उत्तरकाशी उपला टकनोर आठ गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को अपने क्षेत्र की बिभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। आपको बता दे वृहस्पतिवार को उपला टकनोर क्षेत्र मुखवा,हर्षिल,बागोरी,धराली,झाला,पुराली,सुक्की,जसपुर के ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमण्डल भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत से मिले और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा थाह सीघ्र निस्तारण की मांग की उपला टकनोर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने वन विभाग के द्वारा उनके वन क्षेत्र में भेड़ बकरियों पर जरान चुगान को ले जाने पर लगाये गए अनावश्यक टेक्स से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां के वनों पर यही के ग्रामीणों का हक हकूक है जो कि हमारे पूर्वजो से लेकर चला आ रहा है वन विभाग को तत्काल इसको हटा देना चाहिए इस सम्वन्ध में ब्लॉक पमुख बिनीता रावत ने डीएफओ संदीप कुमार से उपला टकनोरर के लोगो की उक्त समस्या के सम्वन्ध में दूरभाष से बात की तो डीएफओ ने बताया कि उनको सरकार के द्वारा गाइडलाइन दी गयी है वन विभाग उस पर काम कर रहा है गांव से 6 किमी ऊँचाई पर जाने के बाद ही टेक्स लिया जाएगा। श्रीमती र...