संदेश

पुरोला के अंकित बिजल्वाण बने भारतीय तट रक्षक दल में डिप्टी कमाण्डेन्ट।,क्षेत्र में खुशी की लहर।    title>

पुरोला पूरोला प्रखंड के पोरा गांव निवासी अंकित बिजल्वाण  की गत 30 दिसिम्बर को भारतीय तट रक्षक दल में डिप्टी कमाण्डेन्ट पद पर पदोन्नति से क्षेत्र में खुशी की लहर है।  अंकित बिजल्वाण पोरा निवासी रोशन लाल बिजल्वाण के सुपुत्र हैं जिनका चयन भारतीय तटरक्षक में दिसंबर 2013 मे सहायक कमाण्डेन्ट  के तौर पर हुवा  शुरुआती ट्रेनिंग भारतीय नौसेना एकेडमी एझिमला केरल से पुरी करने के बाद उन्होंने अपनी समुद्री परीक्षण के लिए विभिन्न स्थानो जैसे कोची, बिसाखापट्टनम, चेन्नई, अंडमान निकोबार,दुबई, ओमान आदि कई स्थानों मे कार्य किया। वंही बिगत दो साल तक पश्चिम बंगाल में भारत से सटी बांग्लादेशी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा की,अंकित ने कई बार सर्च एवं रेस्क्यू  मिशन में भाग लिया और देश सेवा में अग्रणी रहे, 30 दिसम्बर 2019 को अंकित बिजलवान की पदोन्नति डिप्टी कमाण्डेन्ट के तौर पर हुई और वर्तमान में भारतीय नौसेना में  नेविगेशन एंड डायरेक्शन में विशेषज्ञता कोर्स कर रहे हैं। पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,पूर्व विधायक मालचंद,राजेश जुवांठा,गोविंद पंवार,प्रमुख रीता पंवार ने अंकित के पि...

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है ,

चित्र
टिहरी  प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है.ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वही मौसम विभाग भी  तीन चार दिन और मौसम ख़राब रहने की चेतावनी दे रहा है. वर्तमान समय मे ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फवारी जारी है आगमी दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है.ऊचाई वाले इलाकों मसुरी. चकराता. धनौल्टी.कदूखाल. नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं.मौसम विभाग ने आज देहरादून में बारिश के साथ ओले व मसुरी चकराता में भारी बर्फबारी का अलर्ट किया है.इस बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी तेज़ हो सकता है. इसी को लेकर सरकार को अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 3.6 न ई टिहरी में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री और 1.0 तक रहेगा छह से नौ जनवरी तक प्रदेश के मैदानी इलाकों  में बारिश ओलावृष्टि और उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.वही इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । स...

कंसेण गांव के लोगो ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को सौंपा मांगों का पुलिंदा,गांव आने पर किया भब्य स्वागत

चित्र
उत्तरकाशी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत का कंसेण गांव में भब्य स्वागत हुआ गांव के लोग ने डोल दमाऊं लेकर मुख्य द्वार पर पहुंचे और माल्यार्पण कर सम्मान के साथ उन्हें गांव के मुख्य चौक पर लाए जहा पर महिला मंगलदल कंसेण की महिलाओं ने उनके सम्मान में रंगारग प्रस्तुतियां दी और पुष्पगुच्छ दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान साधना राज व सदस्य क्षेत्र पंचायत कु0 काजल ने उनको कंसेण की समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा और ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने गांव वालों को भरोषा दिलाया कि उनके द्वारा मांग पत्र में दी गयी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता जगमोहन रावत,गिरीश रमोला के अलावा कई क्षेत्र पंचायत सदजय,ग्राम प्रधान  मौजूद रहे।

टिहरी : सड़क पर पाले‌ से फिसली कार .खाड़ी गजा मार्ग पर हुआ हादसा

चित्र
टिहरी इन दिनों सड़क पर पाला पड़ने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. ताज़ा मामला चम्बा के पास खाड़ी गजा मार्ग पर गैड़ के पास का है. जहां सड़क पर पाला पड़ने के कारण कार फिसल गयी और दुर्घटना ग्रस्त हो गई हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे तीनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल व्यक्तियो को इलाज सुमन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण सड़क पर पाला बताया जा रहा है. हादसे के दौरान कार में कमान सिंह नेगी पुत्र चतुर सिंह (56 वर्ष) ‌पूरण सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र (55 वर्ष) खेमलाल भट्ट पुत्र भोला दत्त उम्र (47 वर्ष) सवार थे तीनों ही ग्राम गैडी़ टिहरी के रहने वाले हैं. इन दिनों सड़क पर पाला पड़ने के कारण आऐ दिन हादसे हो रहे हैं. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है पाले के कारण वाहनों के सड़क पर फिसलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

उत्तरकाशी जनपद के खिलाड़ी राज्य स्तरीय महा कुम्भ में दिखा रहे है दमखम

उत्तरकाशी    उत्तरकाशी जनपद के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन जारी है। शनिवार को आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के चक्का फेंक प्रतियोगिता के अण्डर 17 के बालक वर्ग डुण्डा विकास खण्ड के अनुज तथा बालिका वर्ग के भाला फेंक प्रतियोगिता में नौगांव विकास खण्ड की जागृति ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि अण्डर 12 आयु वर्ग के बालकों की लम्बीकूद प्रतियोगिता में विक्रम सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 17 आयु वर्ग के बालकों की भाला फेंक प्रतियोगिता महेश नेगी ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अण्डर 14 आयु वर्ग की बालकों की 200 मीटर दौड़ में शिवम राणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 12,14 एवं अण्डर 17 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों द्वारा अभि तक 03 स्वर्ण, 05 रजत, 03 कानस्य पदक  सहित कुल 11 पदक राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते हैं।    

चार पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक दबोचा, सेंट्रो कार में लाई जा रही थी शराब।

पुरोला     शनिवार देर सायं को पुरोला पुलिस ने नियमित चैकिंग दौरान एक सेंट्रो कार की तलाशी मे ं चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।          पुरोला पुलिस ने शनिवार देर सांय को नियमित चैंकिग के दौरान पुरोला-गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर नागराजा मन्दिर के पास से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग जनपद चमोली 50 वर्ष को वाहन नं0 UK 07 9A-8273(सेंट्रोकार) से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(12 बोतल 48 अद्धे सोलमेट विस्की प्रिमियम 48 पव्वे 8 PM रेडिको)के साथ गिरफ्तार किया गया।       आरोपित के खिलाफ चौकी पुरोला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।              गिरफ़्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल सत्यपाल, सुनील जयाडा- , सुरेश  आदि शामिल थे।

मोरी बडासू पट्टी में बरफवारी से उखडी कई गांव व तोकों में विधुत लाईन तीन सप्ताह से बडासू की तालुका, ढाटमीर आदि तोकों म़े विधुत आपूर्ति बंद। 2017-18 में पीर पंजाल कंपनी ने बिछाई थी विधुत लाईन।,उस दौरान ग्रामीणों ने की थी घटिया निमार्ण व मानकों की धज्जियां उड़ाए जाने की शिकायत।

चित्र
पुरोला :- विकास खंड के बडासू पट्टी में 2 वर्ष पूर्व बिछाई गई विधुत लाईन पहली बरफवारी भी नहीं झेल पाई,बरसात व बरफवारी से क्षेत्र के कई तोकों व गांव में विजली के खंबे उखड गये, तथा तीन सप्ताह से कई गांव-तोकों की विधुत आपूर्ति ठप्प है।        तीन वर्ष पूर्व केंद्र सरकार की महत्वकांशी विधुत योजना के दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुती करण के तहत 2016-17-18 में मोरी सुदूरवर्ती बडासू पट्टी में निमार्ण संस्था पीर पंजाल ने तालुका से आगे क्षेत्र के ढाटमीर,मरोडी,तुमडिया,छारामंडी, पंवाणी को विधुती करण को गांव-गांव में बिजली लाईन बिछाई, बीते वर्ष अप्रैल में चारों गांव में विधुत आपूर्ति भी शुरू हो गई।          किंतु मानकों की अनदेखी कर बिजली के खंबो को गाडनें,लाईन बिछानें की घटिया गुणवता के चलते क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई पहली ही बरसात-बरफवारी में दर्जनों बिजली के खंबें धराशायी हो गए, दो सप्ताह से क्षेत्र में विधुत आपूर्ति भी ठप्प है।            क्षेत्र के कांग्रेस व्लाक अध्यक्ष राजपाल रावत, सुरेश लाल, पूर्व प्रधान ठाकुर सिंह...