संदेश

उत्तराखंड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का गुर्गा सचिन वाल्मीकि अरेस्ट

देहरादून। पिछले दिनों हरिद्वार निवासी एक नवविवाहिता जोड़े की ऑनर किलिंग मामले में 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर फरार चल रहे आरोपी सचिन वाल्मीकि को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके द्वारा सुपारी की रकम ऑनर किलिंग पक्ष से वसूली गई थी। एसटीएफ ने आरोपी सचिन वाल्मीकि के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसटीएफ के मुताबिक नरेंद्र वाल्मीकि जो जेल से गिरोह का संचालन कर रहा था, उसी का भाई सचिन वाल्मीकि ऑनर किलिंग में सुपारी की रकम वसूल कर फरार चल रहा था। बता दें कि, इससे पहले पौड़ी जेल से संचालित होने वाले नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के तीन शूटर्स सहित पांच लोगों को हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।  बीते माह मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम द्वारा पौड़ी जेल में छापेमारी की। कार्रवाई कर नरेंद्र वाल्मीकि के जेल से चलने वाले आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया था। इस कार्रवाई में नरेंद्र वाल्मीकि जेल प्रशासन से मिलीभगत कर हरिद्वार निवासी एक नवविवाहिता सहित चार लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। हालांकि समय रहते एसटीएफ ने इस षड्यंत्र का पर्...

अस्पताल को लेकर उक्रांद ने किया भाजपा-कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस का बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। वहीं दूसरी ओर अस्पताल का अनुबंध निरस्त कराने को लेकर 22 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। उक्रांद के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल के आमरण अनशन का आज पांचवा दिन था। पिछले 22 दिनों से आंदोलन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के दर्जनों कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग सुबह से ही आंदोलन स्थल पर एकत्र हो गए थे, इसके बाद बाकायदा हवन सामग्री के साथ भाजपा तथा कांग्रेस के तत्कालीन मुख्य मंत्रियों की फोटो रखकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। मंत्रोच्चारण के बीच आंदोलनकारी अस्पताल की बदहाली के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की बुद्धि शुद्धि के लिए भी दुआएं मांगते रहे। उत्तराखंड क्रांति दल के डोईवाला विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला की जनता ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की उम्मीद में प्रचंड बहुमत दिया था लेकिन कान्ग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उच्चीकरण के लिए स्वीकृत साढे आठ करोड़ रुपए सिर्फ इसलिए निरस्त कर दिए क्योंकि अस्पताल ...

चुनाव आते ही सैनिको का गुणगान कर रही कांग्रेस सैनिकों से मांगे माफीः चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि  कांग्रेस का सैन्य प्रेम आडम्बर से कम नहीं है और उसकी कथित विजय सम्मान रैली भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग की अगुवाई करते हुए सर्जिकलस्ट्राइक में जाबांजो को ललकारते हुए सेना से सुबूत मांग रही थी आज उसे सेना का पराक्रम याद आ रहा है। बेहतर होता की पहले कांग्रेस देश की जनता से माफ़ी मांगती। दुश्मनो से जब भी सेना सीमा पर जूझती है तो कांग्रेस की ओर से दुश्मनो की भाषा में बात की जाती हैं और इसका असर सीधे सैनिको के मनोबल पर पड़ता है। जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा बताना, फ़ील्ड मार्शल सैम बहादुर को राजकीय सम्मान न देना, सैनिकों के बलिदान को खून की दलाली बताना यह ही कांग्रेस की सैन्य-विरोधी मानसिकता दर्शाता है।  श्री चौहान ने कहा कि 16 दिसंबर 1971 की घटना के वक़्त विपक्ष ने तत्कालीन सरकार के फैसले को सराहा था,लेकिन आज कांग्रेस कभी सैनिको तो कभी सनातनियों की भावनाओं पर प्रहार करती हैं। कांग्रेस को अपने शीर्ष नेताओं का भी इस बारे में मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐन चुनाव...

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग ने की 45 मामलों की सुनवाई

देहरादून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 45 मामलों की सुनवाई की गयी’’ उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा की अध्यक्षता में देहरादून में अनुसूचित जाति आयोग की बैठक हुई जिसमें नैनीताल, पिथौरागढ, बागेश्वर, चमोली और रूद्रप्रयाग जनपदों के कुल 45 मामलों पर सुनवाई की गयी, जिसमें  भूमि सम्बन्धित 22 उत्पीड़न 10, जाति सूचक 6, लोन सम्बन्धित 2, गौरा कन्या धन 1, मृतक आश्रित 2 शिक्षा विभाग 1 वहीं देहरादून मैं होम्योपेथिक विभाग मे जातिगत उत्पीडन मामले पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ एफ आई आर  जारी करने के आदेश दिए। साथ ही उप जिला अधिकारी  रूद्रपयाग को सुनवाई मैं अनुस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस भेजा गया। आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि अनूसूचित जाति आयोग अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को उचित न्याय दिलाने व कानूनी संरक्षण प्रदान करने के लिए आयोग तत्पर रहता है जिसमें गरीब, निर्धन, कमजोर पीड़ित व्यक्तियों को संवैधानिक न्याय मिल इसके लिए समय समय पर अलग अलग जिलों में सुनवाई की जाती है। जनपद चमोली और रूद्रप्रयाग जनपदों के अधिकारियों के पूर्व की देहरादून में आयोजित बैठकों सहित कई...

नैनीताल से शिफ्ट हो सकता है हाईकोर्ट, तलाशी जा रही जमीन

देहरादून। नैनीताल से हाईकोर्ट हल्द्वानी या फिर पंतनगर शिफ्ट होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने राज्य सरकार से इसके लिए समुचित जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। नैनीताल से हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की मांग को लेकर पिछले साल वकील भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। दरअसल, हाईकोर्ट के लिए जितनी जगह की जरूरत है, नैनीताल में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वादकारियों की बात तो दूर, वहां वकीलों को चौंबर बनाने तक लिए जमीन नहीं है। ऐसे में हाईकोर्ट के शिफ्टिंग की संभावनाएं पहले से जताई जा रही थी। बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार हाईकोर्ट के शिफ्टिंग के लिए सहमत है, लेकिन इसके लिए एक शर्त यह जोड़ी है कि यदि एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन के आसपास जमीन मिलेगी तो तब ही इस पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल ने इस पर सहमति दी है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ही इस पर अंतिम निर्णय लेना है। कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि नैनीताल में हाईकोर्ट के विस्तार की कोई गुंजाइश नहीं है। उल्टा वहां ...

90 निर्धन, असहाय और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 90 निर्धन, असहाय और दिव्यांगों को अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। हम गरीबों की समस्याओं को समझते हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।         विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने आगे कहा, जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का मूलमंत्र है। इसी के सहारे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना और सभी तरह की सरकारी योजनाओं के साथ ही जन कल्याणकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है। इस अवसर पर भर...

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने वाली एक चलती फिरती यूनिवर्सिटीः जोशी

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने वाली एक चलती फिरती यूनिवर्सिटी है। उत्तराखंड के लोग पढ़े लिखे हैं। वह इन झूठे वायदों पर कतई विश्वास नहीं करते हैं। यह बात एक भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कही। उन्होंने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में कितने युवाओं को रोजगार मिला, कितनी महिलाओं को ₹1000 महीने मिलता है। दिल्ली मॉडल की बात करने वाले मुफ्त बिजली देने की बात करते हैं। लेकिन दिल्ली के करोल बाग में रह रहे छात्रों से पूछा जाए तो पता चलेगा कि 12.50 प्रति यूनिट के हिसाब से वह मकान मालिकों को बिजली का बिल अदा कर रहे हैं। महिलाओं के लिए जो मोहल्ला क्लीनिक की वो जगह जगह बात करते हैं, दिल्ली में जाकर महिला मोहल्ला क्लीनिक की क्या स्थिति है । इस तरह वह नजर फिरा  देते हैं, वहां ना वह दवाई है ,ना कोई चिकित्सक। अधिकांश दिल्ली में मोहल्लों में कोई महिला क्लीनिक नहीं चल रही है। जो केजरीवाल कभी भ्रष्टाचार, मुफ्त ,बिजली, पानी और स्कूल के मुद्दे पर चुनाव लड़ती थी । वह आज उत्तर प्रदेश में राम के नाम का सहारा ले रही है। जो कभी ...

कर्नल कोठियाल की हरीश रावत को सीधी चुनौती

देहरादून। आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने एक बयान जारी कर हरीश रावत द्वारा दिल्ली स्कूल की बदहाली पर सवाल उठाने पर उनको चुनौती देते हुए कहा,आप दिल्ली चलिए हम आपको दिखाएंगे दिल्ली के सरकारी मॉडल स्कूल कैसे होते है । उन्होंने कहा हरीश रावत काशीपुर में आप की रैली में उमड़ी भीड़ और लगातार आप के बढ़ते जनाधार से बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा दिल्ली के स्कूलों के मॉडल को पूरा देश जानता है। जहां से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नीट,इंजीनियरिंग जैसे परीक्षाओं में निकल रहे। स्कूलों के बेहतर मॉडल और शानदार शिक्षा  व्यवस्था के चलते लोग प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में डाल रहे लेकिन हरीश रावत जिस तरह की बात दिल्ली के स्कूलों को लेकर कर रहे ये उनकी बौखलाहट को दिखाता है। उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा,आप भी आइए दिल्ली,हम आपको दिखाएंगे कैसे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर ,इंजीनियर की परीक्षाओं में निकल रहे। कैसे सरकारी स्कूल का पूरा सिस्टम बदल गया।दिल्ली का अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निका...

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आंएगे उत्तराखंड

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने देहरादून आप कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं और यह उनका उत्तराखंड का पांचवां दौरा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को सबसे पहले मनीष सिसोदिया 3 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे,जहां उनका आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे और यहां से वो हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां वो हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 दिसंबर को वो रात्रि विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह मनीष सिसोदिया जी सुबह भीमताल पहुंचकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए आप पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां  से वो सीधे अल्मोडा पहुंचेंगे और वहां भी वो विशाल जनसभा को  संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम कौसानी मेे करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह...

देहरादून में 17 और 18 दिसम्बर को आयोजित होगा ग्रैंड फूड फेस्टिवल

देहरादून। उत्तराखंड शासन में पशुपालन एवं सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में  प्रेस वार्ता में कहा कि बकरो और उत्तराफिश नाम से मार्केट में फ्रेश और ऑर्गेनिक मीट  बिक रहा है राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना उच्च हिमालई क्षेत्रों में बकरियां और मत्स्य पालक किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने हेतु पैसिफिक मॉल में 17 एवं 18 दिसम्बर बिक ग्रैंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। सचिव श्री सुंदरम ने बताया कि, उच्च हिमालई क्षेत्रों के इन उत्पादों को देहरादून वासी बखूबी जाने इसके लिए दो दिवसीय ग्रैंड फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में देहरादून और मसूरी की पंच सितारा होटल के सेफ इन प्रोडक्टों की डिश  तैयार करेंगे। इसके अलावा देहरादून के स्थानीय लोगों का कुकी कंपटीशन होगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों के साथ ही प्रतिभागियों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। ग्रैंड फूड फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे हुए हैं जिसमें प्रियंका मेहर और प्रातुयल जोशी गीत और संगीत पेश करेंगे। सचिव श्री सुंदरम ने कहा कि भेड़-बक...

Breaking:एक नहीं दो नहीं पांच जिलों के CEO बदले,,आर्डर देखें,,,

चित्र
देहरादून। शिक्षा विभाग में बड़ा फेर बदल हो गया। पांच मुख्य शिक्षा अधिकारियों के तबादले हो गए देखिए।      

Breaking: उत्तर भारत के सबसे बड़े वेडिंग जोन का ऋषिकेश की प्रथम महिला के कर कमलों से उद्घाटन,,,

ऋषिकेश। उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का उद्घाटन आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने एक समारोह के बीच आईएसबीटी में किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम के लिए गर्व की बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विकसित वेंंडिग जोन गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में स्थापित किया गया है। इस योजना के जरिए सैकड़ों सट्रीट वेंडर लाभान्वित होंगे।   बुधवार की दोपहर आईएसबीटी में उत्तर भारत के सबसे वृहद वेंडिंग जोन का महापौर ने उद्वघाटन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित व्यापार चलाने के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है।स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विजन के साथ यह योजना तैयार की गई थी।योजना के तहत करीब 250 वेंडरों को तमाम आवश्यक सुविधाओं के साथ जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी केमरों के साथ गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी। महापौर ने बताया कि वेंडिंग जोन में अपने व्यवसाय चलाने वालों के लिए नगर निगम द्वारा बैंक से लोन की भी व्यवस्था मुहय्या कराई गई है।करीब दस माह पूर्व बोर्ड की बैठक में खोखा व्यवसायियों को खोखा आवंटित करने ...

रक्षा मंत्री ने स्व० हरबंस कपूर को अर्पित की श्रद्धांजलि।

देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वर्गीय हरबंस कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया। रक्षा मंत्री ने बुधवार को हरबंस कपूर के आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना प्रदान की। रक्षा मंत्री ने कहा कि हरबंस कपूर वर्षों से जन सेवा से जुड़े रहे। उन्होंने हरबंस कपूर के निधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी उपस्थित रहे।

63 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सैन्य धाम, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया भूमि पूजन।

चित्र
Post Views: 2 देहरादून : बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुनियाल गांव, देहरादून में लगभग 63 करोड़ रूपए की लागत से बने रहे भव्य सैन्य धाम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा का विधिवत समापन भी किया गया।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सैन्यधाम हेतु प्रदेश के प्रत्येक शहीद परिवार के आंगन से लाई गई पवित्र मिट्टी को कलश में डाला गया। साथ ही वीर शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर तथा उन्हें शौर्य सम्मान पत्र प्रदान देकर सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप बनेगा सैन्य धाम – केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक परम्परा है कि जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर करते हैं, उनको देवतुल्य माना जाता है। उत्तराखण्ड, देवभूमि, तपोभूमि, वीरता और पराक्रम की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड में पांचवा धाम सैन्यधाम बन रहा है। सैन्यधाम में शहीद सैनिकों की आंगन की पवित्र मिट्टी लाई गई है। उत्तराखंड सरकार से...

Breaking:चुनाव प्रशिक्षण में गायब अधिकारियों पर जिलाधिकारी की कार्रवाई,FIR दर्ज करने के निर्देश,,,

रुद्रपुर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, शान्तिपूर्ण व त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सैक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर सहायक अभियंता लोनिवि रुद्रपुर रमेश सिंह मेहरा, पशु चिकित्साधिकारी ऊ सि नगर डॉ निशान्त शर्मा, सह श्रमायुक्त रुद्रपुर विपिन कुमार, सह आयुक्त राज्यकर ज्ञानचंद्र, असि0प्रो0 स0 भ0 सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर डॉ राजेश कुमार सिंह, असि0प्रो0 स0भ0सि0 रा0 स्ना0 महाविद्यालय रुद्रपुर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, सहा प्राध्यापक गो0ब0 पन्त महाविद्यालय पन्तनगर, डॉ रवि प्रकाश मौर्या, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 किच्छा माधवेन्द्र कुमार सारस्वत, अधि0 अभि0 सिंचाई खण्ड रुद्रपुर दीक्षांत, उपनियंत्रक कार्यालय गो0 ब0 पन्त महावि0 पन्तनगर जे0 सी0 बडोला, प्रधानाध्यापक रा0 उ0 मा0 वि0 सरकड़ा शिवशंकर पाण्डे, प...

Breaking:राजधानी के नशा मुक्ति केंद्रों के लिए बनी SOP पर हाईकोर्ट की रोक,,,

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून जिले में संचालित 15 नशामुक्ति केंद्रों के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जिलाधिकारी देहरादून की ओर से जारी एसओपी पर रोक लगाते हुए याचिकाकर्ताओं के प्रत्यावेदन को छह सप्ताह के भीतर निपटाने के निर्देश दिए हैं। नशामुक्ति केंद्रों के संचालन के लिए जारी एसओपी को दी थी चुनौती न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।  जागृति फाउंडेशन, संकल्प नशामुक्ति, मैजिक नर्फ, इनलाइटमेन्ट फेलोशिप, जीवन संकल्प सेवा समिति, नवीन किरण, इवॉल्व लीव्स, जन सेवा समिति, ज्योति जन कल्याण सेवा, आपका आश्रम, सेंट लुइस रेहाब सोसायटी, एसजी फाउंडेशन, दून सोबर लिविंग सोयायटी रथ टू सेरिनिटी और डॉक्टर दौलत फाउंडेशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जिलाधिकारी देहरादून के 13 नवंबर 2021 को नशामुक्ति केंद्रों के संचालन के लिए जारी एसओपी को चुनौती दी थी।एसओपी में कहा गया है कि जिला देहरादून में नशामुक्ति केंद्रों के खिलाफ बार बार शिकायत आ रही है।  

विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता वर्तें अधिकारी – DM

Post Views: 8 अरविन्द थपलियाल उत्तरकाशी : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रेक्षाग्रह में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन का कार्य समयबद्ध होता है इसलिए सौपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सफल सम्पादन हेतु निगरानी दल,उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी,वीडियो अवलोकन टीम,व्यय अनुवीक्षण और एमसीएमसी आदि टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी कार्मिक गहनता से प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम ने व्यय अनुवीक्षण टीम को प्रशिक्षण दिया। तथा निर्वाचन को पूर्ण पारदर्शिता, एकरूपता व सुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थपाल सिंह,कोषाधिकारी शुभम तोमर सहित विभिन्न टीमों के कार्मिक उपस्थित थे।

कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर बोला हमला।

चित्र
Post Views: 11 अरविन्द थपलियाल उत्तरकाशी : भटवाड़ी मुख्यालय में आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस की जनाक्रोश एवं परिवर्तन रैली। तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी क्षेत्र की लंबित बिभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा की वर्तमान सरकार के निराशाजनक रवैये के खिलाफ आज स्थानीय जनसमर्थन के साथ पूर्व विधायक के नेतृत्व में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। भटवाड़ी में एकत्रित होकर भारी जनसैलाब जुलूस और रैली के रूप में चढ़ेथी बस अड्डे पर जनसभा के रूप में खत्म हुआ। यहां पूर्व विधायक ने वर्तमान सरकार पर बरसते हुए आरोप लगाया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस क्षेत्र के लोगों के साथ बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता तो प्राप्त कर ली लेकिन सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है किन्तु अभी तक ये वायदे जुमले ही साबित हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि चढेथी ओर भटवाड़ी बाजार की स्थित आज वीरान पड़ी है, लेकिन अफसोस है कि इन 5 सालों में एक भी पत्थर इस बाजार की स्थिति को सुधारने के लिए लगाया गया हो। उन्होंने कहा कि 2012-13 की बाढ़ में भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार यहां ट्रीटमे...

Breaking:आने वाले घण्टों में मौसम देने वाला है फिर झटका, बारिश के साथ बर्फ़बारी के आसार,,,

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के फिर से करवट बदलने अनुमान है। आने वाले दिनों में खासकर पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फवारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को राज्य के उच्च और मध्य हिमालयी क्षेत्र में हिमपात की संभावना है। जबकि मैदानी हलकों में मौसम के साफ रहने की जानकारी है। प्रदेश में इनदिनों सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में मौसम के साफ रहने और धूप खिलने से कुछ राहत महसूस हो रही है। लेकिन रात में जबरदस्त पाला गिरने से कंपकपी छूट रही है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी छाने लगा है। तापमान कहीं सामान्य तो कहीं शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन खासकर मैदानी इलाकों में मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 16 दिसंबर के बाद प्रदेश में करीब एक सप्ताह मौसम के साफ रहने का अनुमान है। दिसंबर महीने के आखिरी और जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में फिर से बारिश और हिमपात हो सकता है। उधर, तापमान में लगातार गिरावट और रात में पाला गिरने के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते ...

काम की ख़बर:चार दिन बैंक बन्द,काम निपटा लें फटाफट,आपके जरूरत की है ये ख़बर,जरूर पढ़ें,,,

उत्तराखंड। अगर आप इस हफ्ते बैंक (Bank ) से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल इस हफ्ते पूरे 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन 4 दिनों में बैंक से जुड़े काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों ( Bank holiday) की लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल हर माह में आरबीआई (RBI)की तरफ से बैंक में छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में सभी राज्यों के हिसाब से छुट्टी दी जाती है। वहीं आरबीआई (RBI) ने दिसंबर माह की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बैंकों को 16 दिन बंद रखा गया है। अगर आप ये जान लें तो आपको बैंक के बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। तो आइए जानते है बैंक में किस दिन कामकाज बंद रहेंगे। 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक बता दें कि बैंक 16 से लेकर 19 दिसंबर तक बंद रहेंगे जिसमें दो दिन कई राज्यों में बैंक की हड़ताल है। 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को कई राज्यों में बैंक की हड़ताल है जिसके चलते बैंक इन दो दिन बंद रहेंगे। वहीं 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) ...