पुरोला के अंकित बिजल्वाण बने भारतीय तट रक्षक दल में डिप्टी कमाण्डेन्ट।,क्षेत्र में खुशी की लहर। title>
पुरोला पूरोला प्रखंड के पोरा गांव निवासी अंकित बिजल्वाण की गत 30 दिसिम्बर को भारतीय तट रक्षक दल में डिप्टी कमाण्डेन्ट पद पर पदोन्नति से क्षेत्र में खुशी की लहर है। अंकित बिजल्वाण पोरा निवासी रोशन लाल बिजल्वाण के सुपुत्र हैं जिनका चयन भारतीय तटरक्षक में दिसंबर 2013 मे सहायक कमाण्डेन्ट के तौर पर हुवा शुरुआती ट्रेनिंग भारतीय नौसेना एकेडमी एझिमला केरल से पुरी करने के बाद उन्होंने अपनी समुद्री परीक्षण के लिए विभिन्न स्थानो जैसे कोची, बिसाखापट्टनम, चेन्नई, अंडमान निकोबार,दुबई, ओमान आदि कई स्थानों मे कार्य किया। वंही बिगत दो साल तक पश्चिम बंगाल में भारत से सटी बांग्लादेशी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा की,अंकित ने कई बार सर्च एवं रेस्क्यू मिशन में भाग लिया और देश सेवा में अग्रणी रहे, 30 दिसम्बर 2019 को अंकित बिजलवान की पदोन्नति डिप्टी कमाण्डेन्ट के तौर पर हुई और वर्तमान में भारतीय नौसेना में नेविगेशन एंड डायरेक्शन में विशेषज्ञता कोर्स कर रहे हैं। पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,पूर्व विधायक मालचंद,राजेश जुवांठा,गोविंद पंवार,प्रमुख रीता पंवार ने अंकित के पि...