संदेश

भटवाड़ी कस्वे के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा सम्मानित

चित्र
भटवाड़ी तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं पीएचसी भटवाड़ी , पशु चिकित्सालय भटवाड़ी व कस्वे में मेडिकल स्टोर फार्मशिष्ट,सफाई कर्मचारियों  को ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और सभी को कोरोनाकाल के  समय मे तन मन से काम करने के लिए  धन्यवाद दिया पीएचसी भटवाड़ी के प्रभारी डा0 के एस राणा ने कहा कि ज्येष्ठ प्रमुख की इस पहल से स्वास्थ्यकर्मी उत्साहित है  नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे  https://youtu.be/iZjKsT4b-Zg

ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क, सेनिटाइजर और हेंडवास

चित्र
भटवाड़ी ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने आज तहसील मुख्यालय में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क,सेनिटाइजर और हेंडवास वितरित किये उनके द्वारा पुलिस चौकी,तहसील प्रशासन,बैंक कर्मचारियों, दुकानदारों और आम राहगीरों को मास्क पहनाए गए और सभी को सेनिटाइजर व हेंडवास वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया गया। तथा कस्वे में रहने वाले सभी लोगो से सामाजिक दूरी बनाए जाने तथा बाहर निकलने पर बिना मास्क पहनकर न निकलने की अपील की। नॉट : खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/eeX2fIC_wz8

पीएचसी भटवाड़ी में कोविड-19 संक्रमण बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

चित्र
उत्तरकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में डा0 के एस राणा की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव कैसे किया जाय को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीएचसी भटवाड़ी में एनसीसी,स्काउट गाइड,एनएसएस,रेंजर्स रोवर्स के सदस्यों को पीएचसी भटवाड़ी प्रभारी के एस राणा ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को कोविड-19 क्या है और इससे कैसे बचाव किया जाय इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही उन्होंने सभी से उम्मीद की है कि सभी स्वयं सेवक यहां से प्रशिक्षण लेकर अन्य लोगो को जागरूक करे कार्यशाला में बीएचओ धनेश रमोला और बीआरसी रामप्रकाश रावत ने भी प्रतिभागियों को कोविड-19 वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी।

क्षेप अंकिता राणा ने घर घर जाकर लोगो को बांटे मास्क और साबुन , लोगो से की लोकडाउन का सही तरीके से पालन करने की अपील

चित्र
उत्तरकाशी क्षेत्र पंचायत अंकिता राणा और भाजपा नेता विपिन राणा ने अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र रैथल,बन्द्राणी और नटिन में घर घर जाकर लोगो के हाल जाने तथा मास्क और साबुन वितरित किये और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा सभी से अपने अपने घरों में रहकर के देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के आदेशों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की और कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तभी हम इस विनाशकारी महामारी को हराने में सफल होने।

सनातन दिव्य सद्भाव मंडल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार की धन राशी दी

चित्र
उत्तरकाशी सनातन दिव्य सद्भाव मंडल के सदस्य इस संकटकाल में उत्तराखंड सरकार हो हर जगह से यथा सम्भव धन राशी एकत्रित कर संस्था के सदस्यों  के द्वारा धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को कोरोना महामारी से निपटने के लिए  मुख्यमंत्री  राहत कोष के लिए इक्कीस हजार रुपये की धन राशी भेंट की उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक शांति भाई "मानस प्रेमी" ने दी।

कोरोना महामारी में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता व स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है- डा0 प्रशांत थपलियाल

चित्र
देहरादून उत्तरकाशी। कोरोना महामारी के विरुद्ध घोषित युद्ध में विजय प्राप्ति हेतु मजबूत राजनैतिक इच्छाशक्ति, व्यापक रुप से स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार, जीवन रक्षक प्रणालियों एवं दवाओं की उपलब्धता, वृहद स्वच्छता अभियान, प्रभावशाली कोरोना जांच किट की समुचित उपलब्धता, विशेषज्ञों द्वारा सुझाए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन और जनता के संवेदीकरण की आवश्यकता है. कोरोना नियंत्रण भारतीय परिप्रेक्ष्य में एक अत्यन्त चुनौती पूर्ण कार्य है क्योंकि आबादी का बड़ा हिस्सा अशिक्षित एवं निर्धन है. जिनके लिए लॉक डाउन ने भोजन एवं दैनंदिन आवश्यकताओं की आपूर्ति की समस्या उत्पन्न कर दी है और आबादी का कुछ हिस्सा विभिन्न प्रकार के पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है. सरकार एवं परोपकारी समाज के अनथक प्रयासों से यद्यपि इस दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. फिर भी चुनौतियां मुँह बायें खड़ी है. इन चुनौतियोँ से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर परोपकारीकार्यक्रमों  का आयोजन, जन मानस में भावनात्मक शक्ति का विकास और  स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. प्रकृत...

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, दोनों धामों में कपाट उद्धघाटन के केवल सीमित तीर्थ पुरोहित ही रहे साक्षी, लोकडाउन का हुआ पूर्णतया पालन

चित्र
उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गए हैं हालांकि इस वर्ष दोनों धामो में केवल तीर्थ पुरोहितों और प्रशासन के आला अधिकारी ही इस पुण्य पर्व के साक्षी रहे। आपको बतादे आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर  गंगोत्री धाम में कपाट श्रद्धालुओं के लिए 12.35 मिनट पर खोल दिये गए हैं । वंही दूसरी और  यमुनोत्री धाम के कपाट मुहूर्तानुसार 12. 41मिनट पर खोल दिये गये हैं । गंगोत्री धाम मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि कपाट खुलने पर  प्रथम पूजा देश के प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की गयी ताकि उन्हें  माँ गंगा कोरोना जैसी  महामारी से लड़ने हेतु शक्ति प्रदान करे इसके लिए माँ गंगा से प्रार्थना की । माँ गंगा की भोग मूर्ति को गर्व गृह में रखने से पहले गंगा सहस्त्रनाम का पाठ   और वैदिक मंत्रोचार के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ वेला पर माँ गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह में स्थापित कर दिया गया अगले छः माह तक  गंगोत्री धाम में ही भक्त श्रद्धालुओं को माँ गंगा के दर्शन होंगे   यमुनौत्री ध...