संदेश

Uncategorized लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन

चित्र
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की और से गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन। अस्पताल में धाम में आये यात्रियों और स्थानीय लोगों का मुफ्त में इलाज होगा यह जानकारी गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने दी। गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन हुआ इस चिकित्सालय में गंगोत्री धाम में आनेवाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से  एवं विशेषज्ञ चिकितकों से युक्त अस्पताल खुल गया है। इस अस्पताल में एक्सरे,लेव,ईएमआर,फार्मेसी,इमरजेंसी, वार्ड मेल व फीमेल तथा आईसीयू से लैस है। यह चिकित्सालय गंगोत्री धाम बस अड्डे के पास शिव सेवा सदन में खुला है।  उदघाटन के मौके पर स्वामी राघवेन्द्रा नन्द, सचिव श्री ५ मन्दिर समिति दीपक सेमवाल,डॉ अनुज सिंघल,डॉ वीरेन्द्र,डॉ रविन्द्र विष्ट,अरुणा सेमवाल राकेश सेमवाल,बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष ने बड़कोट में बहुदेशीय विधिक साक्षरता शिविर का किया सुभारम्भ

चित्र
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हाईकोर्ट  मनोज तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को राजकीय इंटर कालेज बड़कोट परिसर में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ कार्यपालक अध्यक्ष ने द्वीप जलाकर कर विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर रंवाई वैली की संस्कृति से रूबरू कराया। शिविर में  मजिस्ट्रेट  मयूर दीक्षित,एसपी  मणिकांत मिश्रा,सचिव दुर्गा शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यपालक अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निर्धन लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी मदद के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। जो पैरालीगल वॉलिंटियर के द्वारा गांव गांव तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक,धनाभाव के कारण न...

डीएम मयूर दीक्षित ने खटीमा व मसूरी में हुए गोलीकांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को किया सलाम,बृक्षरोपण कर, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
खटीमा व मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति मेंउत्तरकाण्ड राज्य आंदोलनकारियों और उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने हर्बल गार्डन में बृक्षरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने अनार की पौध लगाए वहीं  राज्य आंदोलनकारियों ने विभिन्न प्रजाति की पौध हर्बल गार्डन में रोपित की। उसके उपरांत शाहिद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।  गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से अलग राज्य निर्माण को लेकर 1 सितंबर 1994 को  खटीमा व 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड हुआ था। जिसमें अनेक राज्य आंदोलनकारियों के ऊपर तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार ने गोलियां चलवाई  थी। जिसमे कारण कई राज्य आंदोलनकारियों की शहादत पर। उत्तराखंड राज्य मिला है। ऐसे वीर सपूतों को आज समूचे उत्तराखंड के लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।  इस दौरान एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी,कार्यकारीअध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डा0 विजेंद्र सिंह पोखरियाल,मोहनानंद बिजल्वाण, तेग सिंह राणा, जेठू लाल भारती, कीर्ति निधि सजवाण,रविन्द्र नौटियाल, मुरारीलाल भट्ट,लखीराम नौटियाल,प्रताप सिंह चौहान, दिनेश नौटियाल आदि शामिल रहे।

बरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपकोषागार डुंडा में मारा छापा, कार्यालय से उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार नदारद, कर्मचारियों का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश

उत्तरकाशी जिले में कर्मचारियों की आय दिन नदारद रहना आदत आम होती जा रही है। वो भी तब जब कि जिले के डीएम के द्वारा जिले के सभी विभागाध्यक्षों को अपने अपने कार्यालयों में रहकर आम जन मानस की समस्याओं को सुनेंने के निर्देश दिए हो। और जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के सभी विभागों के अचानक औचक निरीक्षण के आदेश दिए हो। डीएम के आदेश के बावजूद कर्मचारियों नदारद रहने से अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि जिले के कर्मचारियों के होसले कितने बुलंद है जिसकी बानगी जिला मुख्यालय के निकटवर्ती तहसील डुंडा के उपकोषागार विभाग को देखकर लगाया जा सकता है। वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम ने उप कोषागार डुंडा का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश दिए । वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें कार्यालय के उप कोषाधिकारी, सहायक कोषाधिकारी,सहायक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के आदेशों से उत्तरकाशी जिले के कर्मचारी किंतना सबक लेते है या फिर ...

उत्तरकाशी : मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त चालक सुरक्षित

मनेरा बाईपास मोटर मार्ग पर पहाड़ी दरकने से भूस्खलन हुआ जिस कारण उक्त स्थान पर मलवा आने के कारण एक कार ऊपर गिर गयी कार में नागेंद्र पंवार पुत्र राजेंद्र पंवार बड़ाहाट निवासी सवार ही था जो सुरक्षित हैं। पुलिस, एसडीआरएफ, क्यूआरटी टीम मौके पर मौजूद 108 की मदद से जिला चिकित्सलय उत्तरकाशी लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है।