संदेश

सतपुली में स्थानीय महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
पौड़ी मत्स्य विभाग के तत्वाधान में सतपुली के मत्स्य प्रक्षेत्र में एग्लिंग हट्स/कैम्प तथा होम स्टे की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सात दिवसीय (31 जनवरी 2020 से 6 फरवरी 2020) प्रशिक्षण में अधिक से अधिक महिला समूहों से प्रतिभाग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्देश्य कम्यूनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है। कहा कि जिस प्रकार से खिर्सू में बने होम स्टे बासा से क्षेत्रीय ग्रामीणों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो रहा है। उसी तर्ज पर सतपुली में भी लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से सतपुली में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने इस प्रोजेक्ट के तहत 13-डेस्टिनेशन में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में खैरासैंण से लेकर सतपुली क्षेत्र को पर्यटन की गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। करीब दो करोड बीस लाख की धनराशि से इस योजना को अप्रैल माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। जिससे लैंसडो...

जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों ने थानाध्यक्ष से मुलाकात कर शांतिपूर्ण माहौल की अपील,थानाध्यक्ष ने उपद्रवियों चेताया,किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा

चित्र
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत एक फरवरी को लगने वाले बसंत मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को बुधवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने पर माहौल शांत हुआ है,लोगों ने थानाध्यक्ष ऋतुराज रावत से भी मुलाकात कर क्षेत्र में उपद्रवियों पर कार्यवाही करनें व शांतिपूर्ण व्यवस्था की मांग की।        उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल के कुछ लोगों ने मेले के आयोजन को लेकर विरोध किया था जिस पर मेले के आयोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था,दो धड़ो का आपसी द्वंद इतना बढ़ गया था कि आपस में मारपीट एवम गाली-गलौच कर मुकदमें दर्ज करवाये गए जिसको देखते हुए स्थानीय महिलाओं,सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मेले के आयोजन शांति पूर्ण करवाने व मेले को भव्यरूप देने की अपील की।  किंतु उपजिलाधिकारी सोहन सिंह की पहले मेले की अनुमति, बाद में निरस्त करने पर लोगों आंदोलन पर उतारू हो गये व दै दिन तक जुलूस,ढोल बाजों सहित तहसील का घेराव कर मेले आयोजन की अनुमति देने की मांग की। जिस पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने शांतिभंग की आशंका से कुछ लोगों पर राजस्व पुलिस ने भी चालान कि...

जिपं अध्यक्ष ने किया अल्ट्रासाउंड मशीन व स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ,पांच साल से जनता को था,अल्ट्रासाउंड मशीन का इंतजार। ,जिपअ विजलवाण समेत तीन दर्जन से अधिक लोगो  ने किया रक्तदान ,आईसीयू सेंटर खोलने को प्रयास करनें का जिपअ ने दिया भरोसा। ,पुरोला सब डिस्ट्रिक्ट चिकित्सालय उच्चकृत करनें को जनता ने की मांग। ,पुरोला सीएचसी मैं बनेगा आईसीयू : बिजल्वाण, नाराजगी : प्रमुख रीता पंवार को नही बुलाया कार्यक्रम में

चित्र
पुरोलाः--     जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विज्लवाण ने शुक्रवार को बीएल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहु प्रतीक्षित अल्ट्रा साउंड मशीन व  एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया साथ ही दर्जनों युवाओं के साथ रक्तदान किया।        शिविर में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के  बालरोग,स्त्री रोग,हडी,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञों ने मोरी--पुरोला व नौगांव दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये सात सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।     शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष दिपक विज्लवाण समेत तीन दर्जन से अधिक यंगिस्तान ग्रूप के युवाओं ने रक्तदान किया।          .बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने संबोधन में रवांई के तमाम स्वास्थ्य केंद्रो पर स्वास्थ्य उपकरणों,छोटी-छोटी जांच व बीमारियों के उपचार की सुविधाओं को सरकार से प्रयास करनें की बात कही साथ ही सीएचसी पुरोला में जल्द ही आईसीयू सैंटर स्थापित करनें का भरोसा दिया ताकि पुरोला-मोरी--सरबडियार दूरदराज क्षेत्र दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब ब...

संगम चट्टी से नौगांव जाने वाला मोटर मार्ग खस्ताहाल,नही है कोई सुध लेने वाला जिला मुख्यालय के नजदीक है ये हाल दूर दराज के क्या हाल होंगे?

चित्र
उत्तरकाशी   जिला मुख्यालय के सबसे करीब केलसु पट्टी के लोग आज भी विकास को तरस रहे हैं संगम चट्टी से गजोली और नौगांव जाने वाले मोटर मार्ग  खस्ताहाल स्थिति में है किंतु इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। आपको बता दे इस मोटर मार्ग का  2013 में  निर्माण हुआ था तब से लेकर आजतक न तो इसमें डामरीकरण हुआ और न इसको सही ढंग से बनाया गया इस मोरर मार्ग में यहां के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है नौगांव केलसु पट्टी के उत्तम रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग में बरसात के कारण कीचड़ हो रखा है इसमें चलने वाले चालक जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ले जा रहे हैंउन्होंने बताया कि की इस मोटर मार्ग में गर्वबती महिलाओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किंतु इस और किसी का ध्यान नही नही है जबकि हम लोग जिला मुख्यालय से मात्र 21 किमी दूरी पर है बावजूद इसके आज के दौर में भी हम लोग विकास से कोसो दूर है    

सीओ उत्तरकाशी ने किया थाना मनेरी का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उत्तरकाशी   सीओ उत्तरकाशी कमल सिंह पंवार, ने थाना मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण में  सीओ उत्तरकाशी ने कोतवाली परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया इसके पश्चात  थाने में रखे सभी अभिलेखों का गहनता से अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने शस्त्रागार,हवालात,मालखाना व थाना मैस  का भी निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान सीओ उत्तरकाशी के द्वारा थाने में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से शस्त्र व आपदा उपकरणों के संचालन को भी देखा गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी को निर्देश दिए कि आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी की हालत में रखे। ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके  साथ ही अभिलेखों के रख - रखाव को विशेष ध्यान देने को कहा ।          

डुंडा प्रधान संगठन चुनाव : सुनीता नेगी अध्यक्ष और बबिता जोशी बनी सचिव

चित्र
उत्तरकाशी बुदबार को विकासखण्ड डुंडा के ग्राम प्रधान संग़ठन का चुनाव हुआ जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया   प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद  पर सुनीता नेगी (वीरपुर) को सर्व सम्मति से चुना गया तथा सचिव पद पर बबिता जोशी(मातली),उपाध्यक्ष के लिए राम मोहन उनियाल,माता प्रसाद,सीमा गोड बृज पाल, सह सचिव पद के लिए सरिता राणा कोषाध्यक्ष पद के लिए केशव अवस्ती मीडिया प्रभारी तनुजा चौहान को सर्व सम्मति से चुना गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता नेगी ने बताया कि वे डुंडा विकासखण्ड में प्रधान संगठन को मजबूती प्रदान करेगी और विकासखण्ड के सभी ग्राम प्रधानों के हको की लड़ाई को लड़ती रहेंगी।

कोरोना वाइरस से चीन में हाहाकार,भारत मे भी अलर्ट जारी इस वाइरस की चपेट में कई देश-- title>

चित्र
देहरादून कोरोना वाइरस प्राण घातक संक्रामक हैं संक्रमित व्यक्ति को मात्र छूने से या छींक, खांसी के प्रभाव मे आने से यह वाइरस बडी़ तीव्र गति से अन्य व्यक्तियो  तक फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग ने इस विमारी की गम्भीरता को देखते हुए निर्देश जारी किया है चीन की सीमा से लगे हुए देशों से आने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करवाया जायेगा साथ ही फ्रिज युक्त वस्तुओं का सेवन करने से ऐहतियात बरतने को कहा है कोरोना वाइरस के लक्षण वूखार ,खांसी, सांस मे तकलीफ,डायरिया पाचनतंत्र प्रभावित होना और साथ ही ज्यादा असर होने पर किडनीयों का न काम करना,निमोनिया जैसे विकार शरीर मे उत्पन्न कर रहा हैं। चीन के वुहान शहर मे फैली इस विमारी को सांप से या चमगादड़ से जोडकर देखा जा रहा है कोरोना वाइरस की चपेट में आने से यहां पर मरने वालों की संख्या100का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और हाजारों व्यक्तियो को संक्रमित कर्ज़ चुकी हैं चीन के साथ साथ आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, अमेरिका, व्रिटेन,नेपाल वियतनाम आदि देशों मे भी इस वाइरस ने पैर फैला दिये हैं जो कि चिंता का विषय है इस जानलेवा वाइरस की गम्भीरता को देखते हुये केंद्रीय स्वास्थ...