अभिभावक शिक्षक संघ की नबीन कार्यकारणी का गठन पवन अध्यक्ष और सुरेश बने सचिव उत्तरजाशी राजकीय बालिका इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें विद्यालय से जुड़ी सभी गतिविधयों पर बिस्तर पूर्वक चर्चा हुई और नए सत्र 2019-20 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर पवन कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया वहीँ उपाध्यक्ष पद पर कमला राणा (प्रधानाचार्य) ,सचिव सुरेश कुमार,सहसचिव बिजेंद्र कोहली,कोषाध्यक्ष रतन लाल और सदस्यों के रूप में आशीष,संदीप,विनोद,बासु पंवार,प्रमिला भंडारी का चुना गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बैठक में विद्यालय की सभी गतिविधियों और समस्याओं को पटल पर रखा पीटीए प्रभारी गीता उनियाल ने बैठक में विद्यालय की प्रगति की आख्या सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के समक्ष रखा नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा विद्यालय की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आस्वाशन दिया इस मौके नगर पार्षद पवित्रा देवी ने भी बैठक में अपने विचार रखे।
संदेश
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
दिव्यांग बच्चो के लिए जीते हैं तुनालका के वीरेन्द्र और विजया गंगोत्री मेल के संपादक राजेश रतूड़ी से खाश बातचीत उत्तरकाशी अगर कुछ करने की चाहत हो इरादों को भी झुकना पड़ता है । ऐसा ही कुछ किया है नौगांव विकासखण्ड के तुनालका गांव के वीरेन्द्र जोशी और विजया जोशी ने आपको बता दे इन दोनों दम्पतियों ने 2001 में तुनालका गांव में एक पब्लिक स्कूल की नींव रखी थी जो कि आज दिब्यागों की शरण स्थली बना हुआ है । यहां पर 42 दृष्टिहीन ब 56 सामान्य बच्चे है उत्तराखंड के इतने सुदूरवर्ती गांव में सामान्य बच्चो के साथ दिब्याग बच्चो को पढ़ाना अपने आप मे किसी चुनोती से कम नही है जिसको ये दम्पति सहर्ष स्वीकार कर रहे है। इन्होंने अपना जीवन उन दिव्यांग बच्चो के नाम कर दिया है जो आज भी समाज की मुख्य धारा से अछूते है जिसके लिए ये दोनों दंपति उत्तराखंड के लोगो के लिए एक प्रेरणा के श्रोत बने है । दिव्यांग बच्चो के लिए उनके मन में कैसे काम करने की प्रेरणा हुई इस बारे में स्कूल की संचालिका विजया जोशी को पूछा तो उन्होंने बताया कि "वर्ष 2007 से पूर्व उनके स्कूल में एक कम दृष्टि दिव्यांग छात्रा को देखकर उन्हें दिव्यांगो...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
उत्तराखंड आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा उत्तरकाशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में उत्तरकाशी मुख्यालय के हनुमान चौक में आज राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ।आपको बतादे कि गैरसैण में बाहरी लोगों द्वारा जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगी हुई थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा हटा दिया है। जिससे बाहरी माफियाओं को पनाह दी जा सके साथ ही शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर सरकार मनमानी पर उतर आई है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के लोग सड़क पर उतर आए हैं।।इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने राज्य सरकार पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी इच्छा के अनुरूप गैरसैण में जमीनों की खरीद फरोख्त पर लगी रोक को हटाकर यहां माफियाओं के लिए रेड कार्पेट बिछाने का काम कर रही है। देवप्रयाग के पवित्र संगम क्षेत्र में सरकार द्वारा अपनी बहुचर्चित हिलटॉप शराब फैक्ट्री खोलने के निर्णय को देवभूमि के लिए अभिशाप बताया। उन्होंने कहा कि सरकार शराब को प्रोत्साहन देकर देवभूमि में शराब के का...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
जिला मुख्यालय निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर रहा असफल इस बार भी शिविर से खाली हाथ लौटना पड़ा बुजुर्गों और दिव्यांगों को। उत्तरकाशी। जिले में समाजकल्याण विभाग एवं एलिस्को के सहयोग से राष्ट्रीय वयोश्री एवं ऐडिप के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों हेतु निशुल्क नित्य जीवन सहायक उपकरण वितरण हेतु जिले में सभी विकासखंडों में 30 जून से 6 जुलाई तक शिविर लगाए गए है। 6 जुलाई को आखिरी दिन जिला मुख्यालय में शिविर का आयोजन हुआ परंतु शिविर में बहुत कम लोगों का पंजीकरण हुआ पंजीकरण 100 का आंकड़ा भी पार नही कर पाया, शिविर में खाली पड़ी कुर्सियों से अंदाजा लगाया जा सकता है जबकि शिविर मुख्यालय में होने से काफी अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण होना चाहिए था परन्तु पूर्व में समाजकल्याण विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में कई लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया और आजतक उपकरण नही दिए गए जिसकारण लोगों का आज के शिविर में विश्वास नही रहा और लोंगो ने शिविर में पंजीकरण नही करवाया जिससे जिला मुख्यालय का शिविर असफल रहा महज खानापूर्ति ही साबित हुआ। पुर्व के शिविर में पंजीकृत लाभार्थियों को उपकरण न दिए जाना भी कम पंजीकरण का एक...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
पुरोला, उत्तरकाशी वीरेंद्र चौहान की रिपोर्ट पुरोल प्रखंड के ढ़काड़ा गॉव में बुधवार को रवांई, जौनसारी,बाबरी महोत्सव में झूलका नृत्य की प्रस्तुति ने क्षेत्रीय संस्कृति के लोक मिलन कार्यक्रम में विलुप्त होती बोली,भाषा व पौराणिक रितीरिवाज,बार त्योहार नातेदारी,रिस्तेदारी की याद तरोताजा कर दी बुधवार को क्षेत्र के ईष्ट श्रीगुल देवता महाराज के मंदिर प्रांगण में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ पूजा अर्चना,अछांणी,मात्रियों की बंदना के साथ हुआ आयोजन का उदेश्य सरकारी गैर सरकारी नौकरियों को लेकर वर्षो से गांव से बाहर देश के विभिन्न शहरों व विदेशों में नोकरी करने गए युवाओं में विलुप्त होती संस्कृति,बिसराई जा रही संयुक्त परिवार परंपरा उनके बच्चों में भाषा,बोली व नातेदारों,रिस्तेदारों की पहचान को लेकर पनप रहे रूखेपन को दूर करने समेत भाषा व रवांई,बाबरी,जौनसारी संस्कृति के संरक्षण को मंच के माध्यम से प्रयास करना है कार्यक्रम के आयोजक ढकाडा गांव निवासी दिल्ली में ईएफको क़पनी में अधिकारी मायाराम शर्मा ने बताया कि अपनी संस्कृति सरक्षंण-पलायन रोकने के लीऐ एक अनूठी पहल की है पहल के तहत गॉव से बाहर नोकर...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
कर्मचारी एक्ट के अंतर्गत हो शराबी सख़्स पर कार्यवाही : स्वास्थ्यकर्मी उत्तरकाशी आपको बता दे शनिवार देर रात आपात कालीन सेवा में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर एक सख़्स ने बदतमीजी की जिसको लेकर जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी धरने पर बैठ रखे हैं और जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों की खासी फजीहत हो रही है वही दूसरी और स्वास्थ्य कर्मी शराबी सख़्स पर कार्यवाही को अड़े हुए है कर्मचारी यूनियन के लोगो का आरोप है कि प्रसाशन उक्त सख़्स पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने में जुटा है कर्मचारी यूनियन का कहना है उक्त सख़्स पर कर्मचारी एक्ट के तहत कार्यवाही हो।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेखक:
Admin
-
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने दयारा बुग्याल में की जल सरक्षण,जल संचय और जल सम्वर्धन कार्य की शुरुआत उत्तरकाशी मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन उत्पल कुमार सिंह ने जल संचय,जल संरक्षण व जल संवर्द्धन कार्य का शुभारंभ उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती क्षेत्र रैथल गांव के तोक गोई से किया। उन्होंने गोई तोक में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल पूजा करते हुए सदाबहार वृक्ष देवदार की पौध लगाए। मुख्य सचिव आला अधिकारियों के साथ प्रातः लगभग 8बजे रैथल से करीब 8 किमी पैदल चलकर गोई व दयारा बुग्याल पहुंचे। पैदल चलने के दौरान मुख्य सचिव व जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, डीएफओ संदीप कुमार द्वारा जंगली जानवरों के भोजन हेतु फल-सब्जियों के बीज बम को जंगल में फेंके। ताकि जंगली जानवरों को जंगलों में ही उनका आहार मिल सके। पैदल चलते हुए मुख्य सचिव ने प्रभागीय वनाधिकारी को द्यारा पैदल मार्ग जहां-जहां क्षतिग्रस्त है को ठीक कराने के साथ ही पर्यटकों की जानकारी हेतु प्रत्येक किमी.पर लकड़ी के साइनेज व कूड़ेदान लगाने के निर्देश दिए। जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि ट्रेक रूट की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसक...