संदेश

प्रखंड भटवाड़ी के दर्जनों गांव आधी रात से अंधेरे में,आपदा प्रवंधन की कलई खोलकर रख दी बिधुत विभाग ने,जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाया विभाग ने ,आवश्यक सेवाओं में आता है विभाग

चित्र
उत्तरकाशी   जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर को देखते हुए शुक्रबार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए सभी बिभाग आवश्यक सेवाएं चाकचौबंद रखे ताकि जिले में लोगो को कोई परेशानी न हो। शायद बिधुत विभाग पर उनके आदेशो का कोई असर होता नही दिखा प्रखंड भटवाड़ी के दर्जनों गांव रात से ही अंधेरे में है आधी रात से बिजली गुल है कल रात को निचले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई जिस कारण ठंड और भी बढ़ गयी है बिजली न होने के कारण लोगो को खासी परेशानी हो रही है किन्तु आम लोगो की परेशानियों से बिधुत बिभाग को क्या वास्ता उसने तो अनियमित कटौती करनी है और यदि कोई बिजली न होने का कारण पूछे तो बिभाग की हाजिर जवाबी कह देंगे बड़ा फॉल्ट है फिलहाल बिजली विभाग की मनमानी के कारण प्रखंड भटवाड़ी के लोग त्रस्त है 

थत्यूड़ में चार दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन,प्रशिक्षण में अध्यापको ने अनुपयोगी चीजो से बने सजावटी समान बनाने और क्राप्ट कला के गुर सीखे

चित्र
टिहरी टिहरी जिले के जौनपुर विकासखण्ड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़  में ‌निष्ठा प्रशिक्षण के द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे यहां पर बिभिन्न विद्यालयों से आये 158 अध्यापको ने प्रतिभाग कर  कागज और अनुपयोगी चीजो को उपयोग में लाकर उनसे बने हुए सजावटी सामान बनाने के गुर सीखे।  प्रशिक्षण का‌ शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी यशवीर रावत व नोडल अधिकारी  प्रधानाचार्य बालिका इंटर कालेज थत्यूड़ ने किया अध्यापिका रितिका  ने भी कागज वेस्ट मेटिरियल के बहुत प्रकार के सजावटी सामान और क्राफ्ट के माध्यम से वहां पर उपस्थित लोगों को बनाना सिखाया। मंत्री मदन मोहन सेमवाल द्वार गणित कैसे पढ़ाया जाता है और कैसे रुचि बनाया जाय इस बारे में बताया गया।जिसे सभी ने सरहाया व प्रेणादायक बताया।हकिंम चंद द्वारा कला शिक्षा के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान मनवीर सिंह नेगी दिनेश चन्द्र कुमाई जयचंद पवांर मोहन उनियाल सुनील डंगवाल सुरेन्द्र नेगी जेपी सेमल्टी विकास अंकित रितिक आदि लोग प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने वीसी के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों को अपने अपने जनपदों में आम जनमानस को शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
पौड़ी गढ़वाल गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने बृहस्पतिवार को अपने कैम्प कार्यालय पौड़ी से गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से शीत लहर से निजात दिलाए जाने के संधर्ब में मंडलीय समीक्षा के दौरान समस्त जिलाधिकारियों को शीतलहर से आम जनमानस के बचाव हेतु जगह-जगह अलाव जलाने, जरूरतमंदों को रजाई, कम्बल आदि सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्रों मेें हिमपात से अवरूद्ध होने वाले संवेदनशील मार्गों में आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिस पर जिलाधिकारी टिहरी वी. षणमुगम ने बताया कि जनपद के संवदेनशील स्थानों में पर्याप्त मात्रा में 11 जेसीबी सहित आपरेटर, मजदूर आदि की तैनाती के साथ आपदा प्रबंधन को सक्रिय करते हुए महिला एवं युवक मंगल दलों को भी सक्रिय प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में 15-15 हजार की धनराशि शीतलहर के बचाव हेतु जारी किया गया है। जबकि नगर, बाजार के अलावा न्याय पंचातय स्तर पर भी अलाव जलाये जा रहे हैं। कहा कि जनपद में तीन रैनब...

ऊँची हिमालय चोटियों ने ओढ़ ली बर्फ की चादर,निचले इलाको में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले के ऊचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारीहो रही है और नीचले इलाको में शीलहर का प्रकोप जारी है लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं बुदबार को साम से ही मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले के ऊचाई वाले एरिया गंगा घाटी के गंगोत्री,मुखवा,धराली,सुक्की टॉप,दयारा बुग्याल,कुस कल्याल,खेड़ाताल आदि जगहों में आज सुबह से ही बर्फबारी जारी है वही यमुना घाटी के मोरी ,नैटवाण, सांखरी,ओसला गंगाड,यमनौत्री, खरसाली आदि जगहों में भी बर्फबारी हो रही है जहां ऊचाई वाले क्षेत्र ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है वही गंगा घाटी और यमुना घाटी के निचले इलाकों गंगनानी,भटवाड़ी, मनेरी,उत्तरकाशी, बड़कोट,पुरोला आदि जगहों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है एतिहात के तौर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा आशीष चौहान ने सभी शिक्षण संस्थानों को एक दिन के लिए बान्द करवा दिया है और आपदा प्रवंधन की टीम को एलर्ट रहने का आदेश दिया है। फिलहाल निचले इलाकों में रिमझिम रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है लोग ठंड से बचने के लिए अलाऊ आदि का सहारा ले रहे हैं।

विधिक शिबिर में जनजातीय लोगो के हितों एवंम अधिकारों की दी जानकारी

चित्र
उत्तरकाशी  जिला विधिक़ सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जेष्ठवाड़ी में बहु- उद्धेशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में सचिव दुर्गा शर्मा ने जनजातीय लोगों के हितों एवम अधिकारों के संबंध में बताया साथ ही नशा मुक्त देव भूमि अभियान के अंतर्गत नशे के दुसप्रभावो के संबंध में जागरूक किया। उक्त विधिक शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाए  जिनमें समाज कल्याण 26 आवेदन पत्र वितरित किये स्वास्थ्य विभाग 23 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण  कृषि विभाग द्वारा 09 कृषको को दवाई व कृषि औजार वितरण  किया ,पशुपालन विभाग ने13 पशुपालकों को दवाई वितरित की ,05 शिकायती  प्रार्थना पत्रो को संबंधित विभागों को जल्द निपटारा करने हेतु निर्देशित किया गया है शिबिर में  कमल सिंह पवार पुलिस उपाधिक्षक,समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा,विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष, पीएलवी सुनील, सुरेंद्र के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे

आईटीबीपी ने जीआईसी भटवाड़ी के मेधावी छात्र छात्राओं को बांटी साइकिले और विद्यालय को भेंट की अन्य खेल सामग्री

चित्र
उत्तरकाशी अंडर सिविल एक्शन प्रोग्रामम 2020 के तहत 12वी बाहिनी आईटीबीपी के द्वारा शहीद बिपिन शाह राजकीय इण्टर कालेज भटवाड़ी में मेधावी छात्र छत्राओं को साइकिल बित्तरीत की गयी और विद्यालय उपयोग के लिए खेल सामग्री भेंट की। बुदबार को 12वी बाहिनी आईटीबीपी के दुतीय कमान अधिकारी डब्लू एनोवी सिंह के विद्यालय पहुचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया विधालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर आये अतिथि का स्वागत किया कमान अधिकारी ने विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 12वी कक्षाओं में सबसे उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर साइकिल भेट की और बिभिन्न खेल सामग्री किर्केट के बेट,बॉल बैटमिंटन,बॉलीबॉल आदि समान विद्यालय को भेंट किया। दुतीय कमान अधिकारी ने सभी उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं बधाई दी और अन्य छात्रों को इनसे नसियत लेने की सलाह दी। कहा कि आईटीबीपी के द्वारा अलग अलग स्कूलों में हर वर्ष बच्चो के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम किया जाता है और विधालय की यदि कोई अन्य ज्वलन्त समस्या हो तो विद्यालय आईटीबीपी को प्रस्ताव दे सकता है कार्यक्रम के मौके पर उनके साथ सहा...

स्वछ भारत मिशन के अंतर्गत इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली जनजागरूकता रैली।।  खुल्ले में सौच न करने की की अपील।                              

चित्र
 पुरोला:: : राजकीय इंटर कॉलेज के एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं ने स्वछ भारत मिशन के तहत बुधबार को नगर क्षेत्र में  जागरूकता रैली निकाल कर नुक्जड नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया।  एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता संदेश लिखे बैनर एवम तख्तियां ले कर दुकाना रोड,मोरी रोड होते हुए मुख्य बाजार में स्वछ भारत,सुंदर भारत,खुल्ले में कभी शौच न जाओ बीमारियों को दूर भगाओ,बेटी को तुम विहाओ वंहा सौचालय भी हो जंहा आदि नारों को लगाते हुए लोगों को संदेश दिया।वंही मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों से अपने घर आंगन को स्वछ साफ रखने, तथा खुल्ले में शौच न करने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी विक्रम सिंह रावत तथा शिक्षक यशपाल कंडियाल सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।