संदेश

2 मार्च को डीएम उत्तरकाशी के द्वारा शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा

उत्तरकाशी   जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में  सोमवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक जिला सभागार में शिकायत निवारण शिविर आयोजित होगा।  जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला सभागार में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये  है। संवेदनशील एंव जवाब देह प्रशासन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है इस हेतु जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण तहसील एंव जनपद स्तर पर प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समापन की अवधि तक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा ।     

सरस मेले के पांचवे दिन कल्पना चौहान के गीतों पर थिरके दर्शक,मंत्री हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया सुभारम्भ

चित्र
श्रीनगर   प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित दस दिवसीय सरस मेले 2020 के पंचम दिवस की सांस्कृतिक संध्या  में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की तथा  मंत्री डा0 रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गणमान्य लोगों के साथ विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालक की अनुरोध एवं पप्पू कार्की की  फ्वां बागा रे..... गीत में कल्पना चौहान के गायन पर यहां मौजूद सभी लोग थिरकने को मजबूर हुए। वन मंत्री डा0 हरक सिह रावत ने मेला प्रेमियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ईश्वर एवं भगवान बद्री, केदार की असीम कृपा से इतनी बड़ा हादसा होने के बाद लोक गायिका कल्पना चौहान हमारे बीच उपस्थित है। कार्यक्रम को लेकर उन्होने सभी कलाकारों को बधाई दी। आयोजित सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के कलाकारों द्वारा घूमर और चिरमी लोक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को अपनी देश की विविध संस्कृति से रूबरू करवाया। जबकि चमोली जनपद के भोटिया कलाकार प्रेम हिन...

यमुनौत्री धाम के विकास के लिए 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

चित्र
उत्तरकाशी शनिवार को जानकीचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं   जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।जानकीचट्टी में गेल-यमुना पार्क(स्मृति वन)लागत 35 लाख, स्वागत द्वार 35 लाख तथा यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण 1 करोड़, यमुनोत्री धाम में लोक सूचना तंत्र एवं एलईडी डिस्प्ले लागत 20 लाख,यमुनोत्री में कचरा प्रबंधन हेतु 25 लाख 96 हजार,यमुनोत्री में स्नान घाटों का पुनर्निर्माण 82 लाख 50 हजार,यमुनोत्री में तप्त कुंड का पुनर्निर्माण लागत 50 लाख का शिलान्यास किया गया। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व यमुनोत्री धाम के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम,सुरक्षित व सुव्यवस्थित यात्रा कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताकि यमुनोत्री धाम आने वाले देशी-विदेशी यात्री  सुगमता के साथ मां यमुना के दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमुनोत्री धाम परिसर,पैदल रुट व जानकीचट्टी में विशेष स्वच्छता...

सवाल : सुलभ शौचालय में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग,शौचालय के नीचे से हो रहा है भू धसाव किन्तु काम हो रहा है मकान पर

चित्र
उत्तरकाशी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में इंटरनॅशनल सुलभ शौचालय के द्वारा तहसील कार्यालय के ठीक सामने सार्वजनिक शौचालय बनाया है। सुलभ शौचालय की स्थिति सही होने के बावजूद भी विभाग के द्वारा मकान पर लगी टायल को उखाड़कर दुबारा नई टायल लगवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यह आरोप लगाया है ग्राम प्रधान भटवाड़ी रीता रतूड़ी ने उन्होंने बताया कि इस सुलभ शौचालय के नीचे से जमीन में भू धसाव हो रहा है इस पर दीवार लगाने के बजाय मकान पर लगी टायल को उखाड़कर इसकी मरममत की जा रही है। आनेवाले 1 माह के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने वाले है इस कारण  क्षेत्र में लोगो की आवाजाही बढ़ जाएगी जिनकी सुविधाओं को देखकर ग्राम सभा ने यह जमीन सुलभ शौचालय बनवाने के लिए उचित समझकर चयनित की थी किन्तु विभाग के द्वारा इसमे जो जरूरी काम, शौचालय के नीचे दीवार न बनाने के बजाय इस पर लगी टाइलों को उखाड़कर नया दिखाने की कोशिश की जा रही है जो कि सरकारी धन का खुलेआम दुरपयोग है और यह सब प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है तहसील कार्यालय से यह सुलभ शौचालय  महज 300 मीटर की दूरी पर है फिर भी प्रशासन के आलाधिकारी मौन ...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लगाया जागरूकता शिविर

चित्र
टिहरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में पुलिस, महिला हेल्पलाइन महिला सशक्तिकरण और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अन्तर्गग जागरूकता शिविर लगाया। पुलिस विभाग से आई सीओ जूही मनवाल ने छात्राओं को जागरूक किया कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है ऐसा कौन सा काम है जो बेटियां नहीं कर सकती सेना से लेकर फाइटर पायलट ,डॉक्टर ,इंजीनियरिंग ,वैज्ञानिक हर क्षेत्र में बेटियां आगे हैं। साइबर क्राइम के तहत लड़कियों के साथ हो रहे छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन से आये लोगो ने बताया कि 112 नंबर पर कॉल करे अगर कभी भी कोई घटना घट जाती है । थाना इंचार्ज सुंदरम शर्मा ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी दी। महिला हेल्पलाइन से उर्मिला बडोला, महिला सशक्तिकरण से रजनी लेखवार, डीसी रिंकू ओसवाल, डब्लू ई सी डी डीसी देवेंद्र, एडवोकेट ,प्रधानाचार्य अंजलि चंदोला, अंजलि चौहान प्रवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गुड्डी रावत, गीता चौहान, वीना राणा आदि मौजूद रहे।

शराब के दाम कम करने पर महिलाओं ने निकाली रैली ,जताया विरोध,उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवंध करने की मांग की

चित्र
टिहरी सरकार द्वारा शराब का मूल्य कम करने व युवाओं द्वारा शराब का अधिक सेवन करने पर सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में ग्रामीण  महिलाओं ने नई टिहरी में रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया।  महिलाओं ने शराब सस्ती होने पर नाराजगी जताई और ‌ साथ ही महिलाओं का कहना है कि इससे तो लोग शराब का अधिक से अधिक सेवन करेंगे। सरकार  को बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के अवसर जुटाता चाहिए  जिससे देश और प्रदेश की स्थिति अच्छी होगी शराब के दाम कम होने पर  बेरोजगार युवा और भी नशा करने की प्रवृति बढ़ेगी ग्रामीण महिलाओं ने डीएम ऑफिस में जाकर नशे के विरोध में जमकर नारेबाजी कर  विरोध जताया है जिलाधिकारी के माध्यम से  शराब के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मांग कि उत्तराखंड में शराब का पूर्ण प्रतिवन्धित किया जाय ताकि यह के बेरोजगार युवाओं में नशे की प्रवृत्ति न बढ़ सके।

एसडीएम ने किये 27 वाहनों के चालान,13 हजार पांच सौ वसुले,राजस्व व पुलिस ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान।

पुरोला--   वाहन दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर ओबर लाडिंग,तेज गति, बगैर कागज पत्रों व हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त चैंकिग छापेमारी अभियान चलाकर छोटे बडे 29 वाहनों का चालान कर 13 हजार पांच सौ रूपये वसुले।           एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते मोटर हादसों हो पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को स्थानीय पुलिस के साथ पुरोला- गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पर छिबाला बैंड,पुरोला-नौगांव मार्ग  पर 29 छोटे-बड़े वाहनों का चालान किया गया कई वाहन चालकों  के पास कागज पत्र न होने के तथा कई मोटर साइकिल वालों के पास हेलमेट न पहनने को लेकर चालान किए गए तथा 13 हजार 500 नगद वसूले गए।    .     चैकिंग अभियान में एसडीएम सोहन सिंह सैनी चौकी प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल,एसआई खगोती धुनियाल,सुनील जयाडा,कुंवर चौहान,भगत कलुडा व चैन सिंह रावत आदि मौजूद थे।