संदेश

उत्तरकाशी में 6 नए मामले आने से कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या हुई 20

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में 6 अन्य लोगो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है आज 6 नए ताजा संक्रमित जो कि 4 निसमोर, 1 दिलशौड और 1 कुरोली मुस्टिकसौड के बताए जा रहे हैं जिनको पहले से ही आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और इनका कोरोना इलाज शुरू कर दिया है।

केवल रसूखदार ही जा सकते है उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर के अन्दर , अधिकारी लोकडाउन

चित्र
उत्तरकाशी यदि आप उत्तरकाशी कलक्ट्रेट परिसर में किसी काम के लिए जा रहे हो तो किसी बड़े नेता या कलक्ट्रेट के किसी बड़े अधिकारी की सोर्स ले जाना न भूले यदि ऐसा नही किया तो आपको कलक्ट्रेट के अन्दर घुसने नही दिया जाएगा। आपको बता दे उत्तरकाशी जिले में ताजा कोरोना संक्रमित 15 मामले एक्टिव है, और जनता तो खुलेआम काम के लिए सड़कों पर घूम रही है किन्तु यहां के नेता और जिमेदार अधिकारी लोकडाउन हो रखे हैं। आम जन मानस जाए तो जाए किसके पास आम लोगो को कलक्ट्रेट में यदि किसी से काम हो तो आम जन  किसको अपना दुखड़ा बताए कलक्ट्रेट के अधिकारियों ने कलक्ट्रेट गेट बन्द करवा रखा है बिना सोर्स के अन्दर घुस नही सकते चाहे आम आदमी हो या मीडिया कर्मी, चलिए आम आदमी से अन्दर भीड़ हो सकती है ये भी माना जा सकता है किन्तु मीडिया कर्मी किसी मुद्दे को लेकर अधिकारियों के पास जवाब मांगने जाता है तो अन्दर कैसे जाय क्यो कि उनके लिए भी कलक्ट्रेट परिसर में वर्जित है ऐसा गेट पर खड़े पुलिसकर्मी बताते है अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना को लेकर अधिकारी इतने सतर्क है या जवाब देही से बच रहे हैं इसका जवाब तो कलक्ट्रेट उत्तरकाशी के अधिक...

उपला टकनोर के ग्राम प्रधानो ने ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात की

चित्र
उत्तरकाशी उपला टकनोर आठ गांव के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत को अपने क्षेत्र की बिभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात कर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की। आपको बता दे वृहस्पतिवार को उपला टकनोर क्षेत्र मुखवा,हर्षिल,बागोरी,धराली,झाला,पुराली,सुक्की,जसपुर के ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमण्डल भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत से मिले और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा थाह सीघ्र निस्तारण की मांग की उपला टकनोर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने वन विभाग के द्वारा उनके वन क्षेत्र में भेड़ बकरियों पर जरान  चुगान को ले जाने पर लगाये गए अनावश्यक टेक्स से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां के वनों पर यही के ग्रामीणों का हक हकूक है जो कि हमारे पूर्वजो से लेकर चला आ रहा है वन विभाग को तत्काल इसको हटा देना चाहिए इस सम्वन्ध में ब्लॉक पमुख बिनीता रावत ने डीएफओ संदीप कुमार से उपला टकनोरर के लोगो की उक्त समस्या के सम्वन्ध में दूरभाष से बात की तो डीएफओ ने बताया कि उनको सरकार के द्वारा गाइडलाइन दी गयी है वन विभाग उस पर काम कर रहा है गांव से 6 किमी ऊँचाई पर जाने के बाद ही टेक्स लिया जाएगा। श्रीमती र...

मंत्री मदन कौशिक के बयान पर प्रधान संगठन थौलधार ने दिया सांकेतिक धरना

चित्र
टिहरी परधान संगठन थौलधार के अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि प्रदेश के काविना मंत्री मदन कौशिक का बयान अत्यंत खेद जनक है और इसकी थौलधार विकासखण्ड के सभी प्रधान भर्त्सना करते है मंत्री जी को अपने बयान वापस लेने चाहिए कोविड-19 के चलते पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है जिस कारण सभी उत्तराखंड के प्रवासी अपने अपने घरों,गांवों को लौट रहे हैं जिस कारण गांवों में भी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है इस संकट की घड़ी में ग्राम प्रधान गांव में तन,मन, और धन से समर्पित है सरकार के मंत्री ग्राम प्रधानो को सुविधा प्रदान करने के बजाय गलत बयानबाजी कर रहे हैं जिसका प्रधान संगठन घोर विरोध करता है और सांकेतिक धरने के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते है।  

प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार बिफल : विजयपाल सजवाण

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या पर चिंता जताते हुए सरकार और  पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदेश में प्रवासियों की आवाजाही से फैले संक्रमण पर ठोस कदम उठाने की मांग की है। श्री सजवाण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सूबे में भाजपा सरकार पर प्रवासी उत्तराखण्डियों की आवाजाही में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि सरकार ने उनके सुझाव को न मानकर बहुत बड़ी भूल की है जिसका परिणाम आज उत्तराखंड में कोरोना का बिकराल रूप देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कि उनका सुझाव था , अन्य प्रदेशों से आ रहे प्रवासियों को उत्तराखंड की सीमा पर ही संस्थागत कवारिटाइन करना चाहिए था किंतु सरकार ने ऐसा नही किया जिसका परिणाम आज अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संखया 173 और अपने जिले में 10 हो गयी है दिनों दिन बढ़ रही है जो कि चिन्ता का विषय है। और सरकार इसको रोकने के लिए कोई ठोस नीति नही बना पा रही है। उन्होंने कहा इस संकट की घड़ी में वे सरकार के साथ खड़े हैं किंतु सरकार के द्...

उत्तरकाशी : खुरकोट में क्वारन्टीन सेन्टर में क्वारन्टीन किये चार प्रवासी आपस मे भिड़े मुकदमा दर्ज

चित्र
उत्तरकाशी पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के खुरकोट में  क्वारन्टीन सेंटर में क्वारन्टीन हुए  चार ब्यक्तियो में आपस मे मारपीट हुई पुलिस ने मौके पर पहुचकर प्रधान पति से पूछताछ की तो पता चला कि मुकेश पुत्र विजय सिंह,राकेश पुत्र रतन सिंह,प्रदीप पुत्र ज्ञानचंद,धर्मेंद्र पुत्र कमल सिंह  इनमें छत्तीस गढ़ से आये प्रदीप पुत्र ज्ञानचंद के साथ उक्त तीनों लोगो ने मारपीट की जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 328/188 व 51 बी के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।    

एक साथ तीन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में , उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित लोगो की संखया हुई 8

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में दिनों दिन प्रवासियों के आने से कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है एक साथ तीन लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 8 हो गयी है प्रशासन के द्वारा अब इन लोगो के सम्पर्क में आने वालो लोगो को ट्रेस किया जा रहा है ताकि अन्य लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सके। कोरोना संक्रमित तीनो प्रवासी मुंबई से उत्तरकाशी पहुचे थे जिनका पैतृक गांव जगडग़ांव,कुथनॉर और गजोली बताया जा रहा है।