5 जून को श्रीनगर में होगी स्मृति वन की होगी स्थापना : डीएम अंजना भट्ट घिल्डियाल पौर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद के यात्रा रूट श्रीनगर में स्मृति वन की स्थापना हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। प्रथम चरण में अभियान का शुभारंभ जनपद में तैनात अधिकारियों ने स्वेच्छा से अपने या अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगाने हेतु दो-दो हजार की धनराशि की रसीद कटवाते हुए सहयोग प्रदान किया। जो कि करीब 1 लाख पचास हजार रूपये संकलित किये गये। क्षेत्र में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु अपने या पूर्वजों के स्मृति में वृक्ष लगाने हेतु आर्थिक सहयोग देकर अपने आप को पर्यावरण प्रेमी के रूप में जोड सकेगे। जिसके लिए रूप रेखा तैयार की गई है। और कहा कि स्मृति वन में वृक्ष लगाने वालों को लगाये गये वृक्ष की देखभाल की जानकारी उन्हे समय-समय पर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने श्रीनगर में श्रीयंत्र टापू पर स्मृति वन की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित की है। जिसमें 5 जून को वृक्षा रोपण का कार्य शुभारंभ किया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी जिला स्तरीय अध...
संदेश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
6 और 7 जून को सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन उत्तरकाशी जनपद में 6 व 7 जून को सामान्य भविष्य निधि की अदालत का आयोजन जिला कार्यालय उत्तरकाशी के सभागार कक्ष में आयोजित किया जा रहा है । जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों/कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि मामलों के विषय में चर्चा की जाएगी। जनपद के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों व जिला कोषाधिकारी, 6 व 7 जून को कार्यालय महालेखाकार उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई सामान्य भविष्य निधि से संबंधित अधिसूचनाओं व नियमों की जानकारी व कार्यालय के द्वारा मामलों के निपटाने में उठाए जा रहें कदमों पर विस्तृत चर्चा की जा सके। निधि अदालत में कार्यालय द्वारा सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं के ऋणात्मक मामलों व लुप्त अशंदानों के बारे में मांगे गए दस्तावेज भी प्रस्तुत करें ताकि अभिदाताओं के सामान्य भविश्य निधि खातों को दुरस्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं को भी इस अदालत में आमंत्रित करें ताकि भविष्य निधि मामलों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही यथा ...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
ब्रम्हकुमारी की और से दो दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम आयोजित उत्तरकाशी दो दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम के तहत प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जोशियाड़ा सेवा केन्द्र द्वारा विश्वनाथ मंदिर सभागार में अलविदा तनाव पर आधारित निशुल्क तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का दो दिन तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमे इंदौर से आयी ब्रह्मकुमारी पूनम ने शिविर के पहले दिन हर समयआनंद की अनुभूति करने के गुर सिखाये। इससे पूर्व ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के जोशियाड़ा सेवा केंद्र में प्रेसवार्ता बुलाकर तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्मकुमारी पूनम ने पत्रकारों से वार्ता कर शिविर के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ सकलानी, डॉ प्रेम पोखरियाल, संजीव बहुगुणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं दर्जनों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
उत्तरकाशी। यमुनोत्री का मजदूर पिटाई का मामला हुआ शांत यात्री के साथ अभद्रता पर पुलिस ने की मजदूर की पिटाई मजदूर की पिटाई ने तूल पकडा तो यमनोत्री सहित बेस केम्प जानकीचट्टी में पुलिस के खिलाफ़ मजदूरों ने एकत्रित होकर किया प्रदर्शन जिससे चलते जानकीचट्टी में गहमागहमी एवं तनाव का माहौल हो गया और यात्रियों की घण्टो खासी फजियत हुई इस बीच वीडियो बना रहे एक पुलिस कर्मी के साथ गुस्साई भीड़ की धक्का मुक्की भी होने की खबर है मामले को बढ़ता देख आनन फानन में प्रशासन ने मौके पर पहुचकर बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कर यात्रा सुचारू करने में कामयाबी हासिल की ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
प्रेस वार्ता कर डीएम ने साझा किए निर्वाचन आयोग के मतगणना के दिशा निर्देश उत्तरकाशी 23 मई को मतगणना को लेकर जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने प्रेस और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की एक सयुक्त बैठक बुलाई जिसमे उन्होंने चुनाव आयोग से आये दिशा निर्देशों को प्रेस और राजनीतिक पार्टियों के लोगो के सामने रखा उन्होंने बताया कि इसबार केवल प्रेस को ही मतगणना स्थल के मीडिया सेन्टर तक ही केवल एक मोबाइल फोन लेजाने की छूट होगी। प्रेस के अलावा अन्य मतगणना कर्मियों,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसबार मतगणना स्थल के बाहर गांधी विद्या मन्दिर में बनाए गए मोबाइल कलेक्शन सेन्टर में जमा करने होंगे। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया। मत गणना के दिन सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि मत गणना को लेकर पुलिस सुरक्षा की पूरी तैयारी की है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
पीड़ित ब्यक्ति को निशुल्क सहायता प्रदान करे पीएलवी : दुर्गा शर्मा उत्तरकाशी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा के द्वारा जिले के दूरदराज ग्रामीण विधिक सहायता केंद्र पुजेली (पुरोला) का निरीक्षण किया और केन्द्र में पीएलवी से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की। और इस दौरान इन्होंने पुरोला क्षेत्र से जुड़े सभी पीएलवी की कार्यो की समीक्षा की और प्रधिकरण के की मनसा को क्षेत्र के जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि कोई ब्यक्ति न्याय से बंचित न रह सके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सहायता केन्द्र में पीएलवी को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति कानूनी सहायता प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपने स्तर से निःशुल्क कानूनी जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे कि पीड़ित ब्यक्ति को जल्द न्याय मिल सके
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
उत्तरकाशी ह्रदय गति रूकने ने चालक की मौत अपनी सुजबूज से बचाई 30 यात्रियों की जान गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने सुजबूज का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर अपनी हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री व वहां पर मौजूद स्थानीय लोगो ने अपने निजी वाहन से बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे