Alert:होशियार इन दिनों चहलकदमी पर हैं गुलदार,इस जिले के गांव में एक महिला को मौत के घाट दिया उतार,,,
कुमांऊ। ढकना गांव की एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एकहथिया नौले के समीप के जंगल की है। ॥ प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर को गुलदार ने ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी (३५) पर हमला कर दिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इससे साथ में आई अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। उसी जंगल में एक गडरिया भेडो के साथ रुका था। महिलाओं की चीख सुनकर गडरिया व आसपास मौजूद लोग उस ओर भागे। गडरिये के कुत्तों के भोंकने और लोगों का शोरगुल करने से गुलदार महिला को छोड कर भाग गया। from उत्तराखंड – Theth Pahadi https://ift.tt/3rIJbhG