सुरू किया किन्तु 8 करोड़ खर्च होने के बाद भी ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया | इलाके के करीब 9 गांवो को जोड़ने के अलावा यह घाटी पर्यटन के लिहाज से भी अति महत्वपूर्ण मांनी जाती थी . वर्ष 2012 की आपदा से पूर्व असी गंगा के आसपास पर्यटको का जमावड़ा यहा स्थानीय लोगो के लिए आजीविका का काम करता था इसके अलावा हिंदुओ के प्रथम पूज्य श्री गणेश की जन्म स्थली और साहसिक पर्यटन के लिहाज से अति महत्वपूर्ण डोडी ताल भी इसी इलाके मे पड़ता है . सड़क मार्ग ध्वस्त होने से ग्रामीण कास्त कारो की नगदी फसल भी बाजार तक नहीं पहुच रही है . पीएमजीएसवाई के अधिकारी ठेकेदार पर कार्यवाही की बात तो करते है किन्तु आज तक न तो कोई कार्यवाही हुई और न सड़क पर काम . ऐसे मे इलाके के विधायक, प्रभारी मंत्री और सांसद पर भी स्थानीय लोग सवाल खड़ा कर रहे है . डीएम से मिलने गए ग्रामीणो के सामने भी डीए...

उत्तरकाशी _ नदी मे अवैध खनन – एसडीएम ने लगाया 2 लाख 80 हजार 499 रुपए का अर्थदंड

तहसील डुंडा के ग्राम रनाड़ी में भागीरथी नदी तल में बिना अनुमति के अवैध पहुँच मार्ग बनाने व खनन हेतु जेसीबी मशीन उपयोग किये जाने के सम्बंध में खनन पट्टाधारक के ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई है। जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि अवैध खनन को लेकर पट्टाधारक के ऊपर 2 लाख 80 हजार 499 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। तथा अवैध पहुंच मार्ग का ध्वस्तीकरण किया गया है। भागीरथी नदी का प्रवाह अविरल रूप से हो रहा है। एक अन्य छापेमारी में चिन्यालीसौड़ में एक ट्रक को सीज किया गया है। तथा 39 हजार 930 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।  

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मतदाता जागरुकता अभियान--

चित्र
  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  मतदाता जागरूकता अभियान नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने स्वीप कार्यक्रम के तहत  स्नातक के छात्र - छात्राओं को जागरूक किया एवं फार्म 6, 7 तथा 8 के बारे में पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से मतदान संबंधित जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप आर्डिनेटर डॉ परमार ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही वोटर लिस्ट में सभी वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा की  । निर्वाचन में शामिल विद्यार्थीयों  को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि 1जनवरी 2022 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने  वोटर पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन के बारे में बताया कि इन सभी माध्यमों पर निर्वाचन से सम्बंध...