संदेश

पुलिस और पालिका के लोगो ने चंबा कस्वे में जरूरत मंद लोगो को बांटी रसद किट

चित्र
टिहरी थाना चम्बा पुलिस के द्वारा लॉक डाउन से काम न मिलने के कारण जिन परिवारों को अपनी आजीविका /परिवार को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उनके घर जाकर 15 दिन का रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।  जो निम्न वत है। रुकमा देवी पत्नी मेहर सिंह ग्राम-मंज्याड जिनके पति विगत 25 वर्षो से विकलांग है।कस्बा,श्रीमती रीना पत्नी राजपाल जो लोहार का कार्य करते हैं जिनके 8 सदस्यों का परिवार है।,बृजेश पुत्र मांगेराम बाल्मीकि बस्ती जिसके 04सदस्यों का परिवार है, अखिलेश पुत्र मांगेराम 05 सदस्यों का परिवार है,मनोज पुत्र राजाराम जो नेपाल निवासी है उसका परिवार भी साथ में है। ,श्रीमती सुमन कोठरी पत्नी स्व0 आशुतोष कोठारी निवासी हडम मल्ला जिनके पति की मृत्यु  हो गयी ।इनके परिवार में इनके 03 छोटे वच्चे भी है। पालिका क्षेत्र चंबा में भी पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लोगो के  सहयोग द्वारा दी गई राशन किट को पालिका के सम्मानित सदस्य शक्ति प्रसाद जोशी ने गरीब व्यक्तियों,मजदूरों को वितरण किया गया

वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने बृद्ध आश्रम जाकर लिया बृद्ध जनों का हाल

चित्र
पौड़ी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत के द्वारा आज व्यक्तिगत रूप से जहरीखाल स्थित आशियाना राधा देवी वृद्धाश्रम में जाकर वहाँ रह रहें वृद्व लोगों को राशन सामग्री, फल, सब्जियां आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी।  मंत्री श्री रावत द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया गया। वैन मंत्री ने जनपद पौडी गढवाल  के जयहरीखाल में स्वास्थ एवं आवश्यक सेवाओं से जुडी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी का जायसा लिया गया।      

प्रधानाचार्य शूरवीर सिंह नैगी हुए सेवा निवृत , लोक डाउन के चलते विद्यालय में नही हो पाया विदाई समारोह

चित्र
धनोल्टी राजकीय उच्चतर माध्यात्मिक विद्यालय साटागाड के प्रधानाचार्य शुरवीर सिहं नेगी जी ने अपनी सरकारी सेवा मे रहते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की| कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते विद्यालय मे विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया| आपको बतादे शुरवीर सिहं नेगी विकास खण्ड जौनपुर ही नही अपितु जिला टिहरी गढवाल मे उत्कृष्ट शिक्षक रहे है| 3 नवम्बर 1983 से शिक्षा विभाग मे शिक्षक के रूप मे अपनी उत्कृष्ट सेवा देंने वाले शुरबीर सिहं नेगी जी ने 31 मार्च 2020 को अपनी सरकारी सेवा कर्मनिष्ठता, सचरित्र, इमानदारी छात्र व समाज हित मे अधिवर्षता आयु पूर्ण की | दुरभाष पर हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को शुरबीर सिहं नेगी जी ने बताया की उनका जन्म 8 मई 1959 को टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के भाल गांव में पिता स्व० पृथ्वी सिहं व माता सम्पति देवी के घर पर हुआ था | शुरवीर सिहं नेगी जी ने प्रारम्भिक शिक्षा काटल से व 1977 मे हाइस्कूल की परिक्षा रा० इ० का० भवान से उत्तीर्ण की इण्टर मिडिएट चिन्याली सौड व स्नातक विज्ञान विषय से रा० महाविद्यालय उत्तरकाशी से उत्तीर्ण किया|  व 3 नवम्बर 1983 मे रा० इ० का० खैरासेण से श...

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बोले यह समय हमारे लिए कठिन परीक्षा से कम नही है, अपने धैर्य और सावधानी से ही हम सब इस वैश्विक महामारी को हरा सकते है।

चित्र
उत्तरकाशी पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने कहा कि कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है, इस मुश्किल वक्त मे हम सबको एकजुटता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तरकाशी सहित पूरे राज्य भर के हजारों लोग बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं,  जिनकी सुरक्षा और खाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से देश की उन सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि उतरकाशी के सभी लोगों के खाने-पीने, रहने एवं सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम करें। श्री सजवाण जी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन के चलते जो बाहरी राज्यों के लोग उत्तरकाशी में हैं, उनकी मदद के लिए हम सभी को प्रशासन के सहयोग से और अपनी क्षमता से हर संभव मदद करनी होगी उन्होंने जिला प्रशासन को  एक अलग से कंट्रोल रूम बनाने का सुझाव भी दिया! ताकि उस कंट्रोल रूम के माध्यम से हम सभी की पर्याप्त मदद कर सके। उन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सक्षम लोगों से अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में लोगो की मदद के लिए आगे आये!।...

बिहारी मजदूरों के लिए देव दूत सावित हुई मित्र पुलिस

चित्र
उत्तरकाशी उत्तराखंड की मित्र पुलिस बिहारी मजदूरों के लिए किसी देव दूत से कम नही सावित हुई जब कुछ बिहारी मजदूरों तक खाने के पैकेट और रहने के लिए होटल में ब्यवस्था की और अन्य आवश्यकता की चीजें मुहैया करवाई। आपको बता दे विगत दिवस को हुई भारी बारिश के चलते कुज्जन ,तिहार रॉड पर काम कर रहे बिहारी मजदूरों के बारिश के कारण टेन्ट  क्षतिग्रस्त हो गया और खाने पीने का समान बारिश में भीगने के कारण खराब हो गया था और इनके सामने रात्रि में रहने की और खाने की  समस्या खड़ी हो गयी थी तो भटवाड़ी चौकी इंचार्ज अश्वनी बलूनी के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर उन्हें पुलिस चौकी लाया और होटल में इनकी रहने और खाने की ब्यवस्था की तथा आज पुनः इनको इनके कार्य स्थल तक छोड़ने गए । बिहारी मजदूरों के लिए भटवाड़ी चौकी की पुलिस किसी देव दूत से कम नही सावित हुई चौकी इंचार्ज एसआई बलूनी का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे अन्य असहाय लोगो को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगो की पुलिस के द्वारा यथा सम्भव मदद की जाएगी।

नोगांव के काश्तकारों ने डीएम डा0 आशीष चौहान का जताया आभार,डीएम ने काश्तकारों की नगदी फसलों को मंडी तक पहुचाने की अनुमति दी

चित्र
उत्तरकाशी नौगांव क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सोवत राणा ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान  को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे प्रार्थना पत्र  पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत चोपड़ा व कसलाना के कास्तकारों के लिए चोपड़ा से विकासनगर व देहरादून मंडी तक मटर व विनस की नगदी फसलों को पहुचाने  के लिए दो गाड़ियों की अनुमति दे दी  है अब क्षेत्र में किसी भी कास्तकारों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी सभी किसानों को उनकी नगदी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा श्री राणा ने बताया कि डीएम उत्तरकाशी ने कहा कि नोगांव क्षेत्र में अन्य कोई समस्या होगी तो उसे भी दूर किया जाएगा।

कोविड कोरोना वायरस पर उत्तरकाशी की नेहा और देवेश ने कविता के माध्यम से युवाओं के लिए पेस की नजीर

  https://youtu.be/-V4RSqngCVQ कविता को सुनने के लिए लिंक यूट्यूब चैनल "गंगोत्री मेल"" पर क्लिक करे। उत्तरकाशी जहा पूरा विश्व कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगा है और वही कुछ युवा अनावश्यक सड़को पर घूम रहे हैं उनके लिए नजीर पेस की है उत्तरकाशी के इन दो भाई बहिन नेहा और देवेश नौटियाल ने इन दोनों ने कोरोना पर अपनी कविता बनाकर देश के उन युवाओं को आइना दिखाया है जो मोटर साइकिल लेकर लोक डाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे हैं ये दोनों भाई बहिन युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है। "गंगोत्री मैल" परिवार सलाम करता है इनकी देश भक्ति को।