संदेश

डीएम नई किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

चित्र
दिये आवश्यक दिशा निर्देश। उत्तरकाशी ।जिलाधिकारी डा0 चौहान ने वन स्टॅाप सेन्टर में कार्यरत स्टॅाप के कार्याें एंव उत्तरदायित्वों की जानकारी ली , उन्होनें सम्बन्धित स्टॅाप सेन्टर के कार्मिकों को निर्देशित करते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एंव सम्मान हेतु  सेन्टर में दी जाने वाली सुविधा पुलिस सहायता , आपतकालीन सहायता , स्वास्थ्य सेवाएं, परामर्श , कानूनी सहायता , आश्रय सुविधा, आदि सेवाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार ब्लाक स्तर , तहसील स्तर , एंव ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाये  ताकि हिंसा से पीड़ित महिलाएं एक स्थान पर इसका लाभ प्राप्त कर सके । उन्होनें कहा कि सेन्टर में विद्युत सुविधा, पेयजल सुविधा आदि की समुचित व्यवस्था ठीक प्रकार से रखे व बेहतर तरीके से सेन्टर का संचालन करें ।    
चित्र
जिला पंचायत की कुर्सी पर दीपक बिजल्वाण काबिज उपाध्यक्ष पद पर कविता परमार का लॉटरी के माध्यम से हुआ चयन उत्तरकाशी उत्तराकाशी। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने एक वोट से। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पवन पंवार व कविता परमार को बराबर 12-12वोट पड़े। जिससे पर्ची के माध्यम से कविता परमार उपाध्यक्ष बानी। यहां जिला पंचायत के 25 में से 24 सदस्यों ने मतदान किया तथा एक सदस्य सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नही किया।
चित्र
भटवाड़ी और डुंडा में लहराया भाजपा का परचम  भटवाड़ी से बिनीता रावत और डुंडा से शेलेन्द्र सिंह काबिज हुए ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी में भाजपा से अधिकृत प्रत्यासी बिनीता रावत प्रमुख,ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत और कनिष्ठ प्रमुख पद पर मनोज सिंह बिजयी रहे। वही डुण्डा ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा अधिकृत प्रत्यासी शैलेन्द्र सिह जी ,जेष्ठ प्रमुख पद पर गिरीश भट्ट व कनिष्ठ प्रमुख पद पर  अनुप चौहान जी को विजय प्राप्त की उत्तरकाशी जिले के सभी विकासखण्डों से विजयी प्रत्याशियों को सूची 1.  भटवाड़ी        -  बिनीता रावत   -   भाजपा  2.  डुंडा             -  शैलेन्द्र कोहली -   भाजपा  3.  चिन्यालीसौड़  -   वंदना           -   निर्दलीय 4.  नौगांव           -  सरोज पंवार    -   कांग्रेस   5.  पुरोला          ...
चित्र
 डीएम ने ली सड़क , सुरक्षा समिति की बैठक कहा नियम कानून तोड़ने वालो को बक्सा नही जाएगा उत्तरकाशी जिलाधिकारी डा. चौहान ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली और सड़क  महकमें के अधिकारियों को लिंक मार्गों के साथ राष्ट्रीय राज मार्गों में साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये ।  परिवहन विभाग व पुलिस बिना नम्बर प्लेट वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए मौके पर ही वाहनों को सीज करें  तथा लाईसेंस निरस्त करें, ओवर स्पीड , नशे की हालात में वाहन चलाना , चलते वाहन में चालक द्वारा मोबाइल पर बात करना ऐसे प्रकरणों में चालक के विरूद्व परिवाहन एंव पुलिस विभाग उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, दुर्घाटना संभांवित सड़क मार्ग स्थानों में चेतवानी बोर्ड लगाये ताकि दुर्घाटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके ।      वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिये सड़कों पर स्पीडगन से वाहन की स्पीड चैकिंग करें तथा मदिरा पान कर वाहन चलाने पर रोक लगाने के लिये एल्कोमीटर से भी नियमित वाहन चालकों की  चैंकिंग करना सुनिश्चित करें  ।  उन्होनें कहा कि देखने में आ रहा है कि दुपाहिया वाहन बिना हैलंमेंट पहने ...
चित्र
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बन्द श्रद्धालुओं को 6 माह तक मुखवा में होंगे दर्शन हजारो लोगों ने उपस्थित रहकर इस मौके का पुण्य कमाया उत्तरकाशी अन्नकूट और स्वाति नक्षत्र के  महा पर्व के मौके पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं।  इस महा पर्व पर माँ गंगा के हजारों लोग दर्शन कर पूण्य के भागी बने । विश्व  प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज ठीक शुभ मुहूर्त अन्नकूटऔर स्वाति नक्षत्र के पर्व पर 11:40  पर दिन में श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माह के लिए  बन्द बंद कर दिए गए है । माँ गंगा की उत्सव डोली आर्मी बिहार रेजीमेंट  के नोमी विहार बैंड और हजारों श्रद्धालुओं के साथ माँ गंगा की डोली रवाना हुई । वहीं गंगोत्री धाम से 11:50 पर  मां गंगा की उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं के साथ अपने शीतकालीन प्रवास  मुखबा (मुखीमठ) के लिए  प्रस्थान हो गई हैं ।
चित्र
आयुर्वेदिक अस्पताल सौरा में धनबन्त्री दिवस मनाया क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभास्कर जोशी ने माल्यापर्ण कर धनबन्त्री को किया याद उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी के सौरा गांव में धनबन्त्री दिवस पर नव निर्वाचित क्षेप सदस्य प्रभाकर जोशी ने धनबन्त्री दिवस पर सौरा गांव के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल  में धनबन्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आयुर्वेद में किये गए कार्यों को याद किया। प्रभाकर जोशी ने लोगो को एक बार फिर से आयुर्वेद दवाओं का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की अपील की उन्होंने कहा कि हमारा भारत वर्ष ऋषि और मुनियों का देश है और हमारे ऋषि मुनियों ने वेदों और पुराणों की रचना कर उनमे आयुर्वेद के सभी रहस्यो का वर्णन किया है। ऋषि मुनियों ने जो सोध कर जड़ी बूटियों को दवा के रूप में विकसित किया है वो हमारे घर गांव में सुलभता से प्राप्त होती है और इन जड़ी बूटियों से बनी दवाओं के मानव शरीर में कोई दुष्परिणाम भी नही है इसलिए इनके सेवन करने से मनुष्य को कभी कोई हानि नही हो सकती है । इस मौके पर उनके साथ कोंग्रेस पार्टी के बूथ अध्यक्ष पवन रतूड़ी के अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल के सभी स्टाफ और सैकड़ो की संख्य...
चित्र
एडीएम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर किया मर्डर मामले को शांत मृतक के परिजनों ने शब को दाह संस्कार के लिया कब्जे में उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सुबह से ही लोगो ने चिन्यालीसौड़ में हुए मर्डर मामले मे मृतक के शब को लेकर हंगामा किया एडीएम उत्तरकाशी ने लोगो को काफी समझाया किन्तु मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने तथा क्षेत्रीय पटवारी पर कार्यवाही करने को लेकर अड़े रहे। एडीएम ने सीएमएस से तत्काल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी, रिपोर्ट सार्वजनिक और क्षेत्रीय पटवारी पर कार्यवाही के आस्वाशन के पश्चात मृतक के परिजनों ने शब को दाह संस्कार के लिए कब्जे में लिया  आपको बता दे चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मे पंचायत चुनाव परिणाम के बाद हुए एक मर्डर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गयी  । और अस्पलाल परिसर में एडीएम उत्तरकाशी का घेराव कर बगेर कार्यवाही के ग्रामीणों ने डेड बॉडी उठाने से इंकार कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने और क्षेत्रीय पटवारी ...